Sunday 9 October 2022

धूमधाम से संपन्न प्रथम परम प्रसाद समोराह


पटना.आज कुर्जी पल्ली में प्रथम परम प्रसाद का जश्न रहा.इस क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया भी जश्न में शामिल हुए.सामाजिक कार्यकर्ता राजन क्लेमेंट साह और विजेता साह के ज्येठ पुत्र जेसन रेमंड साह का पहला पवित्र परम प्रसाद (संस्कार) प्राप्त हुआ.यह परिवार मगध कॉलोनी, कुर्जी में रहते हैं.रोमन कैथोलिक सेक्रेड हार्ट चर्च में पवित्र मिस्सा पाटलिपुत्र पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर आनंद मार्टिन ने प्रथम परम प्रसाद ग्रहण करने वाले जेसन रेमंड साह को प्रभु येसु ख्रीस्त के शरीर रोटी के रूप में और रक्त दाखरस के रूप में दिया.

परम परम प्रसाद समारोह का रोमन कैथोलिक सेक्रेड हार्ट चर्च में किया गया.इस अवसर पर पवित्र मिस्सा अर्पित करने वाले पाटलिपुत्र पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर आनंद मार्टिन ने कहा कि जेसन रेमंड साह ने अपनी जिंदगी में प्रथम बार कई बार कार्य किये हैं.जन्म लेने के बाद प्रथम बार जेसन ने मां और पापा बोले.स्कूल में प्रथम बार गये.प्रथम बार जेसन ने पापस्वीकार किये.और आज 8 अक्टूबर 2022 को प्रथम बार संसार

के मुक्तिदाता प्रभु येसु ख्रीस्त का शरीर और रक्त को ग्रहण किये.यह एक ऐतिहासिक पल है.इस ऐतिहासिक पल को बनाने में जेसन की मां विजेता साह पल्ली में आकर प्रथम परम प्रसाद दिलवाने के बारे में बातचीत की.फादर आनंद ने कहा कि जेसन और उनकी माता शाम के समय तैयारी करने के लिए आते थे.पूरी तरह धर्म शिक्षा सीखने के बाद ही परम प्रसाद देने की तिथि निर्धारित की गयी.

प्रथम परम प्रसाद समारोह में जेसन रेमंड के परिवार के लोगों में बड़ा पापा सिसिल साह और अन्य लोग शामिल थे.इसके अलावे भारी संख्या में शुभचितंक भी शामिल हुए.


इसके बाद प्रीति भोज आर्च बिशप बी.जे. ओस्ता हॉल, सेंट माइकल हाई स्कूल के सामने कुर्जी चर्च में आयोजित किया गया.इस क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया, पश्चिमी मैनपुरा ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया निलेश प्रसाद, अमित कुमार, संजय कुमार, अनूप ,रीना पीटर,शैलेश एंथोनी,मुकेश कुमार,फ्रांसिस जेवियर आदि थे.


आलोक कुमार


No comments: