मोकामा. आज सोमवार को पटना महाधर्मप्रांत जश्न का माहौल है. मोकामा में जन्म लेने वाली सिस्टर प्रभा दिनेश ने धर्म समाज में 25 साल पूरा कर ली हैं. इस अवसर पर मां मरियम की नगरी मोकामा में स्थित कैथोलिक चर्च में पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा समारोही धार्मिक अनुष्ठान पूर्वाह्न 10ः00 बजे अर्पित करेंगे.
इस अवसर पर दर्शनाभिलाषी राजेश किरण, रीना,दिनेश,रानी, प्रदीप, सुमा,दीपक,गीता, मनोहर,ज्योति,पंचा देवी, रोशन, रूबी,अविनाश,ज्योति, विकास,नेहा,रेखा,मृदुल राज, स्नेहा, रोशनी, प्रीमा,ईश प्रिया,राहुल राज, अंशु,मीठी, मानस,मानसी,स्वीटी,एंजेल आदि.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment