पटना.राजधानी पटना में शनिवार को ऐपवा का आठवां नगर सम्मेलन सम्पन्न हो गया. इस अवसर पर प्रोफेसर भारती एस कुमार ने कहा कि इतिहास के सच को झूठ बनाने में तत्पर भाजपा सरकार है.ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि नीतीश सरकार महिलाओं के नाम पर शराब बंदी की लेकिन गरीब ही जेल में बंद कर दिए गए हैं.ऐपवा की नगर सचिव अनिता सिन्हा ने कहा कि सरकार गरीबों के ऊपर बुलडोजर चलवा रही है.तो ऐपवा की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे ने कहा कि ऐपवा को स्कीम वर्कर्स को संगठित करने पर जोर देना होगा.
मंहगाई पर रोक लगाने, गैस की कीमतों को कम करने, गरीबों के आशियाने बुलडोजर चलाने पर रोक लगाने, न्याय , आजादी, बहनापा और बराबरी के लिए संघर्ष करने के नारे पर ऐपवा का आठवां सम्मेलन भाकपा -माले विधायक दल कार्यालय 13 नंबर छज्जूबाग में सम्पन्न हुआ.इससे पहले सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रोफेसर भारती एस कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियों के चलते न सिर्फ मंहगाई बढ़ रही है अपितु रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं.सरकार इतिहास के सच को झूठ साबित करने में लगी हुई हैं.समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए साम्प्रदायिक उन्माद भड़का रही है.आज महिलाओं को इसके खिलाफ खड़ा होना होगा.
सम्मेलन की मुख्य वक्ता ऐपवा महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने गैस सिलेंडर पर से सब्सिडी खत्म कर दी , अब केवल उज्जवला योजना वाले सिलेंडर पर ही सब्सिडी बरकरार रहेगी.अर्थव्यवस्था रसातल में जा रही है जिससे मंहगाई बढ़ रही है, रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं.स्वास्थ्य व्यवस्था अभी भी पटरी पर नहीं आईं है.बिहार में नीतीश जी पहले तो लड़कियों को साइकिल बांटने के नाम पर शराब की दुकानों को पंचायत स्तर तक खोलकर राजस्व से सरकार की आमदनी बढ़ाएं. गांव - गांव शराब पीने की लत पड़ गई और महिलाओं की ही मांग पर शराबबंदी किए लेकिन सब गरीब जेल में बंद कर दिए. शराब माफिया जेल से खुलेआम घूम रहे हैं और जहरीली शराब का कारोबार चला रहे हैं जिससे सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है.अपराध का बोलबाला है अभी कटिहार में में एक नाबालिग अल्पसंख्यक बच्ची का बलात्कार करके हत्या कर दी गई.प्राणपुर विधायक हत्यारों को संरक्षण कर रहे हैं.
सम्मेलन की पर्यवेक्षक वह ऐपवा राज्य सचिव शशि यादव ने कहा कि आज सरकार गरीबों की झोपड़ियों पर बुलडोजर चलवा रही है. बगल के उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी बुलडोजर बाबा बने हुए हैं लेकिन बिहार में बुलडोजर के आगे गरीब मजबूती से खड़ा है. बिहार में बुलडोजर राज नहीं चलने दिया जाएगा.
ऐपवा राज्य अध्यक्ष सरोज चैबे ने कहा कि ऐपवा अस्सी के दशक से ही महिलाओं का सशक्त आवाज रहा रहा है और अब समय के साथ स्कीम वर्कर्स जिनका सस्ते श्रम के रूप में इस्तेमाल होता है , उनकी जुझारू आवाज बनकर खड़ा है.सम्मेलन में झंडोत्तोलन किया गया. भाकपा -माले की सत्तर दशक की नेत्री मीरा भट्टाचार्य ने सम्मेलन की अध्यक्षता की. तीन सदस्यीय अध्यक्ष मण्डली - अनुराधा सिंह, राखी मेहता व आसमां खान ने.संचालन अनिता सिन्हा ने किया.कामकाज की रिपोर्ट पेश किया अनिता सिन्हा ने. इस रिपोर्ट पर मधु, विभा गुप्ता, आस्मां खान, ममता, निर्मला, दमयंती कुशवाहा , नसरीन बानो आदि ने अपनी बात रखी. कोरस की टीम ने गीत प्रस्तुत किए.अन्त में 35 सदस्यीय कमेटी का चुनाव किया गया.फिर से सर्वसम्मति से मधु को अध्यक्ष व अनिता सिन्हा को सचिव चुना गया.सह सचिव समता राय, अनुराधा सिंह व राखी मेहता चुनी गई.उपाध्यक्ष विभा गुप्ता, आबदा खातून, अफ्शां जंबी, नसरीन बानो व आसमां खान को बनाया गया.अन्त में ‘हम होंगे कामयाब‘ गीत से सम्मेलन का समापन हुआ.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment