Wednesday 23 February 2022

बिहार सहित देशभर में लागू हो राजस्थान सरकार की पेंशन मॉडल: राजेश राठौड़

 


पटना. राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने मांग की हैं कि देश के अन्य राज्य एवं भारत सरकार को राजस्थान की कांग्रेस सरकार से सीख लेते हुए  पुरानी पेंशन योजना को लागू करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पेंशन आम भारतीय को सरकारी नौकरी के लिए प्रेरित करती थी, जो जीवन के बहुमूल्य समय देने के एवज में सामाजिक सुरक्षा और ससम्मान जीने की गारंटी देता था लेकिन भाजपा की केंद्र में पहली सरकार आते ही उसे हटा दिया गया जो आम लोगों के खिलाफ लिया गया फैसला था।

बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि सरकारी नौकरी में वृद्धावस्था को सुकून से जीने के लिए पेंशन योजना कांग्रेस द्वारा दिया गया था जिसे भाजपा सरकार ने हटा दिया इससे कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा नहीं मिल पाता। बिहार सरकार सहित भारत सरकार को इसपर अविलंब फैसला लेकर राजस्थान के तर्ज पर पूरे देश में सरकारी कर्मचारियों को पेंशन देने की कवायद शुरू करनी चाहिए।

No comments: