Friday, 22 May 2015

महज भाजपा के पक्ष में अल्पसंख्यक मतदान नहीं किए तब ............

बेनीपट्टी। महज भाजपा के पक्ष में अल्पसंख्यक मतदान नहीं किए। तब ही भाजपा के नेताओं के द्वारा अल्पसंख्यक मोहल्ला को उपेक्षित छोड़ दिया गया। यह हम नहीं कह रहे हैं। यह उक्ति काँग्रेस नेत्री भावना झा की है। भले ही काँग्रेसी नेत्री में भावना में बहकर बयान दे दी हो। 
हुआ यह कि बेनीपट्टी विधान सभा का पिछड़ा इलाका रज़हट्टा गाँव है। यहाँ पर सिर्फ दस कदम की दूरी पर गहरा पानी का जमाव हो गया है। अल्पसंख्यकों को इस दस कदम की दूरी को पार करने करने में लोगों को डेढ़ किलो मीटर दूर तक चलना पड़ता है। वहीं आजादी के 68 साल के बाद भी रजहट्टा गाँव में बिजली लाइन नहीं गयी है। आजतक लोग बिजली से वंचित है। आज भी लालटेन और दीया युग में जीने को बाध्य हैं। इनका कसूर बस इतना है कि रजहट्टा गांव के मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय का है कि इन्होंने भाजपा के पक्ष में अपना मतदान नहीं किया।
अगर यह सच है तो दुख देने वाली बात है। इस ओर राजनीतिक दल के नेता और कार्यकर्ता भी दोषी हैं जो उचित प्लेट फॉम पर समस्या नहीं उठा सके। सूबे में काँग्रेस और राजद के समर्थन से जदयू सत्ता में है। तब तो काँग्रेसी कार्यकर्ताओं का कर्त्तव्य बनता है कि अल्पसंख्यकों के पक्ष में कार्य करके काँग्रेस के पक्ष में हवा बना सके। 
आलोक कुमार

No comments: