मोतिहारी: संयुक्त सचिव, भारत सरकार -सह- केंद्रीय नोडल पदाधिकारी, कैच द रेन, मोतिहारी श्री संजय कुमार जैन एवं सहायक निदेशक, जल शक्ति मंत्रालय, केंद्रीय जांच दल श्री वारिद गुप्ता द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान एवं जल शक्ति अभियान अंतर्गत गार्जियंस ऑफ चंपारण 400 साल पुराने बरगद के विशाल वृक्ष को देखने हरसिद्धि प्रखंड के ग्राम पंचायत सोनबरसा में कोलेसरी माई स्थान पहुंचे.
ग्राम वासियों द्वारा इस पूजनीय वृक्ष की रक्षा का शपथ लेने के लिए जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा सभी ग्राम वासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई.स्थानीय ग्रामीण महिलाओं द्वारा इस वृक्ष में रक्षा सूत्र भी बांधे गए.
जीविका समूह के दीदियों ने संयुक्त सचिव महोदय को जानकारी देते हुए बताया कि जल संरक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए घर घर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री कमलेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी अरेराज, डीपीओ मनरेगा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, जीविका दीदी एवं गणमान्य ग्रामीणआदि उपस्थित थे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment