गोवा में भारतीय जनता पार्टी बहुमत से एक सीट पीछे है. उसने 40 सदस्यीय विधानसभा में 20 सीटें हासिल की हैं. इसके अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी को 2 सीटें और निर्दलीय को 3 सीटें मिली हैं. इनके साथ पार्टी राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने जा रही है.गोवा में कांग्रेस को 11 सीटें, आम आदमी पार्टी को दो सीटें, गोवा फॉरवर्ड पार्टी को 01 सीट और रिवॉल्यूशनरी गोअन पार्टी को 1 सीट हासिल हुई है.
तटीय राज्य गोवा में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का रास्त साफ कर लिया है. चुनाव नतीजों में बीजेपी का बेहतरीन प्रदर्शन नजर आ रहा है. पिछले चुनाव में जहां बीजेपी को 13 सीटों पर जीत के साथ दूसरे नंबर की पार्टी रही थी, वहीं इस बार पार्टी ने 20 सीटों पर जीत हासिल कर बता दिया कि बीते 5 साल उन्होंने जनता का भरोसा कायम रखा और उनके हित के काम किए.बीजेपी ने प्रमोद सावंत के चेहरे पर चुनाव लड़ा और इस चुनाव में पार्टी का निर्णय जीत में तब्दील हो गया. इस चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं और किस निर्वाचन क्षेत्र में किस दल के उम्मीदवार ने जीत हासिल की.
40 सीट वाली विधानसभा में सीटों की बात करें तो 20 सीटों के साथ बीजेपी अव्वल रही. वहीं कांग्रेस 11 सीट जीतकर दूसरे नंबर पर है. वहीं निर्दलीय को 3, आम आदमी पार्टी को 2, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी को 2, गोवा फॉरवर्ड पार्टी 1, रिवॉल्यूशनरी गोआंस पार्टी को एक सीट मिली है.40 सदस्यों वाली गोवा विधान सभा में जीत का जादुई नंबर 21 है. इस लिजाह से बीजेपी सत्ता के बेहद करीब है.क्योंकि बीजेपी ने पिछले बार भी एमजीपी के साथ ही मिलकर सरकार बनाई थी. प्रमोद सावंत पहले ही साफ कर चुके हैं, एमजीपी के साथ मिलकर हम सरकार बना रहे हैं.
गोवा की पणजी सीट भी चर्चा में रही. इसे पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत बीजेपी नेता मनोहर पर्रिकर की पारंपरिक सीट माना जाता है. पर्रिकर के निधन के बाद अतानासियो बाबुश मोनसेरेट को बीजेपी ने मैदान में उतारा. हालांकि, पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने भी इस सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन बीजेपी ने अतानासियो पर ही अपना भरोसा जताया. नाराज उत्पल को बीजेपी की तरफ से तीन अन्य सीटों से पर्चा भरने का ऑप्शन दिया गया था, लेकिन उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया. उत्पल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और अतानासियो के खिलाफ मैदान में उतर गए थे. उत्पल इस सीट से 716 वोटों से हार गए हैं.
सीट जीतने वाला प्रत्याशी
एल्डोना (10) कार्लोस एल्वारेस फरेरा (कांग्रेस)
बेनॉलिम (32) वेंजी वीगास (आप)
बिचोलिम (3) चंद्रकांत शेट्ये (निर्दलीय)
कालान्गट (8) माइकल विंसेंट लोबो, कांग्रेस
कानाकोना (40) रमेश तवाडकर, बीजेपी
कोर्टालिम (27) एंटोनियो वास (निर्दलीय)
कुर्चोरेम (37) निलेश काबराल (भाजपा)
कर्टोरिम (29) एलेक्सो रेगिनाल्डो (निर्दलीय)
डेबोलिम (26) मॉविन हेलियोडोरो (भाजपा)
फाटोर्डा (30) विजय सरदेसाई
माइम (16) प्रेमानंद विष्णु शेट (भाजपा)
कम्बार्जुआ (15) राजेश फाल्डेसाई (कांग्रेस)
मार्केम(23) रामकृष्ण सुदिन धवालिकर
मारगाओ (31) दिगंबर कामथ (कांग्रेस)
मोरमुगांव (24) संकल्प अमोनकर (कांग्रेस)
नवेलिम (33) उल्हास तुनकर (भाजपा)
पणजी (11) एटानासियो मोंसेरेट (भाजपा)
पर्नेम (2) प्रवीण प्रभाकर अर्लेकर (भाजपा)
पोंडा (21) रवि नाईक (भाजपा)
पोरियम (18) देविया विश्वजीत राने (भाजपा)
पोर्वोरिम (9) रोहन खाउन्टे (भाजपा)
प्रिओल (20) गोविंद शेपू गौडे (भाजपा)
क्विपेम (36) एल्टोन डिकोस्टा (कांग्रेस)
सालिगांव (07) केदार जयप्रकाश नाईक, कांग्रेस
सांगियम (39) सुभाष उत्तम फल देसाई (भाजपा)
सांक्वेलिम (17) डॉ प्रमोद सावंत (भाजपा)
सिरोडा (22) सुभाष शिरोडकर (भाजपा)
सेंट आंद्रे (14) विरेश मुकेश बोरकर (रिवोल्युशनरी गोअन पार्टी)
तलेगांव (12) जेनिफर मोनसराते (भाजपा)
तिविम (4) नीलकंठ रामनाथ हलारंकार (भाजपा)
वाल्पोई (19) विश्वजीत प्रताप सिंह राणे (भाजपा)
वास्कोडिगामा (25) कृष्णा वी साल्कर (भाजपा)
वेलिम (35) क्रूज सिल्वा (आप)
गोवा विधानसभा चुनावों के नतीजों के अनुसार 10 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत का अंतर काफी कम, 76 से 716 मतों का रहा. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार गोवा के इन निर्वाचन क्षेत्रों में से दो में जीत का अंतर 100 मतों से भी नीचे रहा. राज्य की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 14 फरवरी को चुनाव हुए थे और गुरुवार को परिणाम घोषित किए गए.उत्तरी गोवा के सेंट आंद्रे निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 76 मतों का जीत का अंतर दर्ज किया गया, जहां राज्य में एक नए राजनीतिक संगठन रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी (आरजीपी) के उम्मीदवार वीरेश बोरकर ने भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा विधायक फ्रांसिस सिलवीरा को पराजित किया.
No comments:
Post a Comment