पटना। पटना सदर प्रखंडान्तर्गत है नकटा दियारा ग्राम पंचायत। इस बार नकटा दियारा क्षेत्र में खून खर्राबा नहीं हुआ। कुल मिलाकर यहां पर शांतिपूर्ण ढंग से त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत का चुनाव संपन्न हुआ।
घोषित चुनाव परिणाम के अनुसार नकटा दियारा पंचायत के मुखिया भागीरथ प्रसाद यादव निर्वाचित हुए। इनका कुल 2579 वोट प्राप्त हुआ। अपने प्रतिद्वदी अवधेश राय को 562 वोटो से हराया।वहीं रामधुन प्रसाद,सरपंच निर्वाचित हुए।रामाशंकर सिंह और उषा देवी, पंचायत समिति के सदस्य निर्वाचित हुए। इस पंचायत में 14 वार्ड है। वार्ड नम्बर 13 से कमलावती देवी और वार्ड नम्बर 14 से सविता देवी विजयी हुईं। दोनों बिन्द टोली,कुर्जी के रहने वाली हैं।
बहरहाल नियम 82,99 के अनुसार निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र निर्गत कर दिया गया है। राजीव रंजन निर्वाची पदाधिकारी ने सभ्यक् रूपेण निर्वाचित घोषित किया है तथा प्रमाण स्वरूप जन प्रतिनिधियों को यह निर्वाचन प्रमाण-पत्र दिया।
इसके बाद पटना सदर से विजय जुलूस निकला। अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों को हार पहनाये। रंग लगाये और खुद भी लगवाये। हजारों की संख्या में उपस्थित समर्थक फिल्मी गानों पर थिरकते रहे। बैंड बाजा और नृत्य करके पटना सदर से दीघा तक पहुंच गये। राह में मिलने वाले लोगों को जन प्रतिनिधि आशीर्वाद लेते चल रहे थे।
इस बीच भाजपा नेता संजय राय ने हर्ष व्यक्त किया है कि महागठबंधन पटना महानगर के सक्रिय कार्यकर्ता भागीरथ यादव विजयी हुए । उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी अवधेश राय को 562 वोटो से हराया। विजयी प्रत्याशी को 2579 वोट प्राप्त हुआ।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment