9,10 और 11 बेड पर भर्ती हैं महावीर वात्सल्य अस्पताल में
पटना। एल0सी0टी0घाट में है महावीर वात्सल्य अस्पताल। इस अस्पताल के इमरजेंसी रूम में स्थित बेड नम्बर 9,10 और 11 पर क्रिकेट फीवर से प्रभावित होकर घायल मरीज के रूप में भर्ती हैं। बेड नम्बर 9 में मरीज गेंदबाजी करते समय घायल हुआ। बेड नम्बर 10 में मरीज बल्लेबाजी करते समय अंगूठा में चोट खा गया। बेड नम्बर 11 में मरीज क्षेत्ररक्षण करते समय घायल हो गया। इस मरीज को क्रिकेट गेंद अंडकोश में लग गयी। इसके कारण मरीज को ऑपरेशन करवाना पड़ा।
No comments:
Post a Comment