Monday, 9 October 2023

बिशप कैजेटन के द्वारा प्रथम परमप्रसाद और दृढ़करण संस्कार दिया गया

  


दरभंगा.एक बार फिर होली रोसरी चर्च खास रहा.रविवार 8 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप कैजेटन फ्रांसिस ओस्ता आए थे.यहां पर एक साथ बिशप कैजेटन के द्वारा प्रथम परमप्रसाद और दृढ़करण संस्कार दिया गया.प्रथम परमप्रसाद 8 बच्चों और दृढ़करण 2 बच्चों को दिया गया.

  प्रथम परमप्रसाद और दृढ़करण संस्कार लेने वाले बच्चे सफेद परिधान में थे. घर से ही सफेद परिधान में बच्चे होली रोसरी चर्च में पहुंचे.दरभंगा पल्ली के  प्रधान पल्ली पुरोहित फादर वाल्टर सुशील गाब्रिएल बच्चों को देखकर खुश थे.

इस अवसर पर मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप कैजेटन फ्रांसिस ओस्ता ने पवित्र मिस्सा अर्पित किये.उनके साथ दरभंगा पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर वाल्टर सुशील गाब्रिएल और गोरखपुर धर्मप्रांत के फादर अनीश और फादर नोएल (सी0एस0टी0),येसु समाजी फादर फिलिप कट्टक्स्यम के साथ एंथोनी स्वामी थे.

  प्रथम परमप्रसाद ग्रहण करने वाले 8 बच्चों और दृढ़करण संस्कार ग्रहण करने वाले 2 बच्चों के घर काफी जश्न का महौल देखा गया.विशेष आहार बना बना था.बच्चों के घरों में रिश्तेदार आए थे.इससे बच्चे काफी खुश दिखे.इससे पहले बच्चे चर्च में खुश देखे गये जब प्रभु येसु ख्रीस्त के शरीर और रक्त को पहली बार आदर के साथ ग्रहण किये.

आलोक कुमार

Sunday, 8 October 2023

लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के बैनर से ‘जागते रहो‘ नुक्कड़ नाटक


बोधगया. अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर दो अक्टूबर से लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान चलाया गया. लोकतान्त्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान के बैनर से ‘जागते रहो‘ नुक्कड़ नाटक सोमवार 02 अक्टूबर को गांधी चौक, बकरौर, छपरा और बसाढी में. मंगलवार 03 अक्टूबर को मटिहानी, सर्वाेदयपुरी, खजवती और मोचारिम. बुधवार 04 अक्टूबर को पत्थलगढ़,शेखवारा, परसावां और महुडर. गुरुवार 05 अक्टूबर को जानपुर, भागलपुर, पडरिया और   दोमुहान. शुक्रवार 06 अक्टूबर को मस्तीपुर, प्रज्ञा बिहार, रामपुर और कटोरबा में  प्रस्तुत किए गए.

   इस अभियान की शुरुआत गांधी चौक, बोधगया से  कला जत्था का कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शुरू होकर 10 बजे तक चला. बोधगया प्रखंड के लगभग 20 गांव में कलाजत्था के माध्यम से मंहगाई, बेरोजगारी,सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाने तथा नफरत के खिलाफ प्रेम बढ़ाने और लोकतंत्र की बहाली के लिए नाटक, गीत के माध्यम से प्रदर्शन किया गया.लोगों के बीच में जन जागरण पैदा करने के बाद 6 अक्टूबर को शाम 6 बजे कटोरवा गांव में समाप्त हो गया.

  संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. बताया गया कि शायद महात्मा गौतम बुद्ध से ही महात्मा गांधी जी ने प्रेरणा लिया होगा.बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत कहो. और अब चौथा हो गया है बुरा मत सोचो. मन से ही आदमी का सबसे चंचल है जो मन पर काबु कर लिया. वह बुद्धत्व को पा लिया.बुद्ध के अनुसार मन ही सब कुछ है. आत्मा होता ही नहीं है. आत्मा अंधविश्वास को जन्म देता है.

  इसके बाद कला जत्था ऐतिहासिक गांव शेखवारा पहुंचा. 2 अक्टूबर को एस टी एम जी स्कूल के बच्चे जुलूस के शक्ल में गांधी चौक आए और गांधी के प्रिय भजन गाए.और गांधी जी चरणों पुष्प अर्पित किए.

   अक्टूबर इसके बाद बकरौर,बसाढी, कोमल पूजन आवासीय विद्यालय में भी कार्यक्रम किया गया. 4 अक्टूबर को छात्र-युवा संघर्ष वाहिनी के ऐतिहासिक गांव शेखवारा के ग्राम कचहरी में सरपंच मनमोहन और नवल जी ने कलाकारों का स्वागत किया.बताते चले कि यह गांव कभी आंदोलन का केंद्र रहा है.बोधगया आंदोलन का यह गांव केंद्र रहा है.


आलोक कुमार


  

26 अक्टूबर को होगा डा0 श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह

 

26 अक्टूबर को होगा डा0 श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह

पटना। बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री स्व0 डा0 श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह 26 अक्टूबर, 2023 को आयोजित होगा। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में पटना स्थित मिलर हाई स्कूल के मैदान में यह समारोह आयोजित किया जायेगा।

   इस संदर्भ में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज अधिकारिक तौर पर तिथि की घोषणा की। इसके लिए प्रदेश भर से आये आयोजन समिति के प्रतिनिधियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने भारत सेवक समाज के सभागार में एक विस्तृत बैठक की, जिसमें डा0 श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह के आयोजन से संबंधित पदाधिकारियों ने तैयारी के संदर्भ में अपने-अपने विचार रखें।

     आयोजन की तिथि को लेकर विचार-विमर्श किया गया। आज तैयारी समिति की पहली बैठक थी, जिसकी अध्यक्षता डा0 सिंह ने की। दशहरा पूजा की वजह खुले जगह की किल्लत के कारण इस जयंती को 21 अक्टूबर की जगह 26 अक्टूबर को रखनी पड़ी है।

      गौरतलब है कि बिहार कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह सन् 2000 से ही डा0 श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह का आयोजन करते रहे है। यहाँ यह बताना जरूरी है कि तब डा0 सिंह विधान सभा में राजद के सदस्य थे और राज्य सरकार के मंत्री भी।

इस अवसर पर डा0 सिंह ने कहा कि बिहार के किसी महापुरूष की जयंती उतने भव्य तरीके से नहीं मनायी जाती है जितने भव्य तरीके से श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात रही है कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री की जयंती समारोह में बड़ी संख्या में लोग दलगत भावना से ऊपर उठकर भाग लेते हैं और इसे भव्य और शानदार बनाते हैं। यह इस जयंती की खूबसुरती है।

आज की बैठक में पूर्व मंत्री वीणा शाही, कपिलदेव प्रसाद यादव, बंटी चौधरी, निर्मल वर्मा, राजेश राठौड़, डा0 विनोद शर्मा, सुमन कुमार मल्लिक, रीता सिंह, मंटन सिंह, इरशाद हुसैन, गोपाल शर्मा, अनिस कुमार सिंह, आशुतोष शर्मा, गप्पू राय,पप्पू सिंह, शशि कुमार राय, रतन सिंह, विजय कुमार मिट्ठू, सुधा मिश्रा, सुमन्त कुमार सिंह, धनंजय शर्मा, आलोक हर्ष,मोहन कुमार, चंदन सिंह, एवं दर्जनों अन्य नेता उपस्थित थे।  


आलोक कुमार 

Saturday, 7 October 2023

जिलाधिकारी के जनता दरबार में कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट हुआ समाधान

  लोगों की समस्याओं, शिकायतों से अवगत हुए जिलाधिकारी

जिलाधिकारी के जनता दरबार में कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट हुआ समाधान


बेतिया। पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को बारी-बारी से सुना।

    जनता दरबार में कई समस्याओं/शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट समाधान कराया गया। साथ ही कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान करने के लिए शीघ्र समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

    जिलाधिकारी के जनता दरबार में कुल-90 मामले आये, जिसमें राजस्व शाखा के 40, आवास के 05, सामाजिक सुरक्षा के 05, आपूर्ति के 05, गृह रक्षा वाहिनी के 10 सहित अन्य विभागों से संबंधित मामले शामिल हैं। जिन मामलों का समाधान आज नहीं हो पाया, उसे संबंधित विभाग/अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित गति से नियमानुकूल समाधान करने के लिए निर्देशित किया गया। 

आज के जनता दरबार में जिन लोगों द्वारा अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, उनमें भागवत प्रसाद गुप्ता, प्रियात्मा कुमारी, ललिता देवी, कैफुल वारा, सलाउद्दीन अंसारी, नजरूल खातुन, संध्या जायसवाल, संजय कुमार, अजय कुमार श्रीवास्तव, छठु कुमार साह, मुस्तफा साह, संजीव अशोक, ललिता देवी, शिवशंकर सिंह, रामविलास साह, सुधांशु कुमार, सुरेन्द्र कुमार, मीना सिन्हा, मोनिका कुमारी आदि के नाम शामिल है।

       इस अवसर पर अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, श्री कुमार रविन्द्र, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार, निदेशक, डीआरडीए, श्री सुजीत बरनवाल, वरीय उप समाहर्ता, डॉ0 राजकुमार सिन्हा, श्रीमती बेबी कुमारी सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।


आलोक कुमार 


Friday, 6 October 2023

जिलाधिकारी ने रहुई में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ की बैठक


जन संवाद में प्रखंड से संबंधित बताई गई समस्याओं/आवश्यकताओं के आलोक में योजना को लेकर की गई चर्चा, संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश...

नालंदा।आज रहुई प्रखंड के देकपुरा एवं हुसैनपुर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों द्वारा प्रखंड से संबंधित मुख्य समस्याओं/आवश्यकताओं के बारे में बताया गया।

     इन समस्याओं के समाधान तथा अन्य आवश्यकताओं से संबंधित योजनाओं की फिजिबिलिटी को लेकर जिलाधिकारी ने प्रखंड सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

    सभी पात्र एवं वंचित लोगों का राशन कार्ड बने, इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। विद्युत संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए विशेष शिविर लगाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति ग्रामीण को दिया गया। विद्युत दोष के कारण बंद राजकीय नलकूपों के संदर्भ में तुरंत निकटतम ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन लेकर क्रियाशील करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग को दिया गया। विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी के संदर्भ में कार्यपालक अभियंता विद्युत ग्रामीण द्वारा बताया गया कि ढिबरापर में नए पावर सब स्टेशन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।जिलाधिकारी के स्तर  से विभाग को पुनः प्रस्ताव भेजा जाएगा।

    सभी पंचायत सरकार भवन में पंचायत स्तरीय कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निदेश जिला पंचायत राज पदाधिकारी को दिया गया। इन कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था की जाएगी। पंचायत स्तर से देय सेवाएं पंचायत सरकार भवन से ही सुनिश्चित किया जाएगा।विभिन्न पथों के निर्माण/मरम्मती से संबंधित संज्ञान में लाये गए मामलों में पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्थल भ्रमण कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया।

       विभिन्न अन्य मांगों को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

   उच्च विद्यालयों की चारदीवारी के निर्माण के लिए मनरेगा के माध्यम से कार्रवाई की जायेगी। मध्य विद्यालय उतरनामा के जर्जर भवन के जीर्णोद्धार के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

   इतासंग भदवा में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए जमीन का प्रस्ताव भेजने  का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया।

      बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ, जिला पंचायत राज पदाधिकारी,विभिन्न संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।



आलोक कुमार

अम्बा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की नियमित उपस्थिति

नालंदा। इस जिले के जिलाधिकारी ने रहुई में अमृत सरोवर, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई , अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अम्बा एवं अम्बा महादलित टोला में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का  निरीक्षण किया। अम्बा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की नियमित उपस्थिति एवं आयुष्मान भारत कार्ड के लिए कैंप लगाने का निर्देश दिया।

    रहुई प्रखंड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने प्रखंड के अम्बा पंचायत स्थित अमृत सरोवर, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं महादलित टोला स्थित नवनिर्मित सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया।

   अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया गया।

   अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अम्बा में चिकित्सक एवं कर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इस केंद्र पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप लगाने को कहा गया।

     अम्बा पंचायत के महादलित टोला में नवनिर्मित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने भवन निर्माण की गुणवत्ता पर अप्रसन्नता व्यक्त किया तथा इसकी जाँच भवन प्रमंडल के अभियंता से कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


आलोक कुमार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी

 


 राम और रावण की उल्टी पहचान कर रही है भाजपा : डॉ. अखिलेश  

पटना।बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने भाजपा के द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। डा0 सिंह ने कहा कि जिसके पैर के नीचे से जमीन खिसकने लगती है उसका मानसिक संतुलन बिगड़ने लगता है। फिर आदमी प्रलाप करने लगता है भाजपा वही कर रही है। 

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गठबन्धन बनने के बाद से ही भाजपा के बोल बिगड़े हुए हैं। दरअसल भाजपा और पूरा संघ कुनवा बौद्धिक दिवालियेपन का शिकार हो गयी है। ये राम और रावण में फर्क करना भी भूल गये हैं। इसलिए नाथूराम गोडसे की पूजा करते हैं और महात्मा गांधी की भत्सना करते हैं। जिस महात्मा ने जीवन भर रघुपति राघव राजा राम प्रार्थना गाया हो और अंतिम साँस हे राम बोलकर ली हो, ऐसे राम भक्त के हत्यारे को पूज कर भाजपा यह साबित कर रही है कि वे गोडसे को राम मानते हैं । सत्ता के अहंकार में भाजपा नेताओं की मति भ्रष्ट हो गयी है और उनकी दृष्टि क्षीण हो गयी है इसलिए वे रावण और राम की उल्टी पहचान कर रहे हैं। 2024 के चुनाव में जनता उनका दिमाग ठीक कर देगी और दृष्टि भी दुरूस्त हो जाएगी। 

      उधर प्रदेश कांग्रेस ने अपने प्रिय नेता के बारे में भाजपा के द्वारा की गई  अनर्गल टिप्पणी के खिलाफ पटना के जे0पी0 गोलम्बर से गाँधी मैदान स्थित गाँधी प्रतिमा तक विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला जिसमें बड़ी तादाद में पार्टी नेताओं और कार्यकत्र्ताओं ने हिस्सा लिया। पार्टी का झंडा लहरा कर कांग्रेसियों ने भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

        भाजपा के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन में जिन नेताओं ने भाग लिया उनमें पूर्व मंत्री कृपा नाथ पाठक, ब्रजेश पाण्डेय, निर्मल वर्मा, बंटी चौधरी, लाल बाबू लाल, कपिलदेव प्रसाद यादव, ब्रजेश प्रसाद मुनन, राजेश राठौड़, डा0 विनोद शर्मा, मिन्नत रहमानी, आनन्द माधव, डा0 संजय यादव, धनन्जय शर्मा, चन्द्र प्रकाश सिंह, सुमन कुमार मल्लिक, अनुराग चन्दन,आदित्य कुमार पासवान, सिद्धार्थ क्षत्रिय, शशिकांत तिवारी, राजेश मिश्रा, रवि गोल्डेन, उदय शंकर पटेल, मृणाल अनामय, सुनील कुमार सिंह, मिथिलेश शर्मा मधुकर, दौलत इमाम, दुर्गा प्रसाद, कुन्दन गुप्ता, मनजीत आनंद साहू, विमलेश तिवारी, निधि पाण्डेय, शारीफ रंगरेज, संतोष श्रीवास्तव, वसी अख्तर, सुनील कुमार, वेंकटेश शर्मा, अबू तमीम, विशाल झा, कमलेश सिंह आदि शामिल थे।

आलोक कुमार

बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन

  


पटना। बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन 29 सितंबर से हड़ताल जारी है। आज गुरूवार को सातवां दिन है। इस ओर सरकार के द्वारा वादाखिलाफी की जा रही है।

    विदित हो कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन द्वारा अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय को दुगना करने का वादा किया गया था, साथ ही साथ माननीय तेजस्वी यादव जी द्वारा लगभग अधिकांश चुनावी सभा में भी इस आशय का आश्वासन दिया गया था।

     मानदेय दुगना करने की बात तो छोड़ दिया जाए अभी तक प्रतिनिधि मंडल से मिलने तक का कष्ट नहीं किया गया। ज्ञातव्य है की वर्तमान वर्ष में जनवरी माह से मार्च माह के बीच लगातार तीन महीने तक संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में आहूत चरणबद्ध आंदोलन के दरम्यान निदेशक आईसीडीएस एवं प्रधान सचिव समाज कल्याण विभाग के द्वारा दिए गए आश्वासन पर भरोसा करते हुए संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा चरणबद्ध आंदोलन के अंतिम चरण का राज्यव्यापी विशाल प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया था।

     तीन महीने बाद 26 जुलाई 2023 को जब संयुक्त संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल निदेशक से मिलकर सरकार द्वारा किए गए वायदे को पूरा करने की मांग की गई तो मानदेय राशि बढ़ाया जाना तो दूर अन्य जिन 8 मांगों पर सहमति बनी थी उसे भी घिसी पिटी बात कह कर टाल दिया गया, ऐसी स्थिति में संयुक्त संघर्ष समिति को विवश होकर हड़ताल में जाने का निर्णय लेना पड़ा।


मांगों:- 1. बिहार सरकार द्वारा अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि 10,000 सुनिश्चित किया जाए। 2.सुप्रीम कोर्ट का आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेच्युटी भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए। 3. केंद्र सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए क्रमशः ग्रेड सी और ग्रेड डी में समायोजित किया जाए। जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं हो जाता है, तब तक सेविकाओं को 25000 एवं सहायिकाओं को 18,000 प्रतिमाह मानदेय राशि दी जाए। 4. योग्य सहायिका से सेविका में बहाली के लिए अतिरिक्त 10 बोनस अंक देने के प्रावधान को लागू किया जाए एवं सेविका से पर्यवेक्षिका तथा सेविका / सहायिका के रिक्त सभी पदों पर अभिलंब बहाली सुनिश्चित की जाए। 5. 16/05/2017 एवं 20 जुलाई 2022 के समझौते के आलोक में लंबित मांगों को लागू किया जाए।

 इस मांग को कुमारी रंजना संयुक्त संघर्ष समिति और प्रतिमा कुमारी का समर्थन प्राप्त है, तथा संगठन प्रमुखों का हस्ताक्षर कुमारी रंजना ,कुमारी गीता,  प्रतिमा कुमारी भी है।  

   बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति, पटना, बिहार।  कुमार विदेश्वर सिंह पत्रांक 17/23 1. माननीय मंत्री, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार, पटना 2. श्रीमान मुख्य सचिव, बिहार सरकार, पटना 3. श्रीमान प्रधान सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार, पटना निदेशक, आई. सी. डी. एस. पटना। 4. मीना कुमारी राज्य सचिव ,कुमारी गीता (प्रदेश प्रि सादर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित अनीता भा मीना कुमारी दिनांक 20/09/2023 कुमारी रंजना संयुक्त संघर्ष समिति को प्राप्त समर्थन, तथा संगठन प्रमुखों का हस्ताक्षर  कुमारी रंजना कुमारी गीता कुमारी गीता प्र प्रतिमा कुमारी।


आलोक कुमार

Thursday, 5 October 2023

जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06112-233168 पर देने को कहा

 विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी गई


नालंदा। थरथरी प्रखण्ड में दूसरा जन संवाद कार्यक्रम अमेरा पंचायत स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय भतहर के मैदान  में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अमेरा, नारायणपुर, कचहरिया एवं जैतपुर पंचायत के लोग शामिल हुए।

       जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। लघु वृत्तचित्र के माध्यम से विगत वर्षों में प्रखण्ड में किये गए विकास कार्यों एवं विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी गई।

   पुलिस अधीक्षक ने डायल 112 तथा थाना में महिला हेल्प डेस्क के बारे में बताया गया।

   उप विकास आयुक्त द्वारा ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं के साथ साथ बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम आदि के बारे में जानकारी दी गई।विभिन्न प्रकार की आपदा से संबंधित मुआवजा/अनुग्रह अनुदान के बारे में जानकारी दी गई। आपदा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या  06112-233168 पर देने को कहा गया।

       
डीपीएम जीविका द्वारा जीविका समूहों के गठन, उनके आर्थिक उन्नयन एवं स्वावलंबन के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। जीविका समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल के कार्यकलापों के बारे में विस्तार से बताया गया।

        सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा  पेंशन एवं विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।उन्होंने विभाग द्वारा संचालित शांति कुटिर एवं सेवा कुटिर के बारे में भी बताया।

    कृषि विभाग के पदाधिकारी द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। जैविक खेती के साथ साथ उर्वरक की उपलब्धता के बारे में भी बताया गया। लोगों को बताया गया कि उर्वरक से संबंधित समस्या के लिए जिला कृषि नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06112-231143 पर जानकारी दी जा सकती है। आकस्मिक फसल योजना के तहत वैकल्पिक फसलों के बारे में जानकारी दी गई।फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में किसानों को जागरूक किया गया।इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी दी गई।

      अपर समाहर्त्ता द्वारा भूमि एवं राजस्व विभाग के माध्यम से दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। ऑनलाइन दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया गया। बताया गया कि जमीन से संबंधित अभिलेखों को सुरक्षित रखने हेतु सभी अंचल में आधुनिक अभिलेखागार बनाया गया है। भूमि विवाद से संबंधित मामलों को लेकर आवश्यक प्रावधानों एवं किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया।

   स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने प्रखण्ड से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दिया।

    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, स्थानीय मुखिया गण, जीविका दीदियां , स्थानीय लोग आदि उपस्थित थे।

आलोक कुमार


डोर नदी पर बने चेक डैम का निरीक्षण

  


नालंदा। इस जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने थरथरी प्रखण्ड अंतर्गत डोर नदी पर नवनिर्मित चेक डैम, जीविका दीदी की पौधशाला, प्रगतिशील  किसान के मत्स्य पालन एवं मधुमक्खी पालन का अवलोकन किया। इच्छुक प्रगतिशील किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाकर उनके व्यवसाय को वृहत स्वरूप देने के लिए कार्रवाई होगी।

   

आज थरथरी प्रखण्ड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने प्रखंड अंतर्गत डोर नदी पर बने चेक डैम का निरीक्षण किया। यह चेक डैम मुख्यमंत्री टाल विकास योजना के तहत डोर नदी पर चैनपुर में बनाया गया है। इसका निर्माण बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण कार्य प्रमंडल एकंगरसराय द्वारा लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया है। इससे लगभग 6 हजार एकड़ में सिंचाई की जा रही है। निरीक्षण के क्रम में स्थानीय लोगों की मांग पर चेकडैम से पूर्व दिशा में स्थित पइन की उड़ाही कराने के लिए विभाग को योजना का प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया गया।


चैनपुर में जिलाधिकारी ने जीविका दीदी सुशीला देवी द्वारा संचालित ‘दीदी की पौधशाला‘ का अवलोकन किया। जीविका दीदी ने बताया कि उनकी नर्सरी में तैयार पौधे वन विभाग एवं मनरेगा के तहत वृक्षारोपण के लिए लिया जा रहा है।

     क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जिलाधिकारी ने चैनपुर के प्रगतिशील किसान मनीष कुमार के मत्स्य पालन एवं मधुमक्खी पालन का भी अवलोकन किया।श्री कुमार द्वारा राज्य सरकार की योजना का लाभ लेकर मत्स्य पालन का उद्योग स्थापित किया गया है। जिलाधिकारी ने उनके उत्पादन/व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सरकार की अन्य उपयुक्त योजनाओं के तहत लाभान्वित करने का निर्देश दिया। मत्स्यपालन एवं मधुमक्खी पालन में बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए अन्य राज्यों के उपयुक्त स्थल पर भेजने की व्ययवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

    निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


आलोक कुमार

Wednesday, 4 October 2023

एक समर्पित पुरोहित एवं धर्माध्यक्ष के रूप में उनकी प्रेरिताई को कृतज्ञतापूर्वक याद की

 वाटिकन। संत पिता फ्रांसिस ने बृहस्पतिवार को रांची के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एस. जे के नाम पर एक तार भेजते हुए पोप ने कहा, “कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो, रांची के ससम्मान सेवानिवृत महाधर्माध्यक्ष के निधन की दुखद खबर सुनने के बाद, कृपया, मेरी हार्दिक संवेदना स्वीकार करें। मैं यह संवेदना महाधर्मप्रांत के पुरोहितों, धर्मसमाजियों एवं लोकधर्मियों के लिए भी प्रकट करता हूँ।”

संत पापा ने कार्डिनल टोप्पो की आत्मा को हमारे स्वर्गीय पिता की असीम करुणा को सौंप दिया तथा दुमका एवं रांची की स्थानीय कलीसियाओं में, एक समर्पित पुरोहित एवं धर्माध्यक्ष के रूप में उनकी प्रेरिताई को कृतज्ञतापूर्वक याद की।

भारत की विस्तृत कलीसिया एवं परमधर्मपीठ के लिए उनके सहयोग की याद करते हुए पोप ने कहा, “उनकी सेवा में सुसमाचार के प्रचार के लिए हमेशा उत्साह, पवित्र यूखरिस्त के प्रति भक्ति एवं गरीबों और जरूरतमंद लोगों के प्रति उदार प्रेरितिक चिंता रही है।”

   रांची के सेवानिवृत महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो का निधन

संत पापा ने पुनरूत्थान की दृढ़ आशा के साथ कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो के निधन पर शोकित सभी लोगों को प्रभु में सांत्वना एवं शांति की प्रतिज्ञा के रूप में अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।  

   कार्डिनल टोप्पो का निधन 4 अक्टूबर को कॉन्स्टेंट लिवन्स अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर, माण्डर में हुआ। वे 84 साल के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे।


आलोक कुमार

अंतिम संस्कार मास शनिवार, 07 अक्टूबर को दोपहर 2ः00 बजे सेंट मैरी कैथेड्रल रांची में

 
रांची.एशिया के पहले आदिवासी बिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन हो गया है.झारखंड की राजधानी रांची के मांडर के लिवंस हॉस्पिटल में मंगलवार को भर्ती कराए गये.यहां पर इलाज के दौरान बुधवार को उनका निधन हो गया. कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के फेफड़ों में पानी भर जाने की वजह से उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो की निधन की खबर मिलते ही झारखंड समेत पूरे देश भर के ईसाई धर्मावलंबियों में शोक की लहर दौड़ गई. वे 84 वर्ष के थे. 

  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी , पूर्व मंत्री बंधु तिर्की समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायक, सांसद एवं अन्य नेताओं वं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के निधन पर शोक प्रकट किया.

  बताते चलें कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का जन्म झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के झाड़गांव में 15 अक्टूबर 1939 में हुआ था. उनके पिता का नाम यह एंब्रोस टोप्पो और मां का नाम सोफिया खलखो था.कर्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो कुल 10 भाई बहन थे, जिसमें वे आठवें नंबर पर थे, स्विट्जरलैंड के बसेल में 8 मई 1969 को बिशप फ्रांसिस्कुस ने एक पुरोहित के रूप में तेलेस्फोर पी टोप्पो का अभिषेक किया. युवा पुरोहित के रूप में तेलेस्फोर पी टोप्पो भारत लौटे. यहां रांची से सटे तोरपा में संत जोसेफ स्कूल में पढ़ाने लगे. उन्हें स्कूल का कार्यवाहक प्राचार्य भी बना दिया गया.

   तेलेस्फोर पी टोप्पो ने 1976 में लीवंस बुलाहट केंद्र तोरपा की स्थापना की. वह इसके पहले रिसर्चर एंड डायरेक्टर बने. 8 जून वर्ष 1978 में संत पॉल छठवें ने कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को दुमका में बिशप के रूप में नियुक्ति किया था.बिशप बनने के बाद उन्होंने ‘प्रभु का मार्ग तैयार करो’ को अपना आदर्श वाक्य चुना. 21 अक्टूबर 2003 को संत जॉन पॉल द्वितीय उन्हें कार्डिनल नियुक्त किया,तो उन्होंने रांची में एक महागिरजाघर की स्थापना का सपना देखा. बाद में उस सपने को पूरा भी किया. इसके अगले ही वर्ष यानी जनवरी 2004 में 2 साल के लिए उन्हें कैथोलिक बिशप कांफ्रेंस ऑफ इंडिया ( सीसीबीआई) का अध्यक्ष चुना गया था.

   वर्ष 2005 और 2013 के पॉप चुनाव में उन्होंने भाग लिया था.कैथोलिक कलीसिया के सबसे बड़े पद पर पहुंचने वाले वह एशिया के पहले आदिवासी बिशप थे.

   कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पार्थिव शरीर राजधानी रांची से 25 किलोमीटर दूर स्थित मांडर लिवेंस अस्पताल में रखा गया है. उनके अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए ईसाई समुदाय के लोगों के अलावा सिस्टर्स और फादर्स का भी तांता लगा रहा. मांडर के पल्ली पुरोहित फादर प्रसन्न तिर्की, फादर जॉन शैलेन्द्र टोप्पो, फादर नीलम तिडू, फादर एडविन, फादर एंटोनी ब्रूनो भी कार्डिनल को अंतिम विदाई देने पहुंचे. कॉन्स्टेंट लिवेन्स अस्पताल के निदेशक फादर जॉर्ज ने कार्डिनल की अंतिम यात्रा की व्यवस्था का ख्याल रखा है. बाद में कार्डिनल के पार्थिव शरीर को आईसीयू से अस्पताल के ऑडिटोरियम में शिफ्ट कर दिया गया. फादर जॉर्ज ने बताया कि बुधवार को रात भर कार्डिनल का पार्थिव शरीर लोगों के दर्शनार्थ ऑडिटोरियम में ही रहेगा. उसके बाद गुरुवार को विशेष प्रार्थना सभा के बाद उनके पार्थिव शरीर को रांची ले जाया जाएगा. अंतिम संस्कार मास शनिवार, 07 अक्टूबर, 2023 को दोपहर 2ः00 बजे सेंट मैरी कैथेड्रल रांची में मनाया जाएगा, जिसके बाद कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो के पार्थिव शरीर को कैथेड्रल में दफनाया जाएगा.


आलोक कुमार


इसे खाकी वर्दी का कहर ही कहा जा सकता है

  फादर सेबेस्टियन फ्रांसिस बाबू हिरासत में


फादर का इतना दोष है कि पुलिस स्टेशन (नैनी, प्रयागराज) पैरवी करने गए थे

गैरकानूनी धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 फादर बाबू के साथ अन्य पर लागू कर दिया गया

इसे खाकी वर्दी का कहर ही कहा जा सकता है

प्रयागराज. रविवार (1 अक्टूबर 2023) को फादर सेबेस्टियन फ्रांसिस बाबू को स्थानीय पुलिस स्टेशन (नैनी, प्रयागराज) में हिरासत में लिया गया था जब वह डायोसेसन डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी (डीडीडब्ल्यूएस) के  नामक एक कर्मचारी के बारे में पूछताछ करने गए थे, जिसे पुलिस ने उनके घर से ले जाया था.

 दरअसल, विश्व हिंदू परिषद के सदस्य विभव नाथ नामक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस एक निजी घर में प्रार्थना करने वाले पादरी की तलाश कर रही थी.पुलिस सुसाईराज (पादरी) की तलाश में पीटर पॉल के आवास पर गई (पीटर पॉल और सुसाई राज भाई हैं लेकिन अलग-अलग रहते हैं), जब वे नहीं मिले तो वे पीटर पॉल के भाई जौन (पीटर पॉल के सबसे बड़े भाई) को पुलिस स्टेशन ले गए.  ) उसे पुलिस से बचाने और यह समझने के लिए आया था कि उसे क्यों गिरफ्तार किया गया था, (वह एक अलग घर पर रहता है) उसे भी हिरासत में लिया गया था और माइकल सिल्वेस्टर जो पीटर पॉल के दामाद हैं, उन्हें भी पुलिस के साथ मुद्दों को समझने पर गिरफ्तार कर लिया गया था. पीटर पॉल की पत्नी सैंड्रा का नाम भी एफआईआर में दर्ज किया गया था क्योंकि वह अपने पति को बचाने के लिए पुलिस स्टेशन गई थी लेकिन जब शिकायतकर्ता के साथ तीखी बहस चल रही थी तो वह बाहर आ गई.

  तभी पीटर पॉल की पत्नी ने फादर फ्रांसिस

बाबू को फोन किया. मदद के लिए फादर सेबेस्टियन फ्रांसिस बाबू दोपहर करीब 12.30 बजे  पुलिस स्टेशन गया (स्कूल गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक). फादर सेबेस्टियन

फ्रांसिस बाबू भी हिरासत में लिया गया और शाम करीब चार बजे पांचों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी. फादर  थाने में रहने के दौरान बाबू किसी से संपर्क नहीं कर सका क्योंकि उसका फोन जब्त कर लिया गया था.यह हमारे लिए बहुत चिंता का विषय है क्योंकि उन पर धारा 295ए, 147, 307, 504, 506 आईपीसी और 3, 5(1) यूपी के तहत मामला दर्ज किया गया है. गैरकानूनी धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021. आज मजिस्ट्रेट कोर्ट मैं जमानत खारिज हो गई है. इसे कल सेशन कोर्ट में ले जाया जाएगा. हमें आशा है कि फादर बाबू और अन्य को जल्द से जल्द जमानत दी जाएगी."प्रभु तुम्हारे लिए लड़ेंगे; और तुम्हें केवल शांत रहना है" निर्गमन.14:14.

इस धारा को समझे जो लगाया है एफआईआर में

धारा 295 ए 

धारा 295ए भारतीय दण्ड संहिता की एक धारा है जिसमे जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों के लिए दंड का प्रावधान करती है, जिसका उद्देश्य किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना है.यह भारत में नफरत फैलाने वाले भाषण कानूनों में से एक है.

धारा 147 

भारतीय दंड संहिता की धारा 147 के अनुसार, जो कोई भी उपद्रव करने का दोषी होगा, तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास जिसे दो वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, या आर्थिक दंड, या दोनों से दंडित किया जाएगा. यह एक जमानती, संज्ञेय अपराध है और किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है.यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं है.

धारा 307 

धारा 307, "हत्या की कोशिश" के रूप में जानी जाती है और इसे गंभीर तथा संज्ञेय अपराध माना जाता है. इस धारा के तहत, यदि कोई व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की मृत्यु (हत्या) की कोशिश करता है, तो उसे धारा 307 के तहत दंडित किया जा सकता है. इसमें शारीरिक हमले के द्वारा किसी की जान को खतरा महसूस करने की आवश्यकता होती है.

धारा 504 क्यों लगाई जाती है?

"मात्र दुर्व्यवहार, असभ्यता, अशिष्टता या बदतमीजी, आईपीसी की धारा 504 के अर्थ में जानबूझकर अपमान का अपराध नहीं हो सकता है, यदि इसमें अपमानित व्यक्ति को शांति भंग करने के लिए उकसाने की संभावना का आवश्यक तत्व नहीं है और अभियुक्त का अन्य तत्व अपमानित व्यक्ति को शांति भंग करने के लिए उकसाने का इरादा रखता है या यह जानते हुए.

 “धारा 506- 

आपराधिक धमकी के लिए सजा - जो

कोई भी आपराधिक धमकी का अपराध करेगा, उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास की सजा दी जाएगी.जिसे दो साल तक बढ़ाया जा सकता है, या जुर्माना, या दोनों से दंडित किया जाएगा; यदि धमकी मृत्यु या गंभीर चोट आदि कारित करने के लिए हो - और यदि धमकी मृत्यु या गंभीर चोट पहुंचाने के लिए हो, या आग से ...

धारा 3,5(1)

(1) - जो कोई धारा 3, धारा 5 या धारा 5 के के उपबंधों का उल्लंघन करता है या उल्लंघन करने का प्रयास करता है या उल्लंघन करने के लिए दुष्प्रेरित करता है वह ऐसी अवधि के कठोर कारावास, जो अन्यून तीन वर्ष होगी और जो दस वर्ष तक हो सकती है, से, और ऐसे जुर्माना, जो अन्यून तीन लाख रुपये होगा और जो पाँच लाख रुपये तक हो सकता है..


आलोक कुमार 

रांची महाधर्मप्रांत के बिशप तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन से मसीही समुदाय में शोक की लहर

 एशिया के प्रथम आदिवासी कार्डिनल तेलेस्फोर प्लासीडस टोप्पो का निधन


कार्डिनल तेलेस्फोर प्लासीडसटोप्पो (84) रांची, झारखंड के एमेरिटस आर्चबिशप का बुधवार 4 अक्टूबर 2023 को अपराह्न 3.45 बजे कॉन्स्टेंट लिवेन्स अस्पताल, मांडर, रांची में निधन हो गया. उम्र बढ़ने से संबंधित बीमारियों के कारण वह पिछले कुछ महीनों से इसी अस्पताल में बिस्तर पर थे. अंत्येष्टि विवरण की प्रतीक्षा है.वह दुमका के बिशप (1978-1984) और रांची के आर्च बिशप (1985-2018) थे. वह दो कार्यकाल (2001-2004 और 2011-2013) सीसीबीआई के अध्यक्ष रहे. वह सीबीसीआई (2004-2008) के अध्यक्ष भी थे.

रांची. गुमला के चैनपुर के सुदूरवर्ती झाड़गांव गुमला में हुआ था एशिया के प्रथम आदिवासी कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का जन्म.उनका जन्म 15 अक्टूबर 1939 को हुआ था.वे पहले आदिवासी थे जो पुरोहित बने, बिशप बने,आर्च बिशप बने और कार्डिनल बने.आज यह इतिहास बन गया.उनका बुधवार को मांडर स्थित लिवंस हॉस्पिटल में निधन हो गया.वे 84 वर्ष के थे.

रांची महाधर्मप्रांत के बिशप तेलेस्फोर पी टोप्पो का बुधवार को मांडर स्थित लिवंस हॉस्पिटल में निधन हो गया. कार्डिनल का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि कार्डिनल की हृदय गति कम होने लगी थी. और लगभग शून्य तक पहुंच गई थी. आज इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके निधन से मसीही समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है.

वह काफी समय से बीमार थे, 4 अक्टूबर, 2023 को दोपहर 3: 45 बजे मांडर स्थित लिवंस हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. वह 84 वर्ष के थे. रांची महाधर्मप्रांत के सहायक बिशप थेओदोर मैस्करेनहास ने कहा कि छोटानागपुर चर्च के विकास में उनके अपार योगदान के लिए रांची आर्चडायसिस, धार्मिक और मंडली हमेशा उनका आभारी रहेगा. उन्होंने बिशप की देखभाल करने वाले अस्पताल के कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया है.

21 अक्टूबर 2003 को संत पिता के धर्माध्यक्ष तेलेस्फोर पी. टोप्पो को कॉलेज ऑफ कार्डिनल में शामिल किया गया. कैथोलिक कलिसिया के ऐसे सम्मानीय पद से नवाजे जाने वाले वे प्रथम एवं पूरी एशिया के पहले आदिवासी बिशप थे. जनवरी 2004 में दो साल के लिए कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीसीबीआई) के अध्यक्ष चुने गए.

कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का जन्म 15 अक्टूबर 1939 में गुमला के चैनपुर के सुदूरवर्ती झाड़गांव गुमला में हुआ था. उनके पिता एंब्रोस टोप्पो व माता सोफिया खलखो थी. वह 10 भाई-बहन थे. कार्डिनल पी टोप्पो भाई-बहनों में आठवें नंबर पर थे.

बेल्जियम के पुरोहित के जीवन से प्रेरित होकर उन्होंने संत अल्बर्ट सेमिनरी में दाखिला लिया. संत जेवियर कॉलेज रांची से अंग्रेजी में स्नातक की डिग्री हासिल की. रांची यूनिवर्सिटी से इतिहास में एमए की पढ़ाई पूरी की. दर्शनशास्त्र की पढ़ाई संत अल्बर्ट कॉलेज रांची में जारी रखा. दर्शनशास्त्र की पढ़ाई करने के लिए उन्हें पोनटिफिकल अर्बन यूनिवर्सिटी रोम भेजा गया.

8 मई 1969 को बिशप फ्रांसिसकुस के द्वारा  स्विट्जरलैंड  के बसेल में एक पुरोहित अभिषेक किये गए. वे एक युवा पुऱोहित के रूप में भारत वापस लौटे और संत जोसेफ स्कूल तोरपा में पढ़ाने के लिए नियुक्त हुये. इसके साथ ही विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य बने.

सन 1976 में लीवनंस बुलाहट केंद्र तोरपा की स्थापना की और वे पहले अन्वेषक एवं निर्देशक बने. इसके बाद महाधर्माध्यक्ष पीयुष केरकेट्टा एसजे आर्चबिशप हाउस रांची के सेक्रेटरी बनाये गये.


8 जून 1978 को कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को दुमका के बिशप के रूप में नियुक्त किया गया और उन्होंने प्रभु का मार्ग तैयार करो को आदर्श वाक्य चुना.

आलोक कुमार

‘संवाद‘ में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट पर चर्चा

  मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट पर चर्चा के लिये विधानमंडल के 9 दलों की हुई बैठक

पटना.मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद‘ में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट पर चर्चा के लिये विधानमंडल के 9 दलों की बैठक हुई.

में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ० बी० राजेन्दर ने बिहार जाति आधारित गणना 2022 की रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण दिया. इस दौरान उन्होंने सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने जाति आधारित गणना के लिए कर्मी का पदसोपान, जाति आधारित गणना के चरण, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध, जैन आदि अन्य धर्म के लोगों की विवरणी, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अनारक्षित की कोटिवार संक्षिप्त विवरणी जाति आधारित गणना प्रपत्र उल्लेखित शैक्षणिक योग्यता, आवसीय स्थिति, धर्म, अस्थायी प्रवासीय स्थिति, वैवाहिक स्थिति, आयु, लिंग, जाति का नाम एवं कोड, परिवार के सदस्यों के नाम, परिवार के प्रधान के साथ संबंध, कृषि भूमि, मोटर यान, आवासीय भूमि, कार्यकलाप, पति / पिता का नाम, सभी स्त्रोतों से मासिक आय सहित कुल 17 प्रश्नों की विवरणी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

    बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता हम विधायक दल श्री जीतन राम मांझी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष श्री हरी साहनी, कांग्रेस विधायक दल के नेता श्री शकील अहमद खान, ऊर्जा मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, वित, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, ए०आई०एम०आई०एम० के विधायक दल के नेता श्री अख्तरुल ईमान, भाकपा माले के विधायक दल के नेता महबूब आलम, सी०पी०आई० विधायक श्री सूर्यकांत पासवान, सी0पी0आई0 (एम०) विधायक श्री अजय कुमार समेत 9 दलों के नेता मौजूद रहे.

   बैठक में सभी दलों के नेताओं ने कराये गये जाति आधारित गणना कराये की रिपोर्ट पर अपनी-अपनी राय एवं सुझाव दिये. सभी दलों के नेताओं ने जाति आधारित गणना कराये जाने को लेकर मुख्यमंत्री की सराहना की. बैठक के पश्चात् सभी दलों के नेताओं ने मीडिया के सामने तस्वीर खिंचवाई और जाति आधारित गणना को लेकर खुशी व्यक्त की.

    बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 से हम जाति आधारित गणना करने के लिये प्रयासरत थे. हम चाहते थे कि 2021 की जनगणना जो हर दस वर्ष में होती जातीय आधार पर हो. 18 फरवरी 2019 को बिहार विधानसभा एवं बिहार विधान परिषद द्वारा जनगणना जातीय आधार पर कराने के लिए केन्द्र से सिफारिश करने की संकल्प को सर्वसम्मति से पारित किया गया. 27 फरवरी 2020 को बिहार विधानसभा द्वारा सर्वसम्मति से केन्द्र सरकार से जनगणना 2021 जातीय आधार पर कराने के अनुरोध का प्रस्ताव पारित किया गया. 23 अगस्त 2021 को सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ हमने प्रधानमंत्री से मिलकर जाति आधारित गणना कराने का अनुरोध किया था. केन्द्र सरकार द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. फिर हमने निर्णय लिया कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना करावेगी.

  गत 1 जून 2022 को विधानमंडल के सभी 9 दलों की बैठक बुलायी गयी जिसमें सभी दलों के नेताओं ने जाति आधारित गणना पर अपनी सहमति दी. 2 जून 2021 को मंत्रिपरिषद द्वारा इसे पारित किया गया.जाति आधारित गणना दो चरणों में कराया गया. प्रथम चरण 7 जनवरी से 21 जनवरी 2023 के दौरान सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया. इसके पश्चात द्वितीय चरण का पूरा सर्वे 15 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक पूर्ण करना था लेकिन कई प्रकार की समस्याएं आईं. अंततः सर्वेक्षण का कार्य 5 अगस्त 2023 को पूर्ण कर लिया गया. उसके बाद संपूर्ण आंकड़े संग्रहित किये गये. जाति आधारित गणना का काम पूर्ण होने के बाद बापू के जन्मदिन के शुभ अवसर 2 अक्टूबर को आंकड़ों को जारी किया गया.

     मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति आधारित गणना के पीछे मेरी धारणा बहुत पहले से रही है। वर्ष 1990 में पूर्व राष्ट्रपति महामहिम ज्ञानी जैल सिंह जी ने मुझे जातीय आधारित जनगणना की आवश्यकता को समझाया था. मैं श्रद्धेय मधु लिमये जी और तत्कालीन वित्त मंत्री मधु दंडवते जी से मिला था. उसके उपरांत मैं तत्कालीन प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह जी से मिला था और इस पर चर्चा की थी परंतु उस समय जनगणना पहले ही शुरू हो चुकी थी. इस कारण उसमें कोई बदलाव नहीं हो सका.

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति आधारित गणना की रिपोर्ट में सभी वर्गों की डिटेल जानकारी दी गयी है. पूरे तौर पर ठीक ढ़ंग से सर्वे किया गया है. हर जाति की जानकारी दी गयी है. हर परिवार की आर्थिक, शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली गयी है. अब जाति आधारित गणना की रिपोर्ट आने के बाद सभी दलों की राय से हम लोग राज्य के हित में इस पर काम करेंगे. राज्य के सभी लोगों के उत्थान के लिये इस पर आगे विचार विमर्श कार्य किया जायेगा. हमलोगों का मकसद है लोगों को आगे बढ़ाने का, जो पीछे है, उपेक्षित है, उसकी उपेक्षा न हो.सब आगे बढ़ें. इन सब चीजों को ही ध्यान में रखकर काम किया जायेगा. हमलोगों का मकसद है सभी का विकास करना, उन्हें आगे बढ़ाना है. राज्य के हित में सबकी सहमति से कार्य करेंगे.

    बैठक में कृषि मंत्री श्री कुमार सर्वजीत, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, विकास आयुक्त श्री विवेक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मो. सुहैल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे.


आलोक कुमार

Tuesday, 3 October 2023

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान

 

नालंदा।आज उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के अन्तर्गत लक्षित ग्राम पंचायतों‌ में लक्ष्य के अनुसार सामुदायिक सोख्ता गड्ढा, जंक्शन चेम्बर तथा नाली आउटलेट का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया गया।

   उपरोक्त परिसम्पतियों का मानक अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण स्थल का अंचल कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

      स्वच्छता शुल्क संग्रहण के लिए ग्राम पंचायतों  में   जागरूकता कार्यक्रम संचालन का निर्देश दिया गया। संग्रहित राशि को ग्राम पंचायत के ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन वाले बैंक में जमा कराने का निर्देश दिया गया। बैंक में जमा किया गया स्वच्छता शुल्क के पावती को  ग्राम पंचायत के लेखा पंजी में संधारित करने का निर्देश दिया गया। संग्रहित राशि का अंकेक्षण पंचायत के लेखपाल से कराने का निर्देश दिया गया।

   इस बैठक में सहायक परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार  प्रखण्ड समन्वयक उपस्थित रहे।


आलोक कुमार
 

सोच बदली तो टूटा मिथक, रक्तदाता की बढ़ रही है संख्या


सोच बदली तो टूटा मिथक, रक्तदाता की बढ़ रही है संख्या

जमुई । रक्तदान को लेकर सोच बदल रही है। जो अमूमन ऐसा करने से हिचकते थे, वे तबके भी अब इस नेक काम के लिए आगे आ रहे हैं। जिले में वर्षो से रक्तदान के प्रति जागरुकता की अलख जगा रही प्रबोध जन सेवा संस्थान की इकाई मानव रक्षक रक्तदाता परिवार ने गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर एक स्वैच्छिक रक्तदान करवाकर समाज में  हिन्दू- मुस्लिम एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है।

     दरअसल, ज़िन्दगी और मौत के बीच जूझ रहे झाझा थानाक्षेत्र के छापा गांव निवासी एक मुस्लिम समुदाय की महिला को ए पॉजिटिव रक्त की अतिशय जरूरत थी। ब्लड बैंक में स्टोक शून्य होने पर काफी मशक्कत के बाद भी रक्त की उपलब्धता नहीं हो पा रही थी। उक्त संस्थान के पास मामला संज्ञान में आते ही मरीज का भौतिक सत्यापन किया गया। इसके बाद  मरीज की स्तिथि को देखते हुए मुस्लिम समुदाय की महिला के लिए गादी बुकार निवासी अजय कुमार सिंह के बड़े पुत्र हिमांशु राज ने रक्तदान कर समाज को सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया।

              संस्थान सचिव सुमन सौरभ ने बताया कि, वर्तमान में बढ़ते डेंगू केस और रक्त की डिमांड ने जमुई सदर अस्पताल के ब्लड बैंक की स्थिति नाजुक कर दी है। ऐसे में जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराते हुए रक्तवीर हिमांशु राज ने मानवता का परिचय दिया है। संस्थान सहयोगी अभिषेक कुमार झा ने दोनो पक्षों में आपसी सामंजस्य स्थापित करने में महती भूमिका निभाई। इसके लिए दोनों साधुवाद के पात्र हैं।  सचिव ने बताया कि, देश के दो महापुरुषों की जयंती को विशेष बनाते हुए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर में इलाजरत डेंगू से पीड़ित बरारी, भागलपुर निवासी अनुज कुमार सिंह के लिए रक्तवीर सौरभ कुमार मिश्रा व रक्तवीर सूरज कुमार सिंह के प्रयास से रक्त उपलब्ध करवाया गया है।

             वहीं , पटना के एक निजी अस्पताल में इलाजरत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल शेखपुरा निवासी पुतुल कुमारी के लिए रक्तवीर अलोक कुमार केशरी के प्रयास से रक्त जरुरत पूरी की गई है। इधर , रक्त प्राप्तकर्ताओं ने इसके लिए संस्थान की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए इसको साधुवाद का पात्र बताया है,वहीं सचिव ने समाज के हर एक सक्षम वर्ग को रक्तदान के लिए आगे आने का आह्वान किया है।


आलोक कुमार

Monday, 2 October 2023

गत पांच दिनों में होली क्रॉस कॉन्वेंट की तीन सिस्टरों का निधन हो गया

पटना.पटना सिटी में चर्च ऑफ़ दी विसिटेशन ऑफ़ ब्लेस्सेड विर्जिन मेरी है.इसे कैथोलिक चर्च,पादरी-की-हवेली भी कहा जाता है.पटना सिटी पल्ली में होली क्रॉस कॉन्वेंट,त्रिपोलिया है.इसके द्वारा त्रिपोलिया सोशल सर्विस हॉस्पिटल संचालित है.इसका होली क्रॉस कॉन्वेंट, आशा सदन, बालूपर पर भी है.इसी का होली क्रॉस (एससीएससी) (प्रोविंशिलेट),फेयरफील्ड कॉलोनी,दीघा में भी है.

 गत पांच दिनों में होली क्रॉस कॉन्वेंट की तीन सिस्टरों का निधन हो गया है.28 सितंबर को फेयरफील्ड कॉलोनी में होली क्रॉस कॉन्वेंट के प्रोविंशियल हाउस में रहने वाली सिस्टर शोभा अट्टुपुरम का रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल में निधन हो गया.वे 69 साल की थी.केरल की रहने वाली थी.29 सितंबर को सिस्टर अलोसिया एडयाडिल का निधन हो गया. आशा सदन, बालूपर, पटना अंतिम सांस ली.वह 90 साल की थीं.ये भी केरल की रहने वाली थी.आज 2 अक्टूबर को होली क्रॉस कॉन्वेंट, आशा सदन, बालूपर में रहने वाली सिस्टर लॉरिन सी का निधन हो गया.रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली.वे 65 साल की थी.

 नॉर्थ-ईस्ट प्रांत की प्रांतीय सुपीरियर सिस्टर पुष्पिता चथमलिल ने कहा कि अंतिम संस्कार का मिस्सा बुधवार, 04 अक्टूबर 2023 को अपराह्न 03ः00 बजे होली क्रॉस कॉन्वेंट, आशा सदन, बालूपर में आयोजित किया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को होली क्रॉस सिस्टर्स कब्रिस्तान, क्वीन ऑफ द एपोस्टल्स चर्च, कुर्जी, पटना में किया जाएगा. तमिलनाडु की रहने वाली थी. उनका 19 नवंबर 1958 को अज़चिकल, तमिलनाडु में जन्म हुआ था. धार्मिक संस्था में 38 साल सेवा की है.


आलोक कुमार  

बिहार विधानसभा के सभी 9 दलों की सहमति से निर्णय लिया


पटना.आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित  कर दिए गए हैं.जाति आधारित गणना के कार्य में लगी हुई पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई !

 जाति आधारित गणना के लिए सर्वसम्मति से विधानमंडल में प्रस्ताव  पारित किया गया था. बिहार विधानसभा के  सभी 9 दलों की सहमति से निर्णय लिया गया था कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराई गई एवं दिनांक 02-06-2022 को मंत्रिपरिषद से इसकी स्वीकृति दी गई थी. इसके आधार पर राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराई है. जाति आधारित गणना से न सिर्फ जातियों के बारे में पता चला है बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिली है. इसी के आधार पर सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.                                                                                                              

   बिहार में  कराई गई जाति आधारित गणना को लेकर शीघ्र ही बिहार विधानसभा के उन्हीं 9 दलों की बैठक बुलाई जाएगी तथा जाति आधारित गणना के परिणामों से उन्हें अवगत कराया जाएगा.


आलोक कुमार

महिलाओं को भूमि अधिकार देने से उनके आत्म सम्मान और सशक्तिकरण को बल मिलेगा


पटना.आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है. कृतज्ञ राष्ट्र दोनों महानुभावों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.इस अवसर पर एकता परिषद बिहार ने पटना जिले के नौबतपुर में नारी शक्ति समागम आयोजित किया गया.

       मौके पर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती के अवसर पर नमन करते हुए महिला अधिकार एवं महिला सशक्तिकरण के लिए दो अभियानों पर  बल दिया गया.पहले  अभियान में हर परिवार की महिला मुखिया को मासिक ₹3000 की आर्थिक सहायता की मांग की गई और दूसरे अभियान में हर आवासीय भूमिहीन परिवार को आवास भूमि अधिकार कानून के तहत आवासीय भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गई.

         यह भी चर्चा की गई कि आजादी के 77 साल बीत जाने के बाद भी महिलाओं को आर्थिक अधिकारों से वंचित रखा गया है कई क्षेत्रों में बिहार की महिलाएं आज भी आर्थिक तौर पर सशक्त नहीं हो पा रही हैं. खासकर वह महिला जो चूल्हा चौका से जुड़ी हुई है. ऐसे में यदि उन्हें हर महीने ₹3000 कर्नाटक सरकार की तरह दिया जाए तो कुछ हद तक जो मानसिक तनाव और पीड़ा है उसे महिलाओं को मुक्ति मिलेगी साथ ही साथ महिलाओं को भूमि अधिकार देने से उनके आत्म सम्मान और सशक्तिकरण को बल मिलेगा.

इस अवसर पर महिलाओं ने सरकार से हाथ उठाकर इन मांगों का समर्थन किया और इसके लिए आगे संघर्ष का ऐलान किया.गांधी जी ने हमेशा समाज के अंतिम पायदान पर जीने वाले समुदायों के हक अधिकार की बात किया है.

          एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि गांधी जी के जयंती के अवसर पर पूरी दुनिया में आज अहिंसा दिवस मनाया जा रहा है हम यह भी मानते हैं कि ग्रामीण कामगार महिलाएं ज्यादातर हिंसा का शिकार आज भी हो रही है चाहे वह घर हो या खेत. ऐसे में उन्हें यदि हम भूमि अधिकार एवं आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं तो वह पूरे सम्मान के साथ जीने के हकदार होंगे और देश के विकास में अपनी पूरी भागीदारी को निभा सकेंगे.

        इस अवसर पर एकता महिला मंच की मंजुला  बहन सिंधु सिन्हा पुष्पा जी शिव ठाकुर नरेश मांझी राम विनोद प्रसाद इत्यादि ने अपने विचार रखें और इन मांगों को लोग लेकर संघर्ष का आह्वान किया.

आलोक कुमार