Tuesday 21 June 2022

विद्यालय भवन निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाना सुनिश्चित किया जाए

                                  * 0.17 डिसमिल भूमि का हुआ स्थानांतरण



बेतिया. सरकार एवं जिला प्रशासन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बेहतर आधारभूत संरचनाओं के साथ देने के लिए कृत संकल्पित है.इस दिशा में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है ताकि बच्चों के पठन-पाठन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. जिले के भूमिहीन विद्यालयों को भूमि उपलब्ध कराते हुए विद्यालय भवन का निर्माण भी तीव्र गति से किया जा रहा है.

इसी क्रम में रामनगर अंचल के कुड़िया में नवसृजित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन शीघ्र बनेगा. इसके लिए जिला राजस्व शाखा द्वारा 0.17 डिसमिल भूमि का स्थानांतरण शिक्षा विभाग को कर दिया गया है.अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह द्वारा बताया गया कि पश्चिमी चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार  के निर्देश के आलोक में भूमिहीन विद्यालयों के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. नवसृजित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कुड़िया के भवन निर्माण के लिए रामनगर अंचल के कुड़िया मौजा में 0.17 डिसमिल भूमि को चिन्हित करते हुए भूमि का हस्तानांतरण कर दिया गया है.

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि विद्यालय भवन निर्माण के लिए विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप तीव्र गति से कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. विद्यालय भवन निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाना सुनिश्चित किया जाए.

आलोक कुमार

No comments: