Tuesday 19 July 2022

अमृत सरोवर जीर्णाेद्धार कार्य का लिया गया जायजा

 

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण में श्री संजय कुमार जैन, संयुक्त सचिव, भारत सरकार -सह- केंद्रीय नोडल पदाधिकारी, कैच द रेन, मोतिहारी एवं श्री वारिद गुप्ता, सहायक निदेशक, जल शक्ति मंत्रालय, केंद्रीय जांच दल द्वारा मनरेगा के तत्वधान में जल जीवन हरियाली अभियान एवं जल शक्ति अभियान अंतर्गत अरेराज प्रखंड के ग्राम पंचायत, रढियां, राजेपुर में अमृत सरोवर एवं पहाड़पुर प्रखंड में ग्राम पंचायत, परसौनी के कृषि विज्ञान केंद्र में अमृत सरोवर जीर्णाेद्धार कार्य का लिया गया जायजा.

सरोवर के उपर पर उन्होंने वृक्षारोपण भी किया.जीविका समूह के दीदियों के जीविकोपार्जन के लिए मत्स्य पालन के लिए जिला प्रशासन, मोतिहारी के द्वारा अमृत सरोवर को सौंपा गया.जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि जीविका दीदी को मत्स्यपालन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सके.

गार्जियंस आफ चंपारण पुराने बरगद के विशाल वृक्ष को भी उन्होंने देखा.

जिलेभर में जल जीवन हरियाली अभियान एवं जल शक्ति अभियान अंतर्गत बेहतर कार्य करने को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री कमलेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, डीपीओ मनरेगा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, जीविका दीदी एवं गणमान्य ग्रामीणआदि उपस्थित थे.


आलोक कुमार


No comments: