Thursday 6 October 2022

इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाकर नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं


मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने अरेराज अनुमंडल में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नवनिर्मित वेट लिफ्टिंग एंड बॉक्सिंग क्लब, जीम/ व्यामशाला, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस ,इनडोर स्टेडियम का लिया जायजा.

यह व्यायामशाला अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है.जिलाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ ही जीवन है. स्थानीय युवा वर्ग इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाकर नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं.

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि व्यामशाला भवन का रंग रोगन करके इसे सुंदर बनाया जाए.साथ ही सभी इनडोर स्टेडियम के समुचित मेंटेनेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए.


इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे.


आलोक कुमार

No comments: