किशनगंजः आज श्रीकांत शास्त्री भा0प्र0से0, जिला पदाधिकारी, किशनगंज द्वारा सावन माह के प्रथम सोमवारी के अवसर पर ओद्राघाट काली मंदिर एवं घाट का निरीक्षण किया गया .ओद्राघाट काली मंदिर डोक नदी के किनारे अवस्थित है, जहाँ से सावन माह में प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओं द्वारा जल प्राप्त कर भूतनाथ गोशाला मंदिर में जलाभिषेक के लिए कॉवर यात्रा करते है.
ओद्राघाट काली मंदिर परिसर के निरीक्षण के दौरान अन्य व्यवस्था सामान्य पायी गयी. जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कॉवर यात्रा व नदी में स्नान करने वाले महिला श्रद्धालुओं द्वारा गिले वस्त्र को बदलने के लिए दो चेजिंग रूम बनाने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के अभियंता को दिया गया. साथ ही ओद्राघाट काली मंदिर परिसर में एक टेन्ट लागने का भी निर्देश दिया गया. श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल टीम रखने का निर्देश असैनिक शल्य चिकित्सक को दिया गया.आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment