28 नवम्बर को सुबह साढ़े छह बजे द्यायल हो गयी थीं
2 जगहों की हड्डी टूटी

नीतीश कुमार की मां रिंकु कुमारी ने बताया
कि 27 नवम्बर की शाम 5 बजे से 24 घंटे का जत्थेवार अनशन
आरंभ किया। सुबह उठने के बाद 28 नवम्बर को शौचक्रिया करने सुलभ शौचालय की
ओर जा रही थीं। इतने में तेज गति आ रही इनौवा गाड़ी धक्का मार दी। उस समय साढ़े 6 बज रहा था। मोबाइल करके 108 नम्बर की एम्बुलेंस गाड़ी
को कॉल किया गया। आधा घंटा में एम्बुलेस गाड़ी आ गयी। पीएमसीएच में भर्त्ती करके
डा.विजय कुमार इलाज करने लगे। बायी पैर में घुटना और एड़ी के पास की हड्डी टूट गयी
है। चिकित्सक ने प्लास्टर कर दिए हैं। पीएमसीएच में इलाज किया गया। दवा-दारू बाहर से
खरीदकर लाना पड़ा।उन्होंने कहा कि पीएमसीएच से 1 दिसम्बर को छुट्टी मिल
गयी है। 2 दिसम्बर से सत्याग्रह
में शामिल हो गए हैं। आज इसी तरह की स्थिति हमलोगों की हो गयी है। अभी तक सरकार की
ओर से सुनवाई नहीं हो रही है।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment