Thursday 11 August 2016

आखिर कौन बंद करवाएंगा?


दो हफ्ता से बहता पानी


पटना। पश्चिमी दीघा ग्राम पंचायत में है जलापूर्ति केन्द्र ।आई0 टी0 आई0 छात्रावास परिसर के में जलापूर्ति केन्द्र। पटना-दीघा-दानापुर मुख्य मार्ग पर है दवाखाना और होटल। उसी के सामने दो हफ्ता से पानी गिरकर नाला में जा रहा है। इसे रोकने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। अब यह क्षेत्र पटना नगर नूतन राजधानी अंचल में है। अगर ग्राम पंचायत में रहता तो पीएचईडी के द्वारा बन जाता । यह समझा जाता है कि दो विभागों के चक्कर में पड़ जाने के कारण बहता पानी को नहीं रोका जा रहा है। पटना नगर नूतन राजधानी अंचल का चुनाव 2017 में होगा।अभी जलापूर्ति केन्द्र बंद है। इसके कारण पानी नहीं गिर रहा है। समयानुसार चालू और बंद किया जाता है।






आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।


No comments: