पटना: बिहार विभूति डा0 अनुग्रह नारायण सिंह की 134 वीं जयंती आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा की अध्यक्षता में मनायी गयी.
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने डा0 अनुग्रह बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन के संग्राम में महात्मा गांधी के नेतृत्व में डा0 राजेन्द्र प्रसाद, स्व0 ब्रजकिशोर प्रसाद, मौलाना मजहरूल हक, डा0 श्रीकृष्ण सिंह जैसे नेताओं के साथ अनुग्रह बाबू ने कंधे-से-कंधे मिलाकर देश की स्वाधीनता की लड़ाई लड़ी.
डा0 झा ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद बिहार राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री डा0 श्रीकृष्ण सिंह के साथ डा0 अनुग्रह नारायण सिंह बिहार के विकास की नींव रखी.उन्होंने कहा कि अनुग्रह बाबू स्पष्ट वक्ता थे तथा सादा जीवन उच्च विचार की प्रतिमूर्ति थे. उनका दरबाजा गरीबों, पिछड़ों तथा असहायों के लिये हमेशा खुला रहता था। आज कृतज्ञ राज्य अनुग्रह बाबू के योगदान को स्मरण कर उनके चरण में शत-शत नमन कर रहा है.इसके पूर्व डा0 अनुग्रह नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया.
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा के अलावे प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अमिता भूषण,पूर्व मंत्री अर्जुन मंडल, अरविन्द लाल रजक, मृणाल अनामय, ब्रजकिशोर सिंह कुशवाहा, मिथिलेश शर्मा मधुकर, अरविन्द चौधरी, निधि पाण्डेय, मो0 हसीब खान, सत्येन्द्र कुमार पटेल, निरंजन कुमार, आयुष भगत, रामाशंकर पाण्डेय ने भी डा0 अनुग्रह नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment