अन्नदान अभियान में एकता परिषद 2500 कुंतल अनाज इकठ्ठा करेगी
भोपाल। देश भर के गरीब तथा वंचित समुदाय के भूमि अधिकार के लिये 2018 में किये जाने वाले ‘जय जगत 2018 सत्याग्रह’ आंदोलन की तैयारियां जमीनी स्तर पर प्रारंभ हो गयी है। इसके पहले चरण में अन्नदान अभियान के अंतर्गत सत्याग्रही अन्न दान कर रहे हैं। उक्त आशय की जानकारी एकता परिषद के अध्यक्ष डा. रनसिंह परमार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी।

प्रदेश के मध्यक्षेत्र में अन्नदान के दौरे से लौटकर प्रांतीय संयोजक दीपक भाई ने बताया कि रायसेन, सागर, विदिशा , सीहोर और बैतूल में 118 कुंतल अनाज दान में मिला है। अन्न दान अभियान में गांव-गांव में गरीब, मजदूर, किसान, वंचित समुदाय बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। समूचे प्रदेश में अन्नदान अभियान में अलग-अलग क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किये गये है। जिसमें ग्वालियर चम्बल संभाग में रामदत्त सिंह, डोंगर भाई, बुंदेलखण्ड-बघेलखण्ड में संतोष सिंह, कस्तूरी बहन, मध्यक्षेत्र में राकेश रतन सिंह, सरस्वती बहन, मालवा में श्रद्धा बहन, दरयाब सिंह, महाकौशल में चन्द्रकांता बहन तथा सुकेश परस्ते प्रमुख हैं।
प्रदेश संयोजक, एकता परिषद
मो. 9425735037
No comments:
Post a Comment