5 दिन पहले पटना में धोबी समाज के लोगों ने माननीयों का कपड़ा धोने से इनकार कर दिया है. अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत राजधानी के 10 हजार धोबी हड़ताल पर चले गए थे. इन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि एक तो इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, दूसरा सरकार इनके साथ वादाखिलाफी भी कर रही है. एक साल पहले सीएम नीतीश कुमार ने धोबी घाट के सौंदर्यीकरण का आश्वासन दिया था.
रविवार को पटना के हड़ताली मोड़ पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार में फर्क बताया.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू ने सबको बसाया और नीतीश सबको भगा रहे हैं. सीएम अमीरों के नेता हैं, इसीलिए वो धोबी समाज के लोगों को धोबी घाट से भगा रहे हैं.यह बातें तेजस्वी ने रविवार दोपहर पटना के हड़ताली मोड़ उजाड़े जा रहे धोबी घाट पर कही. वे धोबी समाज के लोगों से मिलने पहुंचे थे.
तेजस्वी ने धोबी समाज के लोगों की परेशानी जानी. उनको आश्वासन दिया कि उनकी बात को सरकार तक पहुंचाएंगे. अगर सरकार बात नहीं मानती है तो अपने सारे विधायकों को लेकर वहीं धरने पर बैठ जाएंगे.
उन्होंने कहा, ‘इन लोगों ने घर आकर अपनी परेशानी बताई थी. इसके बाद आकर इनसे मिला. इन्हें बेघर किया जा रहा है.पुल बनाकर सड़क बनना अच्छी बात है. मगर उनके रहने के लिए दूसरी व्यवस्था करनी चाहिए. अगर नीतीश कुमार को इन लोगों की चिंता होती तो यह इलाका सीएम आवास से ज्यादा दूर पर नहीं है. वह इन लोगों से आकर मिलते. इनकी समस्याओं को समझते, लेकिन वह इन लोगों के पास आना ही नहीं चाहते हैं.
पटना में धोबी समाज के लोगों ने आज से माननीयों का कपड़ा धोने से इनकार कर दिया है. अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत राजधानी के 10 हजार धोबी हड़ताल पर चले गए. इन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि एक तो इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, दूसरा सरकार इनके साथ वादाखिलाफी भी कर रहे हैं. एक साल पहले सीएम नीतीश कुमार ने धोबी घाट के सौन्दर्यीकरण का आश्वासन दिया था.
पटना धोबी संघ के महामंत्री राम विलास प्रसाद ने बताया की यह धोबी घाट 1914 में ही बना था और तब से चल रहा है. 2007 में मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया था कि इस धोबी घाट को अच्छे से बनवा कर देंगे.सीएम नीतीश जी के जन्मदिन के दिन ही धोबी घाट पर विनाश का बुलडोजर चलवा दिये हैं. हमलोग आज से किसी नेता का कपड़ा नहीं धोएंगे और जरूरत पड़ी तो विधानसभा का भी घेराव करेंगे.
राजद के दिग्गज नेता श्याम रजक ने कहा कि धोबी समाज जो कहता है. वो करता है और मुख्यमंत्री ने जो वादा से मुकरने का काम किया है. इन लोगों को यहां से उजाड़ा जा रहा है.इनको बेरोजगार किया जा रहा है ये बिलकुल गलत है. हमलोग इसके खिलाफ खरे हैं और उनसे ये अपील करते है अपना वादा निभाइए जो आपने 2007 में राज्यपाल महोदय के सामने किया था कि इनका धोबीघाट बनवा कर देंग.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment