Thursday 21 November 2013

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना पर राज्य स्तरीय जन संवाद



पटना। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना पर राज्य स्तर जन संवाद का आयोजन किया गया है। इसका आयोजन अनुग्रह नारायण समाज अध्ययन संस्थान में 11 बजे से किया गया है। प्रगति  ग्रामीण विकास समिति के सचिव प्रदीप प्रियदर्शी आगत अतिथियों का स्वागत करेंगे। इसके बाद जनाव अरमान के द्वारा आरएसबीवाई के बारे में जानकारी देंगे। पूअरेस्ट एरिया सिविल सोसायटी पैक्स के सहयोग से प्रगति ग्रामीण विकास समिति के कार्यरत 8 जिलों के बादे में अनिमेश निरंजन जानकारी देंगे।

इस अवसर पर हरि मंडल, विशुनधारी यादव, नागेन्द्र कुमार और देवंती देवी के द्वारा केस स्ट्डी पेश किया जाएगा। इसके खुला सत्र होगा। इसका संचालन अनिमेश निरंजन और प्रदीप प्रियदर्शी करेंगे।  राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विध्यानंद विकल, राज्य अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष बाबूलाल टुडू, पीएमसीएच के डाक्टर रजनीश, श्रम विभाग के संयुक्त अधीक्षक शैलेश कुमार झा, अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष सुधा वर्गीज और चाम के निदेशक सकील मुख्य वक्ता होंगे।
द्वितीय सत्र में भी केस स्ट्डी राजेश कुमार, कामोद पासवान,लाल बहादूर और बिनोद पासवान पेश करेंगे। जन संवाद को संक्षिप्तीकरण प्रदीप प्रियदर्शी और अन्य करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन विजय गोरैया करेंगे।
आलोक कुमार