पटना। बापू के जन्म दिन 2 अक्तूबर से पैगाम-ए-मोहब्बत का प्रसार और प्रचार किया जा रहा है। इसका समापन बापू के शहादत दिवस 30 जनवरी को होगा। शहादत दिवस पर 11 बजे से 11 बजकर 2 मिनट तक बापू को मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा।

सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार प्रसाद ने कहा कि बेलीरोड-दानापुर मुख्य मार्ग पर स्थित बेलीरोड आॅवर ब्रिज की पश्चिमी तरह मानव श्रृखंला बनाएंगे। मावन श्रृखंला बनाने के लिए लोग साढे़ बजे जमा होंगे। इसके बाद नफरत और हिंसा के खिलाफ दो मिनट का सत्याग्रह ठीक 11 बजे शुरू हो जाएगा। इसके 2 मिनट बाद सत्याग्रह समाप्त हो जाएगा। सभी साम्प्रदायिक एकता के पक्षधार और पेरोकारों से निवेदन किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित होकर साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ आवाज बुलंद और शक्ति का इजहार करें।
आलोक कुमार