मोतिहारी. विभिन्न तरह का पेंशन प्राप्त करने वालों को प्रत्येक साल जीवन प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र देना पड़ता है. इसके आलोक में पूर्वी चम्पारण के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश दिया है कि जिले भर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत पेंशनभोगियों का पंचयात कार्यपालक सहायकों द्वारा जीवन प्रमाणीकरण किया जा रहा है .जीवन प्रमाणीकरण के सुविधा नजदीकी प्रखंड कार्यालय, (सीएससी) वसुधा केंद्र में उपलब्ध है.सभी पेंशनभोगी वहां जाकर अपना-अपना जीवन प्रमाणीकरण करा सकते हैं.यह स्पष्ट कर दिया गया है कि जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराने वाले पेंशनभोगी के पेंशन बंद हो सकते है.
इस संदर्भ में राजकुमार चैधरी कहते हैं कि सर, कुछ वृद्धजन ऐसे हैं जिनका फिंगर मशीन नहीं ले रहा है. वे लोग निराश होकर लौट रहे हैं. उनके लिए क्या सुविधा है?वहीं शशिकांत कुमार कहते हैं कि आज डिजिटल पंचायत हुआ है, तो सिर्फ पंचायत कार्यपालक सहायक के चलते क्यों सभी काम पंचायत कार्यपालक सहायक कर रहे है. पंचायत स्तर से सभी काम का निष्पादन चाहे किसी भिभाग का काम हा.ेदीपक कुमार कहते हैं कि पूरे बिहार में पंचायती राज विभाग के ही पंचायत कार्यपालक सहायक है जो बिहार के सभी विभागों का कार्य कर कर चुके हैं, और सब काम करने की क्षमता रखते हैं.
आलोक कुमार
1 comment:
Post a Comment