Thursday 1 September 2016

पटना-दीघा-दानापुर मुख्य मार्ग पर हादसा टला


पटना। पटना-दीघा-दानापुर मुख्य मार्ग पर है भारतीय खाद्य निगम,जिला कार्यालय खाद्य संग्रह भंडार। इसी संग्रह भंडार के सामने टेम्पों से धूआं निकलने लगा। टेम्पों से धूआं निकलते देख सवारी द्यबड़ा गये। टेम्पों चालक से कहकर टेम्पों में ब्रेक लगवाये। बीआर-0 आईपीजी/3288 के चालक ने जल्दी से टेम्पों को निहारने लगा। टेम्पों की मशीन गरम हो जाने के कारण टेम्पों चालक ने कपड़ा भिंगाकर रख दिया था। मशीन के ताप के कारण कपड़ा सूख गया और जलने लगा। अभी उक्त कपड़ा से धूआं ही निकल रहा था कि टेम्पों पर बैठने वालों को पता चल गया। इसके बाद चालक ने धूआं उंगलने वाले कपड़े को बाहर निकाल फेंका। इसके बाद टेम्पों स्टार्ट कर चलता बना। इस तरह हादसा टल गया।

आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: