Wednesday 17 August 2016

राहत कार्य जोरशोर से चलाया जा रहा है

पटना। अभी आसपास के जिले गंगा और सोन नदी से तबाह है। इन जिलों में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राहत कार्य जोरशोर से चलाया जा रहा है। पटना,भागलपुर,खगड़िया,कटिहार आदि जिले में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राहत पहुंचाया जा रहा है।

नदियों का नाम जो खतरे के निशान से उपर बह रही हैगंगा-दीघा घाट (पटना) में (डीएल 50.45, एएल 50.77),  गांधी घाट (पटना) में ( डीएल 48.60, एएल 49.48), हाथीदह (पटना) में ( डीएल 41.76, एएल 42.57), भागलपुर (भागलपुर) में ( डीएल 33.68, एएल 33.90),  कहलगांव (भागलपुर) में ( डीएल 31.09, एएल 31.71), पुनपुन श्रीपालपुर पटना में ( डीएल 50.60, एएल 51.40),घाघरागंगपुर सिसवन (सिवान) में ( डीएल 57.04, एएल 57.41), बुढ़ी गंडक (खगड़िया) में ( डीएल 36.58, एएल 37.32), कोसी बलतारा (खगड़िया) में ( डीएल 33.85, एएल 34.02), कुरसेला (कटिहार) में ( डीएल 30.00, एएल 30.61) 


अबतक सूखा राहत वितरण का विवरणः वितरित नगद अनुदान (खाद्यान्न के लिए) राषि 1283.0 लाख रू0, वितरित नगद अनुदान की राशि-1287.0 लाख रू0, -चूड़ा-10501 वीं0, गूड़-1981.00 क्वीं0, चना-1856 क्वीं0, दीया-सलाई -1040042 पैकेट, मोमवत्ती-3540 पैकेट, किरासन तेल-991921 ली0 पॉलिथिन शीट्स-68920 शीट्स एवं फूड पैकेट-425785

आलोक कुमार

मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।


No comments: