Sunday 13 February 2022

हिमंता बिस्वा सरमा का आज पटना के कारगिल चौक पर पुतला दहन

 
पटना.असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा श्री राहुल गांधी जी पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री गुंजन पटेल के नेतृत्व में हिमंता बिस्वा सरमा का आज पटना के कारगिल चौक पर पुतला दहन किया गया.

दर्जनों की संख्या में उपस्थित युवा आक्रोशित थे और श्री हिम्नता बिस्वा सरमाके पुतले को जूते-चप्पल की माला पहनाकर महिलाओं का अपमान बंद करो, हिमंता बिस्वा सरमा शर्म करो, इस्तीफा दो के नारे लगा रहे थे.

प्रदर्शन के बाद संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि

अपने आकाओं को खुश करने के लिए और बेरोजगारी-महँगाई जैसी सुलगती मुद्दों से ध्यान हटाने और पद पर बने रहने के लिए असम के मुख्यमंत्री के द्वारा एक ऐसी महिला पर अभद्र टिप्पणी की गई, जिन्होंने प्रधानमंत्री तक के पद को ठुकरा दिया.

श्री पटेल ने असम के मुख्यमंत्री पर संवैधानिक पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खोने का आरोप लगाकर इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि यह केवल भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी का अपमान नहीं बल्कि भाजपा के नेताओं का महिलाओं के प्रति गंदी मानसिकता को भी दर्शाता है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक का सुबूत मांगते हैं.हमने कभी पूछा कि वह राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं? एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए हिमंता बिस्वा ने कहा था कि राहुल गांधी एक तरह से आधुनिक समय के जिन्ना हैं.लगता है जिन्ना की आत्मा उनमें घुस गई है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस के तैयार किए पारिस्थितिकी तंत्र के लोग देश के खिलाफ चीजों को सहन कर सकते हैं, लेकिन वे गांधी परिवार के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेंगे.

उक्त अवसर पर पटना महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री मुकुल यादव, चैधरी चरण सिंह,पूनम यादव, निधि पाण्डे, अभिषेक राज निशांत, विशाल कुमार, मुकेश कुमार, ऋष्भ सहित दर्जनों की संख्या में युवा कांग्रेसजन उपस्थित थे.

बीएन मंडल विवि के मुख्य गेट पर शनिवार को एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में
असम के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. मौके पर जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा असम के मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करना बहुत ही निदनीय है. उनके इस बयान ने भारतीय राजनीति के इतिहास में दाग लगाया है. राहुल गांधी देश के करोड़ों लोगों के प्रेरणास्रोत है और उनपर इस प्रकार की टिप्पणी देश के छात्र और युवा बर्दास्त नही करेंगे.जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के नेताओं द्वारा इस तरह की ओछी और महिला विरोधी प्रतिक्रिया देना आम हो गया है. भाजपा और मोदी टीम राहुल गांधी द्वारा जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरे जाने से बौखलाए हुए हैं. यही कारण है कि अब इस तरह के अनर्गल और ओछी बयानबाजी कर रहे हैं. पूरे भारत में एनएसयूआइ ने असम मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया है. साथ ही अविलंब माफी मांगने की बात कही। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से छात्रनेता जितेंद्र कुमार, ई. कौशल यादव, ई. रवि रंजन, चितरंजन कुमार, आशीष कुमार, रोशन कुमार, मयांक कुमार, पिटू कुमार, सुमन झा, आयुष कुमार, मिथुन कुमार, सिटू कुमार, अजय राज, सुमन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, सोनू कुमार, प्रिश कुमार, रामविलास कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

असम के मुख्यमंत्री हिमता बिस्वा शर्मा द्वारा हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में एनएसयूआई जांजगीर चांपा के अकलतरा नगर के अंबेडकर चौक असम के मुख्यमंत्री हेमन्त बिस्वा शर्मा का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया.


आलोक कुमार

No comments: