Wednesday 23 July 2014

सरकारी विघालयों में अध्ययनरत बच्चों को बोद्धिक विकास होने लगा


बेगूसराय। आजकल निजी विघालयों की ही तरह सरकारी विघालयों में भी तरह - तरह के कार्यक्रम आयोजित होने लगा है। ऐसा करने से सरकारी विघालयों में अध्ययनरत बच्चों को बोद्धिक विकास होने लगता है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाकर सरकारी स्कूल के बच्चों में गणित की समझ और अभिरुचि विकसित पैदा करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। ऐसा करने से बच्चों के बीच में आपसी सकारात्मक प्रतिस्पर्धा शुरू हो गयी। इसमें शामिल होने से बच्चों के हौसले में इजाफा और उनके हुनर में निखार गया।
कुछ ऐसे ही अन्य महती उद्देश्यों को केन्द्रित कर 22.07.2014 को संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय डुमरी , बेगूसराय के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के वर्ग पंचम से अष्टम तक के छात्रों के बीच में गणित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी विद्यालय के कक्षा पंचम से अष्टम वर्ग के पाँच - पाँच छात्रों की टोली बनायी गयी। इस तरह कुल 118 छात्र प्रतियोगिता में शामिल हुए जिसमें प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे इस प्रकार हैं .............
अष्टम वर्ग के नीतीश कुमार ( प्रथम ), लक्ष्मी कुमारी ( द्वितीय ), सपना कुमारी ( तृतीय )- . वि . मीरगंज। सप्तम वर्ग के आशुतोष कुमार ( प्रथम ) . वि . इटवा , अप्पू ( द्वितीय ), विकेश ( तृतीय ), . वि . कमरुद्दीनपुर षष्ट वर्ग के अमन कुमार ( प्रथम ), दिलीप कुमार ( द्वितीय ), पप्पू कुमार ( तृतीय ), . वि . कमरुद्दीनपुर पंचम वर्ग की कृति कुमारी ( प्रथम ), . वि . डुमरी , ओम कुमार , ( द्वितीय ) . वि . कमरुद्दीनपुर एवं मोसम कुमारी ( द्वितीय ), प्रा . वि . नौरंगा , कृष्ण कुमार ( तृतीय ), . वि . इटवा
The fact of the information Anupama Singh said the are.

Alok Kumar

No comments: