मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले में श्री संजय कुमार जैन, संयुक्त सचिव, भारत सरकार -सह- केंद्रीय नोडल पदाधिकारी, कैच द रेन, मोतिहारी एवं श्री वारिद गुप्ता, सहायक निदेशक, जल शक्ति मंत्रालय, केंद्रीय जांच दल द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान एवं जल शक्ति अभियान अंतर्गत सुगौली प्रखंड के ग्राम पंचायत राज, दक्षिणी सुगांव में नाला एवं बालगंगा में भूजल के कृत्रिम पुनर्भरण प्रणाली के माध्यम से प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन कार्य का जायजा लेने पहुंचे.जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक के मार्गदर्शन में अपशिष्ट जल प्रबंधन प्रणाली की प्राकृतिक प्रणाली को अपनाया गया।जिसके तहत लगभग 510 घरों के नाले को मेन नाला से जोड़ा गया एवं उसके बाद डीजील्टिंग टैंक में नाले का पानी डाला गया। डीजील्टिंग टैंक के पानी के स्थरीकरण प्रणाली के तहत गाद एवं पानी में मिले हुए सौलीड पार्टिकल स्टोर हो जाता है और पानी दूसरे टैंक में चला जाता है जिसमें रोड़ा ग्रैभल एवं वोर पाइप के द्वारा फिल्टर्ड वाटर को रिचार्ज किया जा रहा है.यदि ज्यादा पानी होता है तो शेष पानी दूसरे नाले से नहर तक पहुंचाया जा रहा है इस पानी का प्रयोग कृषि कार्य में भी किया जाएगा.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त , श्री कमलेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, डीपीओ मनरेगा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, जीविका दीदी एवं स्थानीय गणमान्य ग्रामीण आदि उपस्थित थे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment