Wednesday 20 July 2022

समस्या निदान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए


मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक ने सरकार द्वारा क्रियान्वित कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिए चिरैया प्रखंड के ग्राम पंचायत राज, मीरपुर का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर उनके समस्याओं को उन्होंने सुना एवं संबंधित पदाधिकारी को समस्या निदान करने के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जिलाधिकारी महोदय ने मीरपुर पंचायत के आरटीपीएस काउंटर का जायजा लिया.आरटीपीएस काउंटर पर हो रहे कार्याे के बारे में जानकारी ली.साथ ही क्षेत्र में नल-जल एवं पक्की-गली तथा आवास योजना की भी समीक्षा की.


इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना (ढाका), विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्थानीय गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे.

आलोक कुमार

No comments: