Wednesday, 2 March 2022

 नालंदा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला है नालंदा. यहां के अमीत कुमार अनल कहते हैं कि पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भी भ्रष्टाचार चरम पर है, चाहे जन्म प्रमाण पत्र हो या मृत्यु प्रमाण पत्र बिना पैसा दिए नहीं मिलता है, कृपया करके जाँच करवायें.यह हाल सदर अस्पताल में भी है.यहां पर चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाने के लिए अवैध रूप से राशि की वसूली की जाती है. इसका वीडियों वायरल हो गया है. वायरल वीडियो प्रकरण में जिलाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.

नव नियोजित शिक्षकों के चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाने के लिए सदर अस्पताल में अवैध रूप से राशि की वसूली किए जाने का वीडियो विगत दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ को मामले की जांच का निदेश दिया था. जांच समिति द्वारा अपने जांच रिपोर्ट में सुरेश कुमार चैधरी, कार्यालय परिचारी, सदर अस्पताल, बिहार शरीफ द्वारा अवैध रूप से राशि की वसूली किये जाने की पुष्टि की गई है. जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिलाधिकारी ने सुरेश कुमार चैधरी, कार्यालय परिचारी के विरुद्ध प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है।  दोषी कर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का भी संचालन सुनिश्चित करते हुए सेवा मुक्त करने की कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

इस प्रकरण में अन्य लोगों के संलिप्तता की संभावना की भी बात आई है, जिसकी पुष्टि इस जांच में नहीं हो पाई है. अन्य संभावित संलिप्त लोगों की जांच के लिए जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता नालंदा की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय निगरानी धावा दल को जिम्मेदारी दी है.निगरानी समिति के जांच रिपोर्ट के आधार पर अन्य संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.


No comments: