रक्सौल.पूर्वी चंपारण जिले में रक्सौल.रक्सौल के नवनर्मित अनुमंडलीय अस्पताल का उद्घाटन डॉ० मनसुख मांडविया, माननीय मंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार, श्री मंगल पांडे, माननीय मंत्री, स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार ,श्री महेंद्र राय यादव, माननीय मंत्री कृषि एवं पशुपंक्षी विकास, नेपाल सरकार, डॉक्टर संजय जायसवाल , माननीय सांसद, पश्चिमी चंपारण, श्री विमल प्रसाद श्रीवास्तव, माननीय सांसद, परसा नेपाल, श्री महेश्वर सिंह , माननीय विधान पार्षद, पूर्वी चंपारण, श्री प्रमोद कुमार सिन्हा, माननीय विधायक, रक्सौल के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला (एफएसएसएआई), रक्सौल एवं अनुमंडलीय अस्पताल, रक्सौल, पताही प्रखंड के जुहुली में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर , एवं सुगौली प्रखंड के भेड़ीहारी में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन का शुभारंभ फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने उद्घाटन के बाद पुरे अस्पताल के प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया.मंत्री जी ने अस्पताल परिसर में प्रवेश करते ही अस्पताल सड़क के दोनो किनारे पुष्प लेकर खड़ी एएनएम द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया.इस बाबत 5 स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे ने कहा कि बिहार ही नहीं बल्कि पुरे भारत के ढ़ाई करोड़ जनता सुरक्षित है तो इसका श्रेय भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंसुख माडवीय और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है.जिन्होंने पुरे जनता को निःशुल्क कोरोना टीका उपलब्ध कराया और पूर्वी चम्पारण के बनकटवा 100 प्रतिशत टीकाकरण में पहला स्थान प्राप्त किया.
इसके साथ ही दो वर्ष के कोरोना काल में पीएम के सौजन्य से निःशुल्क राशन दिया गया. ताकि कोई भूखे न मरे. रक्सौल का अनुमंडलीय अस्पताल अभी 50 बेड का है लेकिन जल्द ही 100 बेड का हो जाएगा.रक्सौल में वर्ष की पढ़ाई भी बहुत जल्द शुरू होगा. नर्स ट्रेनिंग स्कुल का निर्माण कार्य भी पुरा हो चूका है.अभी तक 75 करोड़ का काम हुआ है. ए एन एम इंस्टीच्यूट 61158 बेड बढ़ेगा. जिसमें सिकरहना, रक्सौल शामिल है. चाइल्ड अस्पताल मोतिहारी में बन रहा है.फील्ड अस्पताल 100 बेड का बनेगा. पीकू वार्ड 50 बेड का बन रहा है. इसके साथ साथ मोतिहारी में मेडिकल कालेज एण्ड अस्पताल का निर्माण होगा. जिसकी स्वीकृति मैंने दे दी है.ये सभी योजनाएं तीन से चार वर्ष में पूरा होगा. हर विधानसभा में छह नया हेल्थ सेन्टर बनेगा.माननीय मंत्री महोदय द्वारा अस्पताल के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया.50 बेड अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण बीएमएसआईसीएल के द्वारा 74 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोतिहारी, प्रभारी जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता, आपदा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी , अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल ,पकड़ीदयाल के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारी गण, पुलिस पदाधिकारी गण, संबंधित लाभार्थी आदि उपस्थित थे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment