Sunday, 26 January 2014

गणतंत्र दिवस के पावन शुभ अवसर पर

गणतंत्र दिवस के पावन शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक 

शुभकामनायें !!

 है प्रीत जहाँ की रीत सदा मैं गीत वहाँ के गाती हूँ भारत का रहने वाली हूँ 

भारत की बात सुनाती हूँ इतनी ममता नदियों को भी जहाँ माता कहके 

बुलाते है इतना आदर इन्सान तो क्या पत्थर भी पूजे जातें है इस धरती पे

मैंने जनम लिया ये सोच के मैं इतराती हूँ भारत का रहने वाली हूँ भारत 

की बात सुनाती हूँ है प्रीत जहाँ की रीत सदा मैं गीत वहाँ के गाती हूँ भारत 

की रहने वाली हूँ भारत की बात सुनाती हूँ

Kanchan