पटना.राजधानी पटना में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा यूनिसेफ की मदद से सशक्त बेटियां समृद्धि बिहार विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप में कई छात्राएं पहुंची थी. कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी महिला सशक्तिकरण की बात करने आए थे, लेकिन मौके पर मौजूद बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बम्हरा ने एक छात्रा को कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. छात्रा ने सैनिटरी पैड की मांग की तो वह जींस पैंट, जूते और परिवार नियोजन की बात करने लगी.
बता दें कि हरजोत कौर बम्हरा सीनियर आईएएस अधिकारी है. महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक भी हैं.साथ ही बम्हरा यूनिसेफ और अन्य संगठनों के साथ साझेदारी में ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार‘ कार्यक्रम की प्रबंध निदेशक हैं.बिहार के उक्त सीनियर आईएएस अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है. अजब-गजब बयान के कारण वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक कार्यक्रम में एक स्कूली छात्रा ने कहा कि क्या सरकार 20-30 रुपये का सेनेटरी पैड नहीं दे सकती? लड़की के सवाल के जवाब में सीनियर महिला आईएएस अधिकारी ने कहा कि 20-30 रुपये का सेनेटरी पैड दे सकते हैं.कल को जींस-पैंट दे सकते हैं, परसों जूते क्यों नहीं दे सकते हैं? आईएएस अधिकारी हरजोत कौर आगे कहती हैं कि जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो कल को कंडोम लोग मांगने लगेंगे. वो भी दे सकते हैं.
इस पर हरजोत कौर ने आगे कहा, ‘सरकार से लेने की जरूरत क्यों है. यह सोच गलत है और कुछ खुद से किया करिये.’ वहीं मिलर स्कूल की एक छात्रा ने सवाल पूछा कि स्कूल में लड़कियों के शौचालय टूटे हुए हैं और अक्सर लड़के भी घुस जाते हैं, ऐसे में शौचालय न जाना पड़े इसके लिए पानी कम पीते हैं. इस पर हरजोत कौर ने पूछा, ‘यह बताइये कि आपके घर में अलग से शौचालय है. हर जगह अलग से बहुत कुछ मांगेंगे तो कैसे चलेगा.’
उन्होंने कहा कि सरकार लड़कियों को आर्थिक मदद भी कर रही है और लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए कई कार्यक्रम भी चला रही है. इस पर एक लड़की ने सवाल किया कि सरकार को पैसा इसलिए देना चाहिए कि वह हमसे वोट लेने आती है इस पर हरजोत कौर ने कहा बेवकूफी की इंतहा है, वोट तुम पैसे की एवज में देती हो, चली जाओ पाकिस्तान. इस पर छात्रा ने कहा मैं हिंदुस्तानी हूं पाकिस्तान क्यों जाऊं.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment