Wednesday, 9 March 2022

पछुआ हवा से होने वाली अग्निकाण्ड की घटनाओं की रोकथाम




मोतिहारी.‘पछुआ हवा से होने वाली अग्निकाण्ड की घटनाओं की रोकथाम के लिए अग्नि निवारण एवं जन-जागरूकता कार्यशाला का आयोजन श्रम भवन सभागार में बिहार अग्निशमन सेवा मोतिहारी द्वारा आयोजित की गयी‘.

इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी,  श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में लगभग 300 जीविका दीदी के अतिरिक्त पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। कार्यशाला का विधिवत् उद्घाटन रिबन काट एवं दीप प्रज्वलित कर की गयी.

उक्त कार्यशाला में राज्य अग्निशाम मुख्यालय द्वारा पछुआ हवा से बचाव के लिए उपलब्ध करायी गयी लधु फिल्म विडियो दिखाकर लोगों को विधिवत अग्नि सुरक्षा बिन्दुओं की बताया गया.

जिलाधिकारी महोदय द्वारा जीविका दीदियों एवं जन प्रतिनिधियों से अग्निशाम सेवा द्वारा कराये जा जागरूकता अभियान को सफल बनाने एवं जीविका दीदियों के माध्यम से अग्नि सुरक्षा घर-घर तक पहुँचाने का  अनुरोध किया गया.उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए अग्निशाम सेवा को पूरी तैयारी कर लेने का भी निर्देश दिया गया.

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर अग्निकाण्ड की घटनाएँ लापरवाही से घटती हैं। उनके द्वारा जीविका दीदियों को लक्ष्य दिया गया कि अपने-अपने गाँव मुहल्ले की सारी झुग्गी झोपड़ियाँ को मिट्टी का लेप लगाकर फायर प्रूफ बना लिया जाए.अग्निशामालय पदाधिकारी, द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया.उक्त मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.

आलोक कुमार 

No comments: