नालंदा। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के तहत ‘ सक्षम बिहार - स्वाबलंबी बिहार‘ अन्तर्गत सात निश्चय -2 में लक्षित ‘ स्वच्छ गांव - समृद्ध गांव‘ के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए यथा ओडिएफ प्लस ( खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व सहित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ) के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आरआईसीसी, राजगीर में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ उपविकास आयुक्त द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रशिक्षण सत्र में निम्न विषय पर चर्चा किया गया है। 1.स्वच्छ भारत मिशन / लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण ,
2. ग्रामीण क्षेत्रो में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए आवश्यक एवं तकनीक, 3. ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधनव के लिए कार्य योजना का निर्माण एवं अनुमोदन की प्रक्रिया। 4.समुदाय में व्यवहार परिवर्तन के लिए सूचना,शिक्षा एवं संचार गतिविधि के माध्यम से व्यापक प्रचार - प्रसार। 5. ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में 15 वी वित आयोग एवं मनरेगा से किये जाने वाले कार्य। 6. धूसर जल प्रबंधन के लिए चर्च प्लासस्टिक अपशिष्ट प्रबंधन ,मल युक्त कीचड़ प्रबंधन , गोबरधन परियोजना से संबंधित चर्चा।
2. ग्रामीण क्षेत्रो में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए आवश्यक एवं तकनीक, 3. ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधनव के लिए कार्य योजना का निर्माण एवं अनुमोदन की प्रक्रिया। 4.समुदाय में व्यवहार परिवर्तन के लिए सूचना,शिक्षा एवं संचार गतिविधि के माध्यम से व्यापक प्रचार - प्रसार। 5. ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन में 15 वी वित आयोग एवं मनरेगा से किये जाने वाले कार्य। 6. धूसर जल प्रबंधन के लिए चर्च प्लासस्टिक अपशिष्ट प्रबंधन ,मल युक्त कीचड़ प्रबंधन , गोबरधन परियोजना से संबंधित चर्चा।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment