पटना.बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस उत्तर बिहार के अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बिहार सरकार से उत्तर बिहार में कल आयी भीषण आंधी और वर्षा से खेतों में खड़ी फसल मक्का और गेहूं के नुकसान के लिए किसानों को अविलम्ब फसल क्षति मुआवजा देने की मांग है.
उन्होंने कहा कि कल के आंधी और बारिश उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों खासकर सीमांचल के जिलों में मक्का की फसल को भारी नुकसान हुआ है. पहले से ही डीजल, उर्वरक और कीटनाशक के दामों में भारी वृद्धि से परेशान किसानों के लिए यह भयंकर आपदा है, बिहार किसान कांग्रेस सरकार से एक कमिटी के माध्यम से जांच कराकर किसानों को अविलम्ब फसल क्षति मुआवजा देने की मांग करती है.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment