Saturday 8 November 2014

मेरी मर्जी के अनुसार ही भाड़ा में कम करने के मूड में टेम्पों चालक नहीं


पटना। जिला प्रशासन के द्वारा वाहनों के भाड़ा में कमी लाने को प्रयास चल रहा  हैं। फिलवक्त कामयाबी नहीं मिल रही है। वहीं मेरी मर्जी के अनुसार टेम्पों चालक भाड़ा में कमी लाने के मूड में नहीं हैं। कुर्जी से स्टेशन तक जाने वाले टेम्पों के चालक कहते हैं, सब कोई भाड़ा में कमी कर देंगे। तब जाकर हम भी कम कर देंगे। आखिर भाड़ा में कमी करने का प्रयास कौन करेंगा? अभी भी यात्री पूर्ववत भाड़ा देने को मजबूर हैं। टेम्पों चालकों का कहना है कि आप अखबारों में छाप दें या टी.वी. पर प्रसारित कर दें। कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप फोटों खींच लिए हैं। छाप दें। कोई बाल बाका नहीं कर सकता है।

आलोक कुमार

No comments: