शुरूआती दौर में 82 शिविर में
21565 को बढ़ाने के बाद 89 शिविर में
23273 पनाह लिये थे

इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग की मंत्री डा0 रेणु कुमारी और विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी नाव से गंगा नदी से घिरे बाढ़ पीड़ितों के बीच में पहुंच रहे हैं। जो अभी भी राहत शिविर में नहीं आये हैं। उनको शिविर में जाने का सुझाव और व्यवस्था कर रहे हैं। अगर शिविर में नहीं आते हैं तो उनको सूखा सामग्री दी जा रही है। वहीं शिविर में रहने वालों ने आरोप लगाया है कि समुचित सुविधा शिविर में नहीं दी जा रही है। क्षेत्र के बाहर का आदमी कहकर राहत से महरूम किया जा रहा है।
आपदा प्रबंधन विभाग से जारी जानकारी के अनुसार पटना जिले में 6 जगहों पर शिविर लगाया गया है। इसमें
2836 बाढ़ पीड़ित रह रहे हैं। भोजपुर जिले में 23 जगहों पर शिविर लगाकर
3500 लोगों को सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। बेगुसराय जिले में 21 जगहों पर शिविर लगाकर
6000 लोगों को पनाह दिया गया है। मुंगेर जिले में 23 जगहों पर शिविर लगाकर
16433 लोगों को राहत दी जा रही है। समस्तीपुर जिले मे 3 जगहों पर
1800 लोग फायदा उठा रहे हैं। भागलपुर जिले में 10 जगहों पर शिविर लगाकर
1672 लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा हैं वैशाली जिले में मात्रः 1 शिविर लगाकर
1135 लोगों को सुविधा दी जा रही है।
आलोक कुमार