Friday 6 May 2016

जिन्दगी चुना, तम्बाकू नहीं


पटना। वृहस्पतिवार को सीएम नीतीश कुमार कंकड़बाग में स्थित जयप्रभा अस्पताल आये थे। जयप्रभा मेदांता अस्पताल का शिलान्यास हुआ। इस अवसर पर तम्बाकू के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से दशरथ प्रसाद केशरी ने आवेदन तैयार किया था। इसमें उल्लेख किये थे कि जिन्दगी चुना, तम्बाकू नहीं। नशामुक्त। सेपूर्ण पटना जिले में बढ़ती धूम्रपान एवं नशा संख्या पर रोक लगाने के लिए ग्रामीण स्तर पर साइकिल पर घूमघूम कर प्रचार-प्रसार तथा आमजन में तम्बाकू एवं शराब के गंभीर खतरे के प्रति जागरूकता फैलाना चाहते हैं। इससे ग्रामीण स्तर पर तम्बाकू एवं शराब के उपयोग में कमी आएगीं अभी इस यात्रा का व्यय मेरे द्वारा किया जा रहा है। परन्तु मेरी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है। अतः श्रीमान् से अनुरोध है कि इस प्रचार-प्रसार को और आगे बढ़ाने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने कृपा की जाये।

स्वर्गीय बालदेव प्रसाद केशरी के पुत्र हैं दशरथ प्रसाद केशरी। रेलवे स्टेशन रोड, गुलजारबाग में स्थित नीम की भट्ठी, विश्वकर्मा मंदिर के पास रहते हैं। पटना जिले में एनटीसीपी,पटना के एक स्वयंसेवक हैं। इनकी विशेष इच्छा है कि टैम्बेको कन्ट्रौल प्रोग्राम।


आलोक कुमार

मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: