Saturday, 11 November 2023

नागपुर विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एम.ए और पोंटिफिकल बाइबिल इंस्टीट्यूट, रोम से पवित्र ग्रंथ में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। 24 अप्रैल, 1988 को उनका पुरोहिताभिषेक किया गया।

अपने पुरोहिताभिषेक के बाद से, उन्होंने कई प्रेरितिक भूमिकाएँ निभाई हैं, जिनमें शामिल हैं: वे 1988 से 1993 तक उत्तर भारत के पंजाब की  पल्लियों में और दो स्कूलों में उप-प्रिंसिपल और प्रिंसिपल थे। 1994 से 2001तक पोंटिफ़िकल बाइबिल इंस्टीट्यूट, रोम में पवित्र ग्रंथ का अध्ययन कर लाइसेंस और डॉक्टरेट की उपाधि पाई।1998 से 2004 तक रोम में पिलार सोसायटी के कार्यों के समन्वयक; 2005 में यूरोप में संत फ्रांसिस जेवियर मिशनरियों की सोसायटी के वरिष्ठ प्रतिनिधि; 2006 में संस्कृति के लिए परमधर्मपीठीय परिषद के अधिकारी; 2010 से संत फ्रांसिस जेवियर सोसायटी के महाधिवक्ता, अंतर्राष्ट्रीय यूखारिस्टिक कांग्रेस के लिए पोंटिफिकल समिति के सदस्य और पोंटिफिकल ग्रेगोरियन विश्वविद्यालय और संत थॉमस एक्विनास (अंजेलिकुम), रोम के पोंटिफिकल विश्वविद्यालय में पवित्र धर्मग्रंथ के व्याख्याता के रुप में अपनी सेवा दी। .

उन्हें 53 वर्ष की आयु में 9 जुलाई 2014 को रांची महाधर्मप्रांत का सहायक धर्माध्यक्ष नियुक्त किया गया था और 3 अगस्त 2014 को उनका धर्माध्यक्षीय अभिषेक किया गया था। वे मार्च 2016 से जून 2019 तक सीबीसीआई के महासचिव थे। वर्तमान में वे पारिस्थितिकी के लिए सीसीबीआई आयोग के अध्यक्ष हैं।

2016 में धर्माध्यक्ष गाब्रियल कुजूर, एस.जे. के इस्तीफे के बाद डाल्टनगंज धर्मप्रांत का धर्माध्यक्षीय पद रिक्त हो गया। हज़ारीबाग धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष आनंद जोजो को 7 जुलाई, 2016 को डाल्टनगंज धर्मप्रांत का प्रेरितिक प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया था और 8 दिसम्बर 2021 को रांची महाधर्मप्रांत के सहायक धर्माध्यक्ष थियोडोर मस्कारेन्हास, एस.एफ.एक्स. को डाल्टनगंज धर्मप्रांत का प्रेरितिक प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया। वर्तमान में वे डाल्टनगंज धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक के रुप में अपनी सेवा दे रहे हैं।


Friday, 20 October 2023

Chingari Prime News: धर्मांतरण विरोधी कानून का उल्लंघन करने का आरोप

Chingari Prime News: धर्मांतरण विरोधी कानून का उल्लंघन करने का आरोप:  नो बेल फादर सेबेस्टियन फ्रांसिस बाबू इज इन नैनी जेल धर्मांतरण विरोधी कानून का उल्लंघन करने का आरोप नैनी.इलाहाबाद धर्मप्रांत के द्वारा '...

Thursday, 19 October 2023

 



*जिलाधिकारी ने बेन प्रखंड में मुरगावां तालाब एवं उच्च विद्यालय का किया अवलोकन




 नालंदा। बेन प्रखंड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज मुरगावां में तालाब का निरीक्षण किया। इस तालाब का जीर्णोद्धार लघु जल संसाधन विभाग द्वारा किया गया है।


        मुरगावां स्थित राजकीय कृत नेफा बलिदान स्मारक +2 उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया। इस विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण कार्य मनरेगा के माध्यम से कराने के लिए कार्रवाई करने को कहा गया।


    क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जिलाधिकारी ने परवलपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिनावाँ का भी भ्रमण किया। इस विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण मनरेगा के माध्यम से 9.94 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। चहारदीवारी निर्माण के उपरांत खेल मैदान का विकास किया जाएगा।


   इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर एवं अन्य स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


आलोक कुमार

Saturday, 14 October 2023

नालंदा द्वारा आज सिलाव प्रखंड में दो अलग-अलग स्थानों पर जन संवाद कार्यक्रम

 सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी

सिलाव प्रखंड में जिला प्रशासन द्वारा किया गया जन संवाद कार्यक्रम जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को दी गई जानकारी तथा लोगों से लिया गया फीडबैक.....



सिलाव।जिला प्रशासन नालंदा द्वारा आज सिलाव प्रखंड में दो अलग-अलग स्थानों पर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहला जनसंवाद कार्यक्रम मध्य विद्यालय धरहरा के खेल मैदान में आयोजित किया गया जिसमें धरहरा,सब्बैत, गोरावा-पाकी, नीरपुर एवं माहुरी  पंचायत के लोग शामिल हुए।

        कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण,  जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

       इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने अपने संबोधन में इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी देने तथा लोगों से योजनाओं के संबंध में फ़ीडबैक लेने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने प्रखंड में किये गए एवं कराये जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में भी संक्षिप्त जानकारी दिया।

     इस अवसर पर सिलाव प्रखंड में विगत वर्षों से किये जा रहे विकास से संबंधित कार्यों पर आधारित एक वृत्तचित्र का भी प्रदर्शन किया गया। इसमें विभिन्न योजनाओं के तहत प्रखंड अंतर्गत किये गये कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।

   पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा ने  अपने संबोधन में आकस्मिक मदद के लिए डायल 112  के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए जिला में एक डेडिकेटेड साइबर थाना क्रियान्वित है। साइबर क्राइम से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत या जानकारी इस थाना में दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया। थाना में महिलाओं के लिए विशेष महिला हेल्प डेस्क की व्यवस्था के बारे में बताया। भूमि संबंधित विवादों के निपटारे के लिए थाना स्तर पर लगने वाले विशेष शिविर के बारे में बताया गया।

    उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव ने ग्रामीण विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना,मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत घर-घर कचरा उठाव, ठोस-तरल अपशिष्ट प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने लोगों को स्वच्छ ग्राम की परिकल्पना को साकार करने में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया तथा उपभोक्ता शुल्क का भुगतान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,कुशल युवा कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के बारे में भी जानकारी दी।मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, विभिन्न प्रकार की आपदा से संबंधित मुआवजा/अनुग्रह अनुदान के बारे में जानकारी दी गई। आपदा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या  06112-233168 पर देने को कहा गया।

     डीपीएम जीविका द्वारा जीविका समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल का गठन एवं उनके क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दिया गया।जीविका दीदियों के आर्थिक उन्नयन एवं स्वावलंबन  के लिए   संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। मुख्यमंत्री सतत जीविकोपार्जन योजना के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

  जिला परिवहन पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, हिट एंड रन के मामले से संबंधित अनुदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले व्यक्तियों की त्वरित मदद के लिए लोगों को आगे आने को कहा। घायल व्यक्ति की तत्काल मदद कर एक गुड समारिटन का उदाहरण प्रस्तुत करने का आह्वान किया।ऐसा करने वालों को 10 हजार रुपये की राशि से पुरस्कृत भी किया जाएगा।

     सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्रीमती गायित्री कुमारी द्वारा विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की जानकारी दी गई।उन्होंने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना , कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, मुख्यमंत्री दिव्यांगजन पेंशन योजना,मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री दिव्यांगजन विवाह योजना, मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह योजना, बुनियाद केंद्र की व्यवस्था तथा माता-पिता भरण पोषण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इन सभी योजनाओं के लिए पात्रता तथा लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में एक एक कर जानकारी दी गई। विभाग द्वारा असहाय महिलाओं के लिए संचालित शांति कुटिर के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि जिला की ऐसी किसी भी असहाय महिला को शांति कुटिर में आवासन के लिए दूरभाष संख्या 8210843142 पर जानकारी दी जा सकती है।

     कृषि विभाग के पदाधिकारी ने कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। जैविक खेती के साथ साथ उर्वरक की उपलब्धता के बारे में भी बताया गया।लोगों को बताया गया कि उर्वरक की उपलब्धता से संबंधित समस्या के लिए जिला कृषि नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06112-231143 पर जानकारी दी जा सकती है।आकस्मिक फसल योजना के तहत वैकल्पिक फसलों के बारे में जानकारी दी गई। फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में किसानों को जागरूक किया गया।इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी गई। अन्न भंडारण के लिए गोदाम के निर्माण पर सरकार द्वारा दिये जा रहे अनुदान की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना के बारे में जानकारी दी गई।

   अपर समाहर्त्ता श्री मंजीत कुमार द्वारा भूमि राजस्व से संबंधित विभिन्न प्रकार की सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। ऑनलाइन उपलब्ध सेवाओं के बारे में भी बताया गया।भूमि विवाद के निपटारे के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दिया। जिला में चल रहे भूमि सर्वेक्षण के कार्य के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई।

    इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे।उनके द्वारा प्रखंड के विकास से संबंधित मुख्य समस्या/आवश्यकताओं को संज्ञान में लाया गया। पंचायत के स्वच्छता कर्मियों का मानदेय बढ़ाने, घोसतावां-गिरियक पथ से नालन्दा पथ को जोड़ने के लिए रोड का निर्माण कराने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाने, निजी नलकूप/राजकीय नलकूप की व्यवस्था, धरहरा में स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना  हेतु अनुरोध किया गया।

       इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित अन्य विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी तथा स्थानीय प्रखण्ड प्रमुख, सभी पंचायतों के मुखियागण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, जीविका दीदियाँ एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

आलोक कुमार

सिलाव प्रखण्ड में दूसरा जनसंवाद कार्यक्रम

 विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी 


सिलाव।सिलाव प्रखण्ड में दूसरा जनसंवाद  कार्यक्रम  पंचायत सरकार भवन नानन्द के पास आयोजित किया गया। इसमें मुख्यरूप से नानंद, पावाडीह, करियन्ना, गोरमा, बड़ा एवं घोसतावां पंचायत के लोग शामिल हुए। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं सिलाव प्रखंड में विगत वर्षों में किये गए एवं किये जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में जानकारी दी।लघु वृत्तचित्र के माध्यम से विगत वर्षों में प्रखण्ड में किये गए विकास कार्यों एवं विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी गई।

   पुलिस अधीक्षक ने डायल 112, साइबर थाना तथा थाना में महिला हेल्प डेस्क के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि कल्याणबीघा पुलिस ओपी को थाना के रूप में स्थापित करने के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है, जल्द ही यहाँ थाना की स्थापना होगी।

   उप विकास आयुक्त द्वारा ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं के साथ साथ बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम आदि के बारे में जानकारी दी गई।विभिन्न प्रकार की आपदा से संबंधित मुआवजा/अनुग्रह अनुदान के बारे में जानकारी दी गई। आपदा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में दूरभाष संख्या  06112-233168 पर देने को कहा गया।

       डीपीएम जीविका द्वारा जीविका समूहों के गठन, उनके आर्थिक उन्नयन एवं स्वावलंबन के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। जीविका समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल के कार्यकलापों के बारे में विस्तार से बताया गया।

        सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा  पेंशन एवं विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।उन्होंने विभाग द्वारा संचालित शांति कुटिर एवं सेवा कुटिर के बारे में भी बताया।

    कृषि विभाग के पदाधिकारी द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। जैविक खेती के साथ साथ उर्वरक की उपलब्धता के बारे में भी बताया गया। लोगों को बताया गया कि उर्वरक से संबंधित समस्या के लिए जिला कृषि नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06112-231143 पर जानकारी दी जा सकती है। आकस्मिक फसल योजना के तहत वैकल्पिक फसलों के बारे में जानकारी दी गई।फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में किसानों को जागरूक किया गया।इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी दी गई।

      अपर समाहर्त्ता द्वारा भूमि एवं राजस्व विभाग के माध्यम से दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। ऑनलाइन दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया गया। बताया गया कि जमीन से संबंधित अभिलेखों को सुरक्षित रखने हेतु सभी अंचल में आधुनिक अभिलेखागार बनाया गया है। भूमि विवाद से संबंधित मामलों को लेकर आवश्यक प्रावधानों एवं किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया।

   स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दिया। गंगाजल आपूर्ति योजना से सिलाव को भी आच्छादित करने, जिला परिषद की भूमि का रोजगारपरक उपयोग, सिलाव में महाविद्यालय की स्थापना आदि माँग रखी गई। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाने, कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ गैर बीपीएल जरूरतमंद लोगों को देने,गिरियक पश्चिमी कैनाल की उड़ाही, घोसतावां पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना आदि जैसी जरूरतों को संज्ञान में लाया गया।

      इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, सिलाव नगर पंचायत की मुख्य पार्षद, उप-प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, स्थानीय मुखिया गण, जीविका दीदियां , स्थानीय लोग आदि उपस्थित थे।


    

आलोक कुमार


जिलाधिकारी ने सिलाव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ की बैठक

 *



जिलाधिकारी ने सिलाव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ की बैठक

*जन संवाद में प्रखंड से संबंधित बताई गई समस्याओं/आवश्यकताओं के आलोक में योजना को लेकर की गई चर्चा, संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश


सिलाव। आज सिलाव प्रखंड के धरहरा एवं नानंद में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों द्वारा प्रखंड से संबंधित मुख्य समस्याओं/आवश्यकताओं के बारे में बताया गया।

     इन समस्याओं के समाधान तथा अन्य आवश्यकताओं से संबंधित योजनाओं की फिजिबिलिटी को लेकर जिलाधिकारी ने प्रखंड सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

   गिरियक-नानंद-मनियावां नहर एवं गिरियक पश्चिमी कैनाल के जीर्णोद्धार के संबंध में कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि इन योजनाओं का प्रस्ताव डीपीआर के साथ विभाग में समर्पित किया गया है। नानंद पंचायत सरकार भवन की चहारदीवारी निर्माण एवं पुस्तकालय के जीर्णोद्धारके लिए पंचायती राज विभाग की योजना के तहत कार्रवाई का  निर्देश   दिया गया। करिअन्ना,बड़ाकर एवं पावाडीह के लिए जमीन का प्रस्ताव एक सप्ताह में भेजने का  निर्देश  दिया गया।

   सिलाव में बस स्टैंड के निर्माण के लिए जिला परिषद के माध्यम से कार्रवाई को कहा गया। ऑक्सी वीयर के जीर्णोद्धार के लिए कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग का स्थल निरीक्षण कर अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। उच्च विद्यालय धरहरा के खेल मैदान के विकास के संबंध में मनरेगा के माध्यम से कार्रवाई को कहा गया।

    गिरियक-घोसतावां पथ से नालन्दा पथ को जोड़ने के लिए संपर्क सड़क के निर्माण के संबंध में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को स्थल निरीक्षण कर फिजिबिलिटी के अनुरूप प्रस्ताव तैयार करने का  निर्देश  दिया गया।

जनसंवाद में संज्ञान में लाई गई अन्य मांगों को लेकर भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का  निर्देश   दिया गया।

      बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, विभिन्न संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


आलोक कुमार

Friday, 13 October 2023

अभियान के प्रतिनिधियों ने चंदा करके बच्चों को अंडा खिलाया

 आंगनबाड़ी   में 6 दिन अंडा देने की घोषणा, कई बार  

रांची।भोजन के अधिकार अभियान, झारखंड के आह्वान पर गुरुवार को राज्य भर के आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न संगठनों ने अंडा अभियान चलाया. इस दौरान ग्रामीण, स्थानीय संगठन व अभियान के प्रतिनिधियों ने चंदा करके बच्चों को अंडा खिलाया. अभियान से जुड़े लोगों ने कहा कि झारखंड सरकार ने पिछले तीन सालों में कई बार आंगनबाड़ी में बच्चों को प्रति सप्ताह 6 दिन और विद्यालयों के मध्याह्न भोजन में प्रति सप्ताह 5 दिन अंडा देने की घोषणा की है. सरकार को उनका वादा याद दिलाने के लिए अभियान चलाया गया.

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन है.झारखंड सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को 6 दिन अंडा देने की घोषणा की थी.वह भी एक बार नहीं, कई बार मुख्यमंत्री घोषणा करते रहे.बच्चों ने राज्यव्यापी अंडा अभियान चलाया. इस अभियान में  आंगनबाड़ी   में हर दिन अंडा, झारखंड सरकार पूरा करो अपना वादा .पूरे राज्य में एक स्वर से गूंजता रहा. वहीं लोगों ने ही खुद चंदा कर के बच्चों को अंडा खिलाया ताकि सरकार को याद आ जाए. आंगनवाड़ी में 6 दिन अंडा देने की कई बार की गयी घोषणा ।

    यह अभियान राज्य के 15 ज़िले के लगभग 75  आंगनबाड़ी   केन्द्रों में चलाया गया एवं 2000 बच्चों को अंडा खिलाया गया. मामला स्पष्ट है -  आंगनबाड़ी  में बांटो अंडा, कुपोषण को मारो डंडा! घोषणा लागू करें, मुख्यमंत्री.बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अंडा एक बेहतरीन खाद्य पदार्थ है. अंडे न केवल अत्यंत पौष्टिक है बल्कि स्वादिष्ट और किफायती भी है. इससे न केवल पोषण के लिए फायदा है, बल्कि  आंगनबाड़ी   व मध्याह्न भोजन में रोज़ अंडा देने से बच्चों की उपस्थिति भी सुधरेगी.

    ‘संडे हो या मंडे रोज खाएं अंडे’ ये लाइन्‍स हम बचपन से सुनते आ रहे हैं. लेकिन इस पर कितना और कैसे अमल करना है ये डॉक्टर से पूछ कर ही डिसाइड करें तो बेहतर होगा. लेकिन एक बात तो है सोशल मीडिया हो या किताबों की बातें, हर जगह अंडे के गुणगान गाए जाते हैं. तो इनकी सुन लेते हैं.

    एक दिन में कितने अंडे खाने चाहिए . सवाल के जवाब में एक्‍सपर्ट कहते हैं कि हैल्‍दी व्यक्ति रोजाना दो से तीन अंडे का सेवन कर सकता है. मोटे तौर पर पूरी तरह स्‍वस्‍थ व्‍यक्ति एक सप्ताह में सात से दस अंडे खा सकता है. एथलीट और जिम में रेगुलर वर्कआउट करने वाले लोगों को ज्यादा प्रोटीन की दरकार होती है. ऐसे लोग रोज चार से पांच अंडे खा सकते हैं. वैसे तो अंडे पौष्टिक प्रोटीन का बेहतर स्‍त्रोत हैं, लेकिन इनमें कोलेस्ट्रॉल की मात्रा अधिक होती है. इसके बावजूद इनमें स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने वाले कई गुण होते हैं. अंडा एक सुपर फूड होता है जिसमें विटामिन बी2, विटामिन बी 12, विटामिन डी, विटामिन ए, फैटी एसिड होता है. लेकिन जरूरी बात ये है कि अति किसी भी चीज की बुरी होती है और अंडा भी इसका अपवाद तो नहीं, इसलिए इसे बहुत ज्यादा खाने से तो बचना ही चाहिए.


आलोक कुमार

एक व्यक्ति के कारण तीन व्यक्ति गिरफ्तार


मानवाधिकार का हनन यूपी में

केवल गिरफ्तार व्यक्ति के बारे में थाना में जाकर पूछने से गिरफ्तार कर लिया


एक व्यक्ति के कारण तीन व्यक्ति गिरफ्तार

एक महिला पर एफआईआर 

रांची.जब कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो जीवित थे, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी से मिले थे.प्रधानमंत्री और कार्डिनल के बीच सौहाद्धपूर्ण वार्ता वीर बिरसा मुंडा हवाई अड्डा में हुआ.कार्डिनल के साथ खूंटी जीइएल चर्च के बिशप जेएम टोपनो भी थे.

      बताया जाता है तब कार्डिनल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था कि परमवीर के गांव को गोद लेकर गांव का सुंदरीकरण विकास किया जाये. यह भी मांग की कि जल्द से जल्द परमवीर अलबर्ट एक्का के समाधि स्थल को भव्य और सुंदर बनाने की पहल की जाए. लेकिन आज तक केंद्र और राज्य सरकार ने पहल नहीं की है.

         अब झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दायित्व बन गया है कि परमवीर अलबर्ट एक्का के समाधि स्थल को भव्य और सुंदर बनाने की पहल कर कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के अधूरे सपने को पूरा करें.

      बताया जाता है रांची में प्रधानमंत्री के साथ महत्वपूर्ण वार्ता के दरम्यान कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था कि देश में धर्मांतरण कानून लागू करने से पहले राष्ट्रीय स्तर पर चर्च के साथ बैठक की जानी चाहिए. ईसाई मिशनरियों के चर्च और शिक्षण संस्थानों पर हमले बंद हों. ईसाई मिशनरियों के एफसीआरए अकाउंट पर से बंदिशें हटा ली जाए, ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य और मानव सेवा कार्यों में रुकावट नहीं हो.

    उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि दिल्ली में इसके लिए ईसाई धार्मिक अगुआ से बैठक आयोजित की जाए. प्रधानमंत्री मोदी ने आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को आश्वस्त किया कि इस संबंध में जल्द ही बातचीत का सिलसिला शुरू किया जाएगा.ऐसा नहीं हुआ.

    देश में धर्मांतरण कानून धड़ल्ले से लागू कर दिया गया है.इस समय हिमाचल प्रदेश ,मध्य प्रदेश ,कर्नाटक, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों ने जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून बनाया हुआ है.इस कानून के टारगेट में ईसाई समुदाय है.जबकि अनुच्छेद 25 से 28 में संविधान के तहत धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी है. प्रत्येक भारतीय नागरिक को अपने धर्म का शांतिपूर्वक अभ्यास करने और बढ़ावा देने का अधिकार है. भारत में उत्पन्न होने वाले प्रमुख विश्व धर्म जैन धर्म, हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म और सिख धर्म हैं.

         समझा जाता है कि भारत में धर्म परिवर्तन एक बुनियादी अधिकार है. संविधान के अनुच्छेद 15 के अनुसार किसी व्यक्ति को अपना धर्म चुनने की स्वतंत्रता है.इस समय उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला की खबर है.प्रयागराज में है डायोसेसन डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी है.इसमें पीटर पॉल कार्यरत हैं.

          पीटर पॉल के भाई सुसाई राज पादरी है.जो संविधान के अनुच्छेद 25 से 28 तहत धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी के तहत कार्यशील है.संविधान में मिले स्वतंत्रता प्रत्येक भारतीय नागरिक को अपने धर्म का शांतिपूर्वक अभ्यास करने और बढ़ावा देने का अधिकार का प्रयोग कर रहे है.अपने एक निजी घर में प्रार्थना करवाते है.जो एक हिंदूवादी संगठन को नागवार लगा.इस हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता की शिकायत पर नैनी थाना की पुलिस सक्रिय होकर सुसाई राज के घर गई.वहां पर सुसाई राज नहीं मिलने पर अलग घर में रहने वाले पीटर पॉल के घर में जाकर पुलिस पीटर पॉल को उठा ले गयी.                            

      बताया जाता है जब अधिवक्ता पेशे  से जुड़े फादर सेबेस्टियन फ्रांसिस बाबू को पता चला कि डायोसेसन डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी कर्मी पीटर पॉल को नैनी पुलिस उठा ले गयी है.जब फादर सेबेस्टियन फ्रांसिस बाबू नैनी थाना  जानकारी लेने पहुंचे, तब उनको गिरफ्तार कर लिया गया.पुलिस ने फादर को दो परिस्थितियों में पुलिस बिना वारंट गिरफ्तार कर ली. पहला, जब आप असंज्ञेय अपराध कारित करने के संदिग्ध हैं.दूसरा, जब पुलिस को यह आशंका हो कि आप संज्ञेय अपराध कारित करने वाले हैं.

           उत्तर प्रदेश में गैरकानूनी धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 लागू है.इसके तहत पीटर पॉल की जानकारी लेने फादर सेबेस्टियन फ्रांसिस बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया.पीटर पॉल को पुलिस से बचाने और यह समझने के लिए थाना गए थे जोन.उनको भी  गिरफ्तार कर लिया गया.पीटर पॉल के दामाद माइकल सिल्वेस्टर गिरफ्तारी के मुद्धा समझने गए थे.पुलिस ने उनको भी गिरफ्तार कर लिया.

      पीटर पॉल,फादर सेबेस्टियन फ्रांसिस बाबू,जोन,माइकल सिल्वेस्टर और सैंड्रा पर आईपीसी की धारा 295 ए,147,307, 504, 506 आईपीसी अलावा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2020 की धारा 3/5 (1) एफआईआर में दर्ज किया गया.

            नैनी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार पीटर पॉल,फादर सेबेस्टियन फ्रांसिस बाबू, जोन और माइकल सिल्वेस्टर गिरफ्तार कर नैनी जेल में भेज दी गयी है.लोअर कोर्ट से 06.10.2023 को जमानत खारिज हो गई.इसके बाद जमानत के लिए सेशन कोर्ट में 09.10.2023 को गए.वहां 17.10.2023 को सुनवाई है.देश में धर्मांतरण कानून लागू करने से पहले राष्ट्रीय स्तर पर चर्च के साथ बैठक नहीं होने के खामियाजा ईसाई समुदाय के लोग भुगत रहे हैं.

                                                  

आलोक कुमार 

अंतरराष्ट्रीय अंडा आयोग ने स्वस्थ भविष्य के लिए अंडे की थीम चुनी है

 अंतरराष्ट्रीय अंडा आयोग ने स्वस्थ भविष्य के लिए अंडे की थीम चुनी है


पटना। आज विश्व अंडा  दिवस है। अंतरराष्ट्रीय अंडा आयोग, वियना शहर में 1996 के कॉन्फ्रेंस में प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह के द्वितीय शुक्रवार को विश्व अंडा    दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। इसके आलोक में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा 13 अक्टूबर को विश्व अंडा   दिवस 2023 मनाया गया। 

        जीवन में खानपान का विशेष महत्व माना गया है। हेल्दी लाइफ जीने में हमारे द्वारा खाने पीने की चीजों का बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है। एक तरह से देखा जाए काफी हद तक खान पान की शैली ही हमारे स्वस्थ अस्वस्थ होने का कारण बनती है। इसलिए हमें अपने खान पान का बहुत ही विशेष ध्यान रखना चाहिए. ताकि हम और हमारा परिवार स्वस्थ रह सके। इसी को ध्यान में रखते हुए हर साल विश्व अंडा दिवस 2023 अक्टूबर के दूसरे शुक्रवार को सेलिब्रेट किया जाता है। 

   इस दिवस को मनाने का उद्देश्य जीवन में अंडे की महत्ता एवं उसके लाभ की जानकारी को आम जन में प्रचारित करने का सुअवसर प्रदान करना है। खासकर विद्यालय के बच्चों को इसकी जानकारी के साथ-साथ इसमें पाये जाने वाले महत्वपूर्ण प्रोटीन, मिनरल, एच.डी.एल. कोलेस्ट्रॉल की उपलब्धता कम कीमत पर पाये जाने की सूचना देना है। 

    भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आई.सी.एम.आर.), नई दिल्ली, जो खाद्य पदार्थों के बारे में जानकारी एवं उसके अनुशंसित मात्रा का निर्धारण करती है, के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को प्रति वर्ष 180 अंडा खाना चाहिए। अंडा  एक उत्तम खाद्य पदार्थ के रूप में जाना जाता है। एक सामान्य अंडे में लगभग 70 कैलोरी ऊर्जा एवं उच्च गुणवत्ता वाली प्राकृतिक प्रोटीन की मात्रा 6 ग्राम पायी जाती है। वसा की मात्रा 4.5 ग्राम जिसमें 1.5 ग्राम संतुलित वसा एवं 2 ग्राम असंतुलित वसा पाया जाता है। साथ ही अन्य कई प्रकार के खाद्य पदार्थ जैसे विटामिन ए. डी. ई. के, बी-2, बी-5, बी-6, बी-12 फोलेट एवं अन्य मिनरल्स जैसे कैल्शियम, फास्फोरस, सेलेनियम, जिंक इत्यादि पाये जाते है जो सामान्य मनुष्यों खासकर बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक है।  

     साधारणतः अंडा    को उच्च कोलेस्ट्रॉल के रूप में जाना जाता है जबकि एक सामान्य अण्डा में 212 मिलीग्राम कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है, जो अनुशंसित मात्रा 300 मिलीग्राम का लगभग 70 प्रतिशत ही होता है। अंडा   का सेवन बच्चों के सामान्य शारीरिक एवं मानसिक विकास, वजन नियंत्रण के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं के लिए भी लाभप्रद है।  लेयर मुर्गी फार्म के इ

    काई की स्थापना करने के लिये सामान्य जाति के लाभार्थियों को लागत का 30 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को लागत का 40 प्रतिशत अनुदान देने की व्यवस्था है। इसके अलावा बैंक ऋण के ब्याज पर भी आगामी चार वर्षों में 50 प्रतिशत अनुदान देने की व्यवस्था की गई है। 

   राज्य अण्डा उत्पादन में वृद्धि करने के लिए विभाग के द्वारा समेकित मुर्गी विक वाली मुर्गी) मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए अनुदान की योजना चलाई जा रही है। ‘सण्डे हो या मंडे, रोज खाओ अंडे  ‘. ‘गर्मी, वर्षा या हो ठण्डे, रोज खाओ अंडे  ‘ ।    पशुपालन निदेशालय, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना द्वारा जनहित में प्रसारित किया गया।  


आलोक कुमार

फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जागरूक किया जाएगा

मुख्यमंत्री ने रबी महाभियान प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

किसानों को चतुर्थ कृषि रोड मैप के विभिन्न आयामों की भी जानकारी दी जाएगी


फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जागरूक किया जाएगा

पटना । मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग से रबी महाभियान - 2023 के शुभारंभ के अवसर पर रबी महाभियान प्रचार रथों को सभी जिलों के लिये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रबी - 2023 की सफलता के लिये रबी महाभियान की शुरुआत की जा रही है।

          इस महाभियान में किसानों को रबी मौसम से संबंधित कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन एवं खेतों में फसल अवशेष को जलाने से मिट्टी एवं पर्यावरण को होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जायेगा। किसानों को रबी फसलों की तकनीकी जानकारी, जैविक खेती को प्रोत्साहन मौसम के अनुकूल कृषि कार्यक्रम एवं फसल विविधीकरण से संबंधित जानकारी दी जायेगी।

                   किसानों को चतुर्थ कृषि रोड मैप के विभिन्न आयामों की भी जानकारी दी जायेगी। प्रचार स्थों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने रबी महाभियान - 2023 से संबंधित पुस्तिका का भी विमोचन किया । कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंट कर स्वागत किया।

          इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, कृषि मंत्री श्री कुमार सर्वजीत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, निदेशक, कृषि विभाग श्री आलोक रंजन घोष सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


आलोक कुमार

Thursday, 12 October 2023

सरथा पंचायत के चैनपुर में अनंतजीत फूड्स के प्लांट का अवलोकन

 * जिलाधिकारी ने सरथा पंचायत के चैनपुर में शून्य अपशिष्ट पर आधारित अनंतजीत फूड्स के प्लांट का किया अवलोकन


नालंदा। आज हरनौत प्रखण्ड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने सरथा पंचायत के चैनपुर में अनंतजीत फूड्स के प्लांट का अवलोकन किया। इस प्लांट का वर्त्तमान सालाना टर्नओवर लगभग 6 करोड़ रुपये का है।

इस प्लांट में आम, अनानास, लीची आदि जैसे फलों का जूस  किसी प्रिजर्वेटिव के उपयोग किये बिना तैयार किया जाता है। बिहार सरकार के उद्योग विभाग की योजना के माध्यम से इस उद्योग को ब्याज सब्सिडी सहित अन्य प्रकार का लाभ दिया गया है।

इस उद्यम का संस्थापन सेवानिवृत्त अभियंता श्री मृत्युंजय सिंह  द्वारा किया गया है। इसका संचालन उनकी पुत्री स्मिता सिंह के सहयोग से किया जा रहा है। श्री  मृत्युंजय सिंह द्वारा हॉर्टिकल्चर, मत्स्य पालन, डेयरी आदि के रूप में इंटीग्रेटेड फार्मिंग भी किया जा रहा है।

 जिलाधिकारी ने उनके उद्यम को और वृहद बनाने के लिए उद्योग विभाग एवं अन्य विभागों की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कार्रवाई को कहा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

आलोक कुमार


 

विकास कार्यों एवं विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी

 

नालंदा। नगरनौसा प्रखण्ड में दूसरा जनसंवाद  कार्यक्रम नगरनौसा पंचायत में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यरूप से भूतहाखार,गोरायपुर, कैला, नगरनौसा तथा रामपुर पंचायत के लोग शामिल हुए।

       जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के उद्देश्य एवं नगरनौसा प्रखंड में विगत वर्षों में किये गए एवं किये जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में जानकारी दी।

    लघु वृत्तचित्र के माध्यम से विगत वर्षों में प्रखण्ड में किये गए विकास कार्यों एवं विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी गई।

   पुलिस अधीक्षक ने डायल 112, साइबर थाना तथा थाना में महिला हेल्प डेस्क के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि कल्याणबीघा पुलिस ओपी को थाना के रूप में स्थापित करने के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है, जल्द ही यहाँ थाना की स्थापना होगी।

   उप विकास आयुक्त द्वारा ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं के साथ साथ बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम आदि के बारे में जानकारी दी गई।विभिन्न प्रकार की आपदा से संबंधित मुआवजा/अनुग्रह अनुदान के बारे में जानकारी दी गई। आपदा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी जिला आपदा नियंत्रण कक्ष में दूरभाष संख्या  06112-233168 पर देने को कहा गया।

       डीपीएम जीविका द्वारा जीविका समूहों के गठन, उनके आर्थिक उन्नयन एवं स्वावलंबन के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। जीविका समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल के कार्यकलापों के बारे में विस्तार से बताया गया।

        सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा  पेंशन एवं विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।उन्होंने विभाग द्वारा संचालित शांति कुटिर एवं सेवा कुटिर के बारे में भी बताया।

    कृषि विभाग के पदाधिकारी द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। जैविक खेती के साथ साथ उर्वरक की उपलब्धता के बारे में भी बताया गया। लोगों को बताया गया कि उर्वरक से संबंधित समस्या के लिए जिला कृषि नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06112-231143 पर जानकारी दी जा सकती है। आकस्मिक फसल योजना के तहत वैकल्पिक फसलों के बारे में जानकारी दी गई।फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में किसानों को जागरूक किया गया।इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी दी गई।

      अपर समाहर्त्ता द्वारा भूमि एवं राजस्व विभाग के माध्यम से दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। ऑनलाइन दी जाने वाली सेवाओं के बारे में बताया गया। बताया गया कि जमीन से संबंधित अभिलेखों को सुरक्षित रखने हेतु सभी अंचल में आधुनिक अभिलेखागार बनाया गया है। भूमि विवाद से संबंधित मामलों को लेकर आवश्यक प्रावधानों एवं किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया।

   स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रखंड   से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दिया। प्रखंड के सभी पात्र लोगों को आवास योजना का लाभ देने का अनुरोध किया गया।दिव्यांगजनों की सहायता के लिए काम करने वाले स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता श्री रंजीत कुमार ने दिव्यांगजनों के लिए संचालित योजनाओं से किस प्रकार लोग लाभान्वित हो रहे हैं, इसपर प्रकाश डाला। प्रखंड में जैविक खेती करने वाले किसान श्री हरिवंश प्रसाद ने जैविक खेती के उत्पादों के विपणन हेतु समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

      इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिलसा, जिला परिवहन पदाधिकारी,विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, उप-प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, स्थानीय मुखिया गण, जीविका दीदियां , स्थानीय लोग आदि उपस्थित थे।


आलोक कुमार

 

नगरनौसा में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम

 


 * जिलाधिकारी ने नगरनौसा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ की बैठक

* जन संवाद में प्रखंड से संबंधित बताई गई समस्याओं/आवश्यकताओं के आलोक में योजना को लेकर की गई चर्चा, संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

नालंदा। आज नगरनौसा प्रखंड के दामोदरपुर बलधा एवं नगरनौसा में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं आम लोगों द्वारा प्रखंड से संबंधित मुख्य समस्याओं/आवश्यकताओं के बारे में बताया गया।

     इन समस्याओं के समाधान तथा अन्य आवश्यकताओं से संबंधित योजनाओं की फिजिबिलिटी को लेकर जिलाधिकारी ने प्रखंड सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। जनसंवाद में संज्ञान में लाए गई आवश्यकताओं को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

      बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा, विभिन्न संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


आलोक कुमार



Wednesday, 11 October 2023

एशिया के वह पहले महापुरुष थे जिन्हें कार्डिनल की उपाधि मिली

 रांची.कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को लोयला मैदान में राजकीय सम्मान दिया गया.इस मैदान में पवित्र मिस्सा आयोजित किया गया.रांची महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो के नेतृत्व में मिस्सा किया गया.इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से करीब 30 बिशप, 500 फादर, रोम से नियुक्त किये गए वाटिकन  एंबेसी के सदस्य भारत में पोप के राजदूत के प्रतिनिधि मोनसिन्योर अलबेरतो नपोलितानो, शामिल हुए.उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ जुटी.सीएम हेमंत सोरेन ने भी यहां आकर कार्डिनल को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

  ख्रीस्तयाग के शुरू में पोप के प्रतिनिधि मोनसिन्योर अलबेरतो नपोलितानो ने कार्डिनल टोप्पो के निधन पर रांची की कलीसिया को पोप फ्रांसिस एवं वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन के संवेदना संदेश को पढ़कर सुनाया.उसके बाद कार्डिनल टोप्पो की जीवनी पढ़ी गई.

       कैथोलिक ईसाइयों के बड़े धर्मगुरु कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का लंबी बीमारी के बाद 4 अक्टूबर को लीवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में निधन हो गया था.सेंटर में ही 10 अक्टूबर तक रखा गया.वहां पर प्रार्थना करने के बाद कार्डिनल टीपी टोप्पो का पार्थिव शरीर 10 अक्टूबर को विदा किया गया.इसके बाद उन्हें रांची के पुरुलिया रोड स्थित संत मेरीज महागिरिजाघर में लाया गया.जहां लोग अपने प्रिय कार्डिनल का दर्शन किये और पुष्पांजलि अर्पित किये.08 बजे रात में महागिरजाघर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया.फिर 11 अक्टूबर को सुबह 06 बजे से लेकर 12 बजे तक लोग दर्शन कर किये और श्रद्धा सुमन अर्पित किये.राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी दर्शन किये और श्रद्धा सुमन निवेदित किये.

 इसके बाद कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पार्थिव शरीर को लोयला मैदान में लाया गया.यहां पर आज यानी 11 अक्टूबर को राजकीय सम्मान दिया गया.इस मैदान में पवित्र मिस्सा आयोजित किया गया.रांची महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो के नेतृत्व में मिस्सा किया गया.सीएम हेमंत सोरेन सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके अंतिम दर्शन को सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.मिस्सा के अंत में रांची महाधर्मप्रांत के सहायक  धर्माध्यक्ष थियोडोर मैस्करेनहास, (एसएफएक्स) ने धन्यवाद दिया.जिन्होंने महामहिम कार्डिनर को आजीवन मदद पहुंचाते रहे हैं.

   लोयला मैदान में आयोजित कार्यक्रम का संचालन करने वाले ने कहा कि यहां के कार्यक्रम खत्म होने के बाद लाइन बनाकर सबसे पहले कूसधारी लोग चलेंगे.इसके बाद मोमबत्तीधारी चलेंगे.इसके बाद कार्डिनल का पार्थिव शरीर वाला रथ.इसके पीछे बिशप, पुरोहित, गायक मंडली, धर्मबंधु, सिस्टर,विशिष्ट प्रतिनिधि और भाई-बहन चलेंगे.संत मेरीज महागिरजाघर में जगहाभाव होने के कारण बाहर में रहकर प्रार्थना करते रहे.

   एमेरिटस कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का अंतिम संस्कार करने के लिए पार्थिव शरीर संत मेरीज महागिरजाघर में रखा गया.यहां पर आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने प्रार्थना किये और पवित्र जल का छिड़काव पार्थिव शरीर पर और नवनिर्मित कब्र पर किया.इसके बाद पार्थिव शरीर को नवनिर्मित कब्र में दफन के लिए उतारा गया.पार्थिव शरीर को कब्र में रखने के बाद मिट्टी के बदले फूल डाले गए.संत टेरेसा की प्रतिमा के समक्ष ही कब्र निर्माण किया गया है. इसी जगह कब्र में दफन करने को कार्डिनल ने कह चुके थे. 

  एमेरिटस कार्डिनल तेलेस्फोर प्लासीडस टोप्पो का जन्म 15 अक्टूबर 1939 को हुआ.उनका पुरोहित अभिषेक 3 मई 1969 को हुआ.दुमका धर्मप्रांत के बिशप 8 जून 1978 को नियुक्त हुए. गुमला के चैनपुर में एक आदिवासी परिवार में जन्मे कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो बचपन से ही धार्मिक प्रवृत्ति थे. एशिया के वह पहले महापुरुष थे जिन्हें कार्डिनल की उपाधि मिली थी.अब यह सवाल उठ रहा है कि दिवंगत कार्डिनल के बाद रांची महाधर्मप्रांत अथव पटना महाधर्मप्रांत के कौन बिशप कार्डिनल बनेंगे.इसी तरह कार्डिनल को ‘संत‘घोषित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी! 

  रांची के लोयला मैदान में  आयोजित श्रद्धांजलि सभा में करीब 30 हजार लोग जुटे. पिछले पांच दिनों में करीब एक लाख लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद महुआ माजी, राज्य के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, विधायक नेहा तिर्की, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए.पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा,फादर एलेक्स वी,फादर अमल राज, फादर कुलदीप, बक्सर धर्मप्रांत के शाहपुर पल्ली के फादर बोज्जा बस्कर भी शामिल थे.

आलोक कुमार

पितृपक्ष के 13वें दिन बुधवार की सुबह विष्णुपद मंदिर के पास देव घाट पर पिंडदान और तर्पण कर्मकांड

  


गया। आजकल विदेशी महिलाओं के द्वारा पिंडदान और तर्पण कर्मकांड को लेकर चर्चाओं की दौर जारी है। इसमें यूक्रेन की एक महिला के बाद जर्मनी से आये 11 महिलाओं सहित 12 विदेशी श्रद्धालुओं ने एक पखवाड़े तक चलने वाले पितृपक्ष के 13वें दिन बुधवार की सुबह विष्णुपद मंदिर के पास देव घाट पर पिंडदान और तर्पण कर्मकांड किया।

        जर्मन भक्तों ने मुख्य रूप से अपने पति और यहां तक कि बेटे सहित परिवार के सदस्यों की दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए तर्पण अनुष्ठान किया है। यूक्रेन की महिला ने शनिवार (7 अक्टूबर) को रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध में मारे गए सैनिकों और आम लोगों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया था।

            बुधवार को रूस और यूरोपीय देशों के भारतीय संस्कृति की पारंपरिक पोशाक साड़ी पहने जर्मन महिलाएं नतालिया, स्वेतलाना, ऑक्साना, शासा, इरिना, मार्गेरिटा और ग्रिचकेविच  धोती पहने एकमात्र पुरुष केविन ने सक्रिय हिंदू जागरण समिति के प्रचारक लोकनाथ गौड़ दास के नेतृत्व में अनुष्ठान किया।

      गौड ने कहा, “महिलाओं में पुरुषों की तुलना में आध्यात्मिकता में अधिक आस्था और विश्वास होता है। जर्मन महिलाओं में से एक वैलेंटाइन इसका उदाहरण है। जब उनके पति ने रुचि नहीं दिखाई, तो उन्होंने अपने बेटे के लिए अनुष्ठान करने के लिए गया आने का फैसला किया, जो किशोरावस्था में ही चला गया था।

ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने कहा, “विदेशी श्रद्धालुओं के लिए देव घाट पर पर्याप्त महिला दंडाधिकारी एव महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। उन्होंने चल रहे पितृपक्ष के दौरान ज़िला प्रशासन द्वारा किये विभिन्न व्यवस्थाओ यथा साफ सफाई, मेडिकल फेसिलिटी, गर्व गृह में बिना रोक टोक दर्शन, अलग अलग स्थान पर पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की प्रशंसा की।

   जर्मन श्रद्धालुओं ने भी फल्गु नदी में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य और जिला प्रशासन की पहल की सराहना करते हुए कहा, ‘हमने पढ़ा था कि फल्गु एक भूमिगत नदी है, जो बरसात के मौसम को छोड़कर सूखी रहती है। उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए यह एक अच्छी पहल है। गया जी डैम बनाकर श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी भीड़ के लिए पानी की व्यवस्था की गई। डैम में साफ-सफाई बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन आभारी है।‘सभी विदेशी श्रद्धालुओं ने आज देवघाट पर तर्पण कर काफी खुशी प्रकट किया है। 

   विदित हो कि इस पितृपक्ष मेला में अब तक 35 से ऊपर विदेशी श्रद्धालुओं ने तर्पण कर्मकांड किया है

आलोक कुमार

Tuesday, 10 October 2023

एशिया के प्रथम आदिवासी कार्डिनल का दर्शन किये

 

रांची. एमेरिटस आर्चबिशप तेलेस्फोर पी टोप्पो का पार्थिव शरीर संत मेरीज महागिरजाघर में दर्शनार्थ रखा गया है.यहां प्रार्थना की जा रही है. भक्तगण श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है.आज रात आठ बजे तक एशिया के प्रथम आदिवासी कार्डिनल का दर्शन किये.चर्च के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया.चर्च के पश्चिम द्वार को खोलकर रखा जाएगा.

           इसके पहले यह बताया गया कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के पार्थिव शरीर को आज मांडर से रांची लाया जाएगा. मांडर के फादर कांस्टेंट लीवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से रांची के पुरुलिया रोड स्थित संत मरिया महागिरजा घर लाया गया.उनके अंतिम यात्रा में कई आर्चबिशप और बिशप शामिल रहे. साथ ही करीब 20 हजार लोग भी इस दौरान मौजूद रहे.

         बता दें कि सुबह 10 बजे से यात्रा शुरू हुई. इस 30.03 किमी की दूरी में उस दौरान मसीही समुदाय द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई.मानव श्रृंखला में मौजूद लोगों ने कार्डिनल का फोटोनुमा झंडा को लहरा रहे थे.

            वहीं जिला प्रशासन ने इस यात्रा को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली थी.कुल 10 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई. मालूम हो कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का 4 अक्टूबर को निधन हो गया था.

   कान्टेंट लिवेंस हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक फादर जार्ज ने बताया कि 10 अक्टूबर सुबह साढ़े 10 बजे अस्पताल परिसर से शव यात्रा शुरू हुई. यात्रा वहां से 11 बजे ब्रांबे पहुंची.11.30 बजे मखमनदरी और 12 बजे काठीटांड़ पहुंची. इसके बाद 12.30 दलादली चौक से होते हुए 1 बजे कटहल मोड़ पहुंची. फिर 1.30 बजे अरगोड़ा चौक और 2 बजे सुजाता चौक होते हुए दोपहर 3 बजे संत मारिया गिरजाघर लाया गया.

  यह भी बताया कि इस दौरान मांडर से पुरुलिया रोड तक 500 से अधिक दोपहिया और चार पहिया वाहन शामिल हुए. मंगलवार को दोपहर 3 बजे से 8 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को आम लोगों के दर्शन के लिए गिरजाघर में रखा गया.वहीं 11 अक्टूबर को सुबह 6ः00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक अंतिम दर्शन कर सकेंगे. दोपहर 1 बजे से लोयला मैदान में प्रार्थना होगी.इसके बाद संत मारिया गिरजाघर में अंतिम संस्कार की धर्मविधि संपन्न की जाएगी.

  पुरुलिया रोड स्थित लोयला मैदान में कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए आर्चबिशप,बिशप,फादर,ब्रदर,सिस्टर और आम से खास लोग आ रहे है.

   अंतिम संस्कार होने के साथ कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो अमर हो जाएंगे.उन्होंने दो बार पोप का चुनाव में भाग लिए थे.प्रथम बार 2005 के पोप कॉन्क्लेव में निर्वाचक थे, जिसमें जोसेफ रत्ज़िंगर को पोप बेनेडिक्ट XVI के रूप में चुना गया था. दूसरी बार  उन कार्डिनल निर्वाचकों में से एक थे जिन्होंने 2013 के पोप सम्मेलन में भाग लिया था जिसमें पोप फ्रांसिस का चयन किया गया था.


आलोक कुमार

और धरती पर उतर ही नहीं रहा है ईपीएस-95 योजना

 2014 में यूपीए सरकार ने न्यूनतम पेंशन 1000 करने का विचार कर रही थी

विपक्षी बीजेपी ने जमकर आलोचना करके न्यूनतम पेंशन 3000  देने की  मांग की 

इस बीच लोकसभा के आम चुनाव में यूपीए सरकार परास्त हो गयी

केंद्र में सत्ता पर काबिज होने के बाद एनडीए सरकार ने 2014 में यूपीए सरकार की सिफारिश को लागू कर दिया

2014 से ही 1000 न्यूनतम पेंशन मिल रहा है.इसमें बढ़ोतरी करने का मन एनडीए सरकार को नहीं है

पटना. DA और ₹7500 पेंशन की डिमांड, करोड़ों कर्मचारियों को मिलेगी गुड न्यूज?यह फिलवक्त सपना ही दिख रहा है.बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने बुर्जुगों की हमदर्दी बन 2020 और 2021 में प्रधानमंत्री से मिलकर ₹7500 न्यूनतम पेंशन के साथ तीन मांगों को पूरा करने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस ओर उदास होने की जरूरत नहीं है.इस ओर ठोस कदम उठाएंगे.फिलवक्त ठोस कदम हवा में लटका हुआ है,धरती पर उतर ही नहीं रहा है.

      मालूम हो कि कर्मचारी पेंशन योजना, 95 के तहत आने वाले कर्मचारियों के मूल वेतन का 12 प्रतिशत हिस्सा भविष्य निधि में जाता है.वहीं नियोक्ता के 12 प्रतिशत हिस्से में से 8.33 प्रतिशत कर्मचारी पेंशन योजना में जाता है.इस तरह 30- 35-40 साल के बाद कर्मचारी रिटायर होता है.तो सरकार के पास 20 लाख से अधिक कर्मचारी का जमा हो जाता है.

     ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की ओर से बताया गया है कि जीवन भर पेंशन फंड में पैसे जमा करने के बाद पेंशन भोगियों को आज औसत मात्रा 1,171 रुपये पेंशन मिलती है. यह पर्याप्त नहीं है.लेकिन अगर उन्हें 7,500 रुपये और महंगाई भत्ता मिले तो वह सम्मान के साथ रह सकते हैं.

    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की ईपीएस-95 योजना के दायरे में आने वाले पेंशनभोगियों की न्यूनतम पेंशन 7,500 रुपये मासिक किये जाने के अलावा महंगाई भत्ता यानी DA दिए जाने की मांग हो रही है.इस मांग को लेकर ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति (एनएसी) विरोध-प्रदर्शन करने की तैयारी में है.

     क्या है डिमांड:
ईपीएस-95 योजना के दायरे में आने वाले लोगों की पेंशन बढ़ाकर 7,500 रुपये मासिक करने की डिमांड है. इसके साथ-साथ महंगाई भत्ता देने, ईपीएस-95 पेंशन भोगियों को बिना किसी भेदभाव के उच्च पेंशन का विकल्प देने के अलावा उनके जीवनसाथी को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं देने की भी मांग हो रही है.

         बता दें कि कर्मचारी पेंशन योजना, 95 के तहत आने वाले कर्मचारियों के मूल वेतन का 12 प्रतिशत हिस्सा भविष्य निधि में जाता है.वहीं नियोक्ता के 12 प्रतिशत हिस्से में से 8.33 प्रतिशत कर्मचारी पेंशन योजना में जाता है.इसके अलावा पेंशन कोष में सरकार भी 1.16 प्रतिशत का योगदान करती है.

         न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी होने पर पेंशन फंड में उपलब्ध राशि और देय राशि में बड़ा अंतर हो जाएगा. उस अंतर को पूरा करने के उपाय होते ही न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी की जा सकती है.न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी को लेकर महाराष्ट्र में इन दिनों काफी प्रदर्शन हो रहे हैं. ये कर्मचारी प्रतिमाह कम से कम 7500 रुपए पेंशन की मांग कर रहे हैं.

आलोक कुमार

पुरोहित अभिषेक 3 मई 1969 को हुआ

 

रांची.एमेरिटस कार्डिनल तेलेस्फोर प्लासीडस टोप्पो. उनका जन्म 15 अक्टूबर 1939 को हुआ.जब वे 29 साल 5 माह के थे,तब उनका पुरोहित अभिषेक 3 मई 1969 को हुआ था.उसके बाद जब 38 साल 6 माह के थे,तब दुमका धर्मप्रांत के बिशप 8 जून 1978 को नियुक्त किये गए.अंततः 7 अक्टूबर 1978 को 38 साल 9 माह में दुमका धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष नियुक्त हो गए.8 नवंबर 1984 को 45.0 साल में रांची महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप के कोएडजुटर नियुक्त हुए.केवल 8 माह ही आर्चबिशप के कोएडजुटर रहने के बाद 45 साल 8 माह में 7 अगस्त 1985 को आर्चबिशप नियुक्त हुए.रांची महाधर्मप्रांत के सफल आर्चबिशप तेलेस्फोर पी टोप्पो को 64 साल की अवस्था में 21 अक्टूबर 2003 को कार्डिनल पद पर पदोन्नत कर दिया गया.(Appointed Cardinal-Priest of Sacro Cuore di Gesù agonizzante a Vitinia) आर्चबिशप तेलेस्फोर पी टोप्पो ने 78 साल और 6 माह में ही 24 जून 201 को सेवानिवृत्त हो गये.तब से एमेरिटस आर्चबिशप तेलेस्फोर पी टोप्पो कहलाने लगे.4 अक्टूबर 2023 को 83.9 भारत के रांची के आर्चबिशप एमेरिटस की मृत्यु हो गयी.

   कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो द्वारा मुख्य अभिषेककर्ता के रूप में  बिशपों का अभिषेक किया गया. कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के हाथों स्टीफन एम. तिरु को 7 अक्टूबर 1986 को, चार्ल्स सोरेंग, एसजे 9 फरवरी 1990 को, माइकल मिंज, एसजे 22 अगस्त 1993 को, जोसेफ मिंज 24 अगस्त 1993 को, थॉमस कोझिमाला 7 अक्टूबर 1996 को, फेलिक्स टोप्पो, एसजे 27 सितंबर 1997 को, जूलियस मरांडी 7 अक्टूबर 1997 को, गेब्रियल कुजूर, एसजे 8 जनवरी 1998 को, विंसेंट बरवा 8 नवंबर 1998 को, विक्टर हेनरी ठाकुर 11 नवंबर 1998 को , पॉल अलोइस लकड़ा 5 अप्रैल 2006 को, जॉन बरवा, एसवीडी 19 अप्रैल 2006 को, क्लेमेंट तिर्की 23 अप्रैल 2006 को, पॉल टोप्पो 24 मई 2006 को, कुरियन वलियाकंडाथिल 27 फरवरी 2007 को, एंजेलस कुजूर, एसजे 18 अप्रैल 2007 को, बिनय कंडुलना 30 नवंबर 2012 को, इमैनुएल केरकेट्टा 2 फरवरी 2010 को, जोजो आनंद 8 दिसंबर 2012 को, किशोर कुमार कुजूर 29 सितंबर 2013 को, तेलेस्फोर बिलुंग, एसवीडी 30 अगस्त 2014 को थियोडोर मैस्करेनहास, एसएफएक्स 30 अगस्त 2014 को कैजेटन फ्रांसिस ओस्टा 22 अक्टूबर 2014 को और विंसेंट आइंड 14 जून 2015 को बिशप बनाया.


आलोक कुमार

Monday, 9 October 2023

महात्मा गांधी सेवा आश्रम श्योपुर में भू- अधिकार सम्मेलन

श्योपुर.देश-विदेश-प्रदेश में जन संगठन एकता परिषद कार्यशील है.इस जन संगठन के द्वारा जल,जंगल और जमीन को मुद्धा बनाकर कार्य किया जाता है.इस समय बिहार में एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी के नेतृत्व में "हर महिला को मासिक तीन हजार अभियान" चल रहा है.इस अभियान के तहत मधेपुरा जिलान्तर्गत मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित मांग-पत्र को मुरलीगंज प्रखंड के बीडीओ के माध्यम से दिया गया.मधेपुरा जिला प्रभारी सुनील कुमार,संगठन प्रभारी संतोष कुमार, पप्पू भारती एवं मनोरमा ऋषिदेव के साथ दिया गया.

वहीं आज मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एकता परिषद के बैनर तले महात्मा गांधी सेवा आश्रम श्योपुर में भू- अधिकार  सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें 84 गांवों के लगभग 1500 महिला और पुरुषों ने भाग लिया.इस भू- अधिकार  सम्मेलन के एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणसिंह परमार मुख्य अतिथि थे.

     महात्मा गांधी सेवा आश्रम के प्रांगण में  आयोजित भू- अधिकार  सम्मेलन  में आदिवासी मुखिया शामिल थे.इस अवसर पर एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रनसिंह परमार, महात्मा गाँधी सेवा आश्रम संस्था के प्रबंधक जय सिंह जादौन, एकता परिषद के वरिष्ठ रामदत्त सिंह तोमर, एकता परिषद के जिला अध्यक्ष गंगाराम,आदिवासी सेमरिया के साथ 84 गाँव के प्रमुख लोग उपस्थित रहे. जिसमें आदिवासी समुदाय के हक अधिकार के मुद्दों पर चर्चा हुई.

     बताया गया कि सम्मेलन में चर्चा की गयी कि यहां पर दबंगों के द्वारा आदिवासी समुदाय को प्रताड़ित कर जमीन हथिया लिया जा रहा है. इन आदिवासी गरीबों की जमीन छीनकर दबंगों के द्वारा उनको बेघर किया जा रहा है.ऐसा करने वाले इन दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई.यह वादा किया गया कि इसके लिए सभी आदिवासी समाज के मुखियाओं के साथ मिलकर एकता परिषद जमीनी लड़ाई लड़ेगी.जैसा पूर्व से हो है.""यह तो सिर्फ अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है"" ,""जल जंगल और जमीन हो जनता के अधीन"".

आलोक कुमार

एक खास बातचीत में पल्ली पुरोहित फादर बोज्जा बस्कर ने कहा

 कार्डिनल के अंतिम संस्कार में भाग लेने फादर बोज्जा जा रहे हैं रांची


बक्सर.बक्सर धर्मप्रांत के शाहपुर पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर बोज्जा बस्कर है.शाहपुर पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर बोज्जा बस्कर झारखंड जा रहे हैं.वे मंगलवार को बस से शाम में प्रस्थान करेंगे.यहां पर जाकर एमेरिटस कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. एमेरिटस कार्डिनल का निधन बुधवार 4 अक्टूबर को राजधानी रांची के मांडर में स्थित लिवंस हॉस्पिटल में निधन हो गया था.

  एक खास बातचीत में पल्ली पुरोहित फादर बोज्जा बस्कर ने कहा कि मैं सेंट  अल्बर्ट कॉलेज, रांची का का पुराना छात्र हूं. वहां पर थिओलॉजी कर रहा था.तब वर्ष 2009 में रांची महधर्मप्रांत के आर्चबिशप सह कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने धर्मशास्त्र थिओलॉजी के दूसरे वर्ष के दौरान मुझे आधिकारिक तौर पर अनुचर, पाठक, उपयाजक और समन्वयकर्ता (Acolyte, reader, deacon and ordination) के पद से सम्मानित किये थे.

   उन्होंने कहा कि कार्डिनल के द्वारा पुरोहिताई के लिए सभी उम्मीदवारों को आदेश प्राप्त हुआ.इसमें मैं भी हूं.उनके आशीर्वाद से उपयाजक बने.उसके बाद अभी पुरोहित अभिषेक पाकर बक्सर धर्मप्रांत के एक पुरोहित हूं.इसके आलोक में उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने रांची जा रहा हूं.सूचना के अनुसार बक्सर से अकेला पुरोहित हूं जो कार्डिनल के अंतिम संस्कार में भाग लेने जा रहा हूं.

   उन्होंने कहा कि कार्डिनल के साथ यह दुर्लभ ग्रुप फोटो है.इसमें प्रथम लाइन के दाहिने की ओर एक के बाद दूसरे में बैठा हूं.

      मालूम हो कि राजधानी रांची से 30.3 कि.मी. की दूरी पर मांडर स्थित लिवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर है.अभी भी प्रभु के प्यारे कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का पार्थिव हॉस्पिटल में है.कल 10 अक्टूबर की सुबह मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर 10 अक्तूबर को मांडर स्थित फादर कांस्टेंट लीवंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से रांची लाया जायेगा.संत मेरिज कैथेड्रल में कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को रात्रि 9 बजे तक दर्शन और श्रद्धांजलि अर्पित कर पाएंगे.पुन: 11 अक्टूबर को 06 से 12 बजे तक दर्शन और श्रद्धांजलि करने के बाद 01:00 से संत लोयोला मैदान में कार्डिनल का पार्थिव शरीर रखकर अंतिम बार मिस्सा होगा.इसमें वाटिकन से भारत में नियुक्त राजदूत भाग लेंगे.अंतिम मिस्सा खत्म होने के बाद आर्चबिशप कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का दफन संस्कार 11 अक्तूबर को किया जायेगा. उनका निधन चार अक्तूबर को मांडर स्थित अस्पताल में हो गया था.


आलोक कुमार

विधानसभा चुनावों में भाजपा की करारी शिकस्त के लिए करेंगे प्रयास

  *प्रेस/मीडिया की आजादी पर सत्ता संरक्षित हमले के खिलाफ 9-15 अक्टूबर तक राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद

*पूरे देश में सामाजिक न्याय संबंधी नीतियों को नए सिरे से वंचितों के पक्ष में तय करने की जरूरत

*कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के संकेत भाजपा के खिलाफ

*विधानसभा चुनावों में भाजपा की करारी शिकस्त के लिए करेंगे प्रयास

पटना.भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि भारत सरकार को किसी भी सूरत में इजरायल के पक्ष में खड़ा नहीं होना चाहिए. इजरायल-फिलीस्तीन के बीच के टकराव की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को देखते हुए भारत को फिलिस्तीनियों के अधिकार को हासिल करने की दिशा में राजनीतिक समाधान निकालने में मदद करनी चाहिए. हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र संघ से भी अपील करते हैं कि वे इजरायल और हमास को नियंत्रित कर संकटग्रस्त फिलिस्तीनियों और आम इजरायली जनता के जानमाल की क्षति को रोकने का काम करे.

पटना में आज एक संवाददता सम्मेलन के दौरान का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि इसके विपरीत प्रधानमंत्री मोदी ने कल से जारी हिंसा को आतंकवादी हमला कहते हुए इजरायल के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की है. भाजपा भारत में आतंकवादी हमलों और हमास की वर्तमान आक्रामकता को समतुल्य बताने की झूठी कोशिश कर रही है. मोदी सरकार और भाजपा फिर से फिलिस्तीन पर कब्जा और फिलिस्तीनियों के विरुद्ध इजरायल के अपराधों से आंखें मूंद कर इस घटनाक्रम का इस्तेमाल मुस्लिम विरोधी नफरत फैलाने में करना चाहती है. 

संवाददाता सम्मेलन में का. दीपंकर के अलावा पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा, अमर, मीना तिवारी व शशि यादव उपस्थित थे.

उन्होंने आगे कहा कि न्यूजक्लिक के उपर जो आरोप लगाए गए हैं और उन आरोपों के आधार पर जो छापेमारी हुई है, दुनिया के इतिहास में पत्रकारों पर हमले के ऐसे विरले ही उदारण होंगे. सरकार 2 साल से जांच कर रही है, जांच से क्या निकला, यह अलग सवाल है; लेकिन न्यूयार्क टाइम्स की दो लाइन की रिपोर्ट के आधार पर जो कार्रवाई हुई है, वह पत्रकारिता को आतंकवाद के रूप में पारिभिषत करने का एक गंभीर षड्यंत्र है. 

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चलने वाले किसान आंदोलन और उसको कवर करने वाले पत्रकारों को चीन के इशारे पर काम करने वाला बताया गया है. जिस तरह से उनके मोबाइल, लैपटॉप जब्त किए गए हैं; वे भीमा कोरेगांव की कहानी दुहराने वाली है. जो पत्रकार चाटुकारिता की बजाए सरकार से सवाल पूछ रहे हैं, उनकी आवाज खामोश कर देने के लिए उनके ऊपर बेहद साजिशपूर्ण ढंग से हमले किए गए हैं. यह न केवल पत्रकारिता बल्कि पूरे देश के लिए खतरनाक है. इसके खिलाफ 9-15 अक्टूबर तक भाकपा-माले ने संगठित तरीके से राष्ट्रव्यापी विरोध कार्यक्रम का अभियान लिया है.

पत्रकारों के साथ-साथ आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी; तृणमूल कांग्रेस व डीएमके के नेताओं पर छापेमारी दिखाती है कि मोदी सरकार अंदर से बहुत डरी हुई है और जो भी बचा-खुचा लोकतंत्र है, उसे खत्म कर देने पर आमदा है.

जाति आधारित सर्वे का हमने स्वागत किया है. 2021 में पूरे देश में गणना होनी थी, लेकिन आजादी के बाद पहली बार समय पर जनगणना नहीं हुई, और कब होगी इसकी भी संभावना नहीं दिख रही है. ऐसे दौर में बिहार ने जाति अधारित सर्वे कराकर सराहनीय काम किया है. हमें उसके संपूर्ण रिपोर्ट का इंतजार है, लेकिन जितने आंकड़े आए हैं, वे बहुत कुछ कहते हैं. 

1931 की जनगणना के आधार पर ओबीसी 52 प्रतिशत के इर्द-गिर्द थी. इस सर्वे ने बताया कि ओबीसी की आबादी 63 प्रतिशत है. इसमें ईबीसी की आबादी लगभग 37 प्रतिशत है. और तब इसके आधार पर चाहे आरक्षण की नीति हो या सरकार की योजनाओं का सवाल हो, अपडेट होने चाहिए. सामाजिक-आर्थिक न्याय हासिल करने के लिए सरकार को बहुत कुछ करना होगा. पूरे देश में सामाजिक न्याय संबंधी नीतियों को नए सिरे से वंचितों के पक्ष में तय करने की जरूरत है.

आर्थिक आधार पर सवर्ण आरक्षण का हमने शुरूआती दौर से ही विरोध किया है. आंकड़ों ने उसे और साफ कर दिया है. आबादी के हिसाब से 8-9 प्रतिशत आबादी को 10 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है. यह बिलकुल अनुचित है. 

इसके साथ-साथ आरक्षण को विभिन्न तरीकों से कमजोर बनाया जा रहा है. प्राइवेटाइजेशन से लेकर लैटरल इंट्री ने उसे कमजोर किया है. एक तरफ कॉरपोरेट हित हैं तो दूसरी ओर संस्थानों पर आरएसएस की पकड़ मजबूत बनाई जा रही है. इसलिए सामाजिक व आर्थिक न्याय के सवाल को सार्थक बनाने के लिए सही योजनाओं के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है. पार्टी व इंडिया गठबंधन के स्तर पर इसपर बात होगी.

लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर हमारी ओर से तेजी लाने के लिए बातचीत जारी है. बिना देरी किए इसपर सहमति बना लेनी चाहिए. 5 राज्यों के आने वाले विधानसभा चुनाव के संकेत भाजपा के खिलाफ हैं. भाजपा जनता के आक्रोश का सामना कर रही है. हम भाजपा की करारी शिकस्त के लिए प्रयास करेंगे. इससे 2024 के लिए एक निर्णायक माहौल भी बनेगा.


आलोक कुमार


सड़कों का निर्माण अति शीध्र हो:विधायक सुदामा प्रसाद


पटना. माले के विधायक सुदामा प्रसाद है.कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति है. ग्रामीण विकास विकास के सचिव को तरारी विधानसभा के अति जर्जर सड़कों के जीर्णाेद्वार करने के संबंध में ज्ञापन पेश किया है. प्रेषित ज्ञापन के आलोक में कहना है कि तरारी विधानसभा के तरारी, सहार एवं पीरो प्रखंड के सड़कें अति जर्जर हो गयी है जिससे ग्रामीण जनता ग्राही आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है अतः इन सड़कों का निर्माण अति शीध्र हो.

           1. कार से पचमा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 2.वनडीह टोला से इंगलिश टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 3. बचरी फाल कटेया नहर होते हुए बचरी महादलित टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार ,4.पचरूखिया से रमसीडीह तक सड़क का जीर्णाेद्वार , 5. आरा-सासाराम पथ से माखन टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 6. पचरूखिया सुखरौली पथ से बथान होते हुए रंगलाल टोला होते हुए तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 7. रंगलाल टोला से काली टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 8. सेदहा कुकुरामोरी से सेदहा टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार,9. अंधारी सुर्यमंदिर से मेन सड़क तक सड़क का जीर्णाेद्वार,10. अमरूहां स्कूल से आहर होते हुए जुगुल टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 11. नोनाडीह मोड़ से पनवारी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 12. तरारी से इंगलिश तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 13. खुटाहां मोपती रोड से तरारी बिहिया कैनाल बैंक पर सड़क का जीर्णाेद्वार, 14. जेठवार पथ से गरहथा होते हुए आरा-सासाराम पथ तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 15. कातर से नारायणपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 16. पीडब्लूडी रोड से निर्भयडिहरा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 17. मोपती पुल से पनवारी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 18. पीरो सिकरहटा रोड से बसौरी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 19. फतेपुर कोसडिहरा कैनाल पीएमएसजीवाई रोड से निर्भयडिहरा पथ तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 20. नोनाडिह गड़हनी रोड से बसरा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 21. आरईओ रोड से महादेवपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 22. कुरमुरी रोड से टीजीरो 3 रोड से धनगावां तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 23. खुटहां बाजार से मिल्की सौना तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 24. पीरो सिकरहटा मेन रोड से सिकरहटा टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 25. सहार मेन रोड से डिहरी टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 26. आरईओ रोड से बजरेयां तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 27. आरईओ रोड से बैसाडीह तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 28. पीरो सिकरहटा रोड से बचरी ग्राम तक सड़क का जीर्णाेद्वार,  29. पीडब्लूडी रोड से जैसीडीह गांव तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 30. आरा-सासाराम रोड से गरहथा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 31. पीडब्लूडी रोड से बसावन टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 32. पीडब्लूडी रोड से देवचंदा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 33. बंगौटी से पुरहरा महादलित टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 34. धनछुहां से चौरी लख तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 35. खैरा ग्राम से करबासीन तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 36. टीजीरो-1 से सखुआना तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 37. अंधारी पीएमएसजीवाई रोड से धर्मपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार,  38. पीडब्लूडी रोड से गोविंदडीह तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 39. आरा-सासाराम रोड से सहेजनी वैसाडीह तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 40. कैनाल रोड से एकवारी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 41. अंधारी धर्मपुर मोड़ से अटपा तक सड़क का जीर्णाेद्वार,  42. फतेपुर से कोसडीहरा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 43. फतेपुर से चकिया तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 44. सेदहा से बेलडीहरी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 45. कुसुमी से सारा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 46. कुरमुरी से तरारी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 47. मोपती मेला महावीरगंज से चौरी भाया पनवारी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 48. गोपती मेल से मोआपकला गांव तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 49. टीजीरो-1 पीडब्लू रोड से इमादपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 50. टीजीरो-2 पीडब्लू रोड से नवाडीह तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 51. टीजीरो-2 से मोआपखुर्द तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 52.टीजीरो-2 हाई स्कूल से सिकहरटा बैंक तक सड़क का जीर्णोद्वार, 53.मिश्री कर्मा से शिवपुर बोर्डर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 54. टीजीरो-3 कुरमुरी रोड से गंगटी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 55. नहर रोड से गोपालपुर बकसंडा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 56. टीजीरो-5 बुढ़ी जेठवार से अकरूआं तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 57. पीडब्लूडी रोड से नउआ तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 58. टीजीरो-32. टीजीरो-3 से रन्नी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 59. तरारी मेन रोड से बड़का गांव तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 60. सैदनपुर से इंगलिशपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 61. टीजीरो-5 आरईओ रोड से शंकरडीह तक सड़क का जीर्णाेद्वार,62. टीजीरो - 2 पीडब्लूडी रोड से जगजीवनापुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 63. कुसुमी से बरसी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 64. टीजीरो-2 से सिकरौलत तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 65. बागर रोड़ से गुढ़वा टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार,  66. टीजीरो-5 आरईओ० रोड से जेठवार भटट तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 67. बिहटा से बिहटा महादलित टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 68. टीजीरोड-3 तरारी रोड से इटहरी महादलित टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 69. टीजीरो - 36, टीजीरो-4 सदनपुर रोड से डिहरी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 70. कुरमुरी रोड टीजीरो-3 से बरसी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 71. पीरो बिहटा रोड से बहादुरपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 72. नोनार बिहटा मेन रोड से बुढ़वा महादेव तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 73. एलजीरो-35 तेतरडीह से बसमनपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 74. टीजीरो-1 से विशुनपुर से बरूहीं मठिया तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 75. टीजीरो-2 महादलित टोला से एकवारी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 76. टीजीरो-33 से कुढ़वा टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 77. टीजीरो-2 पीडब्लूडी रोड से गुलजारपुर तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 78. कैनाल रोड से कोनी तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 79. एलजीरो-37 से कनपहरी होते हुए भटठ विगहा तक सड़क का जीर्णाेद्वार,  80. कैनाल रोड से ओझवलिया तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 81. टीजीरो-1 सहार से पेउर सहार टोला तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 82. कैनाल रोड से पुरहरा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 83. सहार बस स्टैण्ड से अवगीला थाना तक सड़क का जीर्णाेद्वार,  84. टीजीरो-3 बिहटा कैनाल रोड से नीमा तक सड़क का जीर्णाेद्वार, 85. टीजीरो-2 अनुआ से डिहरी टोला होते हुए कोरनडीहरी तक सड़क का जीर्णाेद्वार.


आलोक कुमार


भाजपा के जल प्रबंधन प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ शरण ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया

 पाँचों राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकारः डा0 अखिलेश


पटना। प्रतिष्ठित नेताओं द्वारा भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आने का सिलसिला जारी है। मुजफ्फरपुर की भाजपा नेत्री चंदा देवी आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया। इतना ही नहीं वह 2011 से 2016 के बीच जिला परिषद की अध्यक्ष भी रहीं और उनके पति संजय गुप्ता कुढ़नी के भाजपा विधायक केदार गुप्ता के सगे छोटे भाई हैं और वहां के पैक्स अध्यक्ष हैं। 

    इसके अलावा भाजपा के जल प्रबंधन प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ शरण ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया। इस उपलक्ष्य में आज प्रदेश पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने कांग्रेस में उनका स्वागत करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवायी। 

       डा0 सिंह ने कहा कि लोगों का भाजपा से मोह भंग हो रहा है और लोग भाजपा नेतृत्व से उब चुके हैं इसलिए बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता भाजपा का परित्याग कर रहे हैं। 

     मीडिया द्वारा देश के पाँच राज्यों में चुनाव की घोषणा के संदर्भ में पूछे गये सवाल के जबाव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैं चुनाव आयोग के निर्णय का स्वागत करता हूँ और मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस पांचों राज्यों मशलन मिजोरम, छत्तिसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगना में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि मोदी और भाजपा का झूठ और फरेब का पोल खुल चुका है और लोग उनसे मुक्ति पाने के लिए वेचौन हैं। 

     आज के इस मिलन समारोह में जो नेता शामिल थे उनमें प्रमुख हैं विधायक बिजेन्द्र चौधरी, आनन्द शंकर, बंटी चौधरी, कपिलदेव प्रसाद यादव, राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, इरशाद हुसैन, निर्मल वर्मा, आनन्द माधव, आलोक हर्ष, धर्मवीर शुक्ला, डा0 विनोद शर्मा, राजकिशोर सिंह, आशुतोष शर्मा, उमर सैफुल्ला खां, मंटन सिंह, अरविन्द मुकुल, निधि पाण्डेय, अविनाश शर्मा, मृणाल अनामय, फिरोज हसन, अरूणा सिंह।


आलोक कुमार