Sunday 13 February 2022

बोधगया के यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, वेंडिंग जोन सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा

 
गया। आयुक्त, मगध प्रमंडल श्री मयंक वरवड़े तथा पुलिस महानिरीक्षक, मगध प्रक्षेत्र श्री विनय कुमार की अध्यक्षता में बोधगया स्थित निरीक्षण भवन में बोधगया के यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, वेंडिंग जोन सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। 

सभी वरीय अधिकारियों द्वारा बोधगया के बाहरी परिसर एवं महाबोधि मंदिर का घूम घूम कर निरीक्षण किया गया तथा कई आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान लगेज स्कैनर के संबंध में उपस्थित कर्मियों द्वारा विस्तार से जानकारी लिया गया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन पुलिस बैरक को फरवरी माह के अंतिम तक पूरी तरह से पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक, हरप्रीत कौर, कमांडेंट बीएमपी, नगर पुलिस अधीक्षक, सहायक समाहर्ता, सहायक पुलिस अधीक्षक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।


आलोक कुमार

No comments: