Sunday 5 March 2017

राखबुध और पवित्र शुक्रवार उपवास और परहेज के दिन होंगे।

पटना। ईसाई समुदाय ने संत पिता फ्रांसिस की बातों पर ध्यान देंगे। आप सभी विश्वासियों से आर्चबिशप विलियम डिसूजा,येसु समाजी ने अनुरोध किया है कि हम चालीसा के मर्म को समझे,जो हमे यह स्मरण दिलाता है कि ख्रीस्तीय प्रेम दूसरों की सहायता करने की प्रेरणा देता है, विशेषकर भूखों,बीमारों तथा पीड़ितों को। आर्चबिशप ने सबों से अनुरोध किया कि भूख-बीमारी दूर अभियान के लिए उदारतापूर्वक चंदा दें। अपना चंदा कृपया सेवा केन्द्र,पटना को भेज दें जो इसके समुचित उपयोग के लिए ‘कारीतास इंडिया’ के पास भेजा जाएगा। ‘कारीतास इंडिया’ भारत के धर्माध्यक्षों की संस्था है।
उपवास और परहेज संबंधी नियमः
1. राखबुध और पवित्र शुक्रवार उपवास और परहेज के दिन होंगे।
2. वर्ष के सभी शुक्रवार परहेज के दिन होंगे। (इसका पालन करें)। जब शुक्रवार को कोई महापर्व पड़े तो वह परहेज का दिन नहीं होगा।
3. परहेज का माने है- मांस और मांसवाली चीजों से परहेज करना।
विश्वासीगण अपनी खुशी से अन्य तपस्या और परोपकार कर सकते हैं। जैसे मादक द्रव्य और धूम्रपान से परहेज करना। कुछ समय तक बाइबिल पाठ-मनन,भक्ति के साथ क्रूस रास्ता करना, पवित्र संस्कार के दर्शन-आराधना,गरीबों को दान देना इत्यादि।
उपवास और परहेज की उम्र
1. चौदह वर्ष पूरे हो जाने पर सभी कैथोलिक परहेज करने को बाध्य हैं।
2. 18 वर्ष पूरे हाने पर और साठवें वर्ष के शुरू तक सभी कैथोलिक उपवास करने को बाध्य हैं।


आलोक कुमार

No comments: