Friday 26 December 2014

गौशाला में अवतरित बालक येसु को देखने वालों की लगातार भीड़



पटना। एक साधारण परिवार में जन्म लेने वाले बालक येसु को देखने वालों की लगातार भीड़ बनी है। प्रेरितों की रानी ईश मंदिर के परिसर में निर्मित गौशाले में पड़ा नन्हा बालक येसु को देखने आने वाले लोगों ने दुआ करते और दान भी करते देखे गए। बगल में माता मरियम की प्रतिमा के सामने कैंडल लाइट करते हैं। वहीं इस तरह के दृश्य को मोबाइल में कैद करने वाले पीछे नहीं रहे। लगातार मोबाइल से दृश्य को कैद करते रहे। गौरतलब है कि मध्यरात्रि और प्रातःकालीन मिस्सा पूजा में भाग लेकर ईसाई धर्मावलम्बी द्यर चले गए थे। ऐसे लोग पकवान बनाने में लग गए।तो दूसरी ओर गैर ईसाई बालक येसु का दर्शन करने आते रहे। भीड़ पर नजर रखने के लिए दीघा थाना की पुलिस मुस्तैद दिखी। किसी तरह की अप्रिय घटना होने की खबर नहीं है। हाल के दिनों में घर वापसीऔर गया में 400 लोग ईसाई धर्म स्वीकार कर लिए हैं। इसको लेकर प्रशासन चौकसी नजर रखी रही। लगभग मेला ही बन गया था। दीघा-दानापुर मुख्यमार्ग पर चार्ट, बैलून, कोल्ड ड्रिक्स बचने वाले सक्रिय हो गए। वहीं गया में स्थित कुष्ठ रोगी आश्रम से एक दर्जन कुष्ठ रोगी आ गए। दानवीरों ने दान करने में कौताही नहीं बरते।

आलोक कुमार

No comments: