शनिवार को पीएमसीएच में आंशिक हड़ताल
परिचारिकाओं ने कि कहा हमलोग मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं
पटना। पीएमसीएच परिसर में 20 नवम्बर
से
हड़ताल
जारी
है।
आज
पीएमसीएच
की
‘ए’ श्रेणी की परिचारिकाओं ने काला बिल्ला लगाकर हड़ताल किए। इनके समर्थन में अन्य परिचारिकाओं ने काला बिल्ला लगाकर भी कार्यसेवा करते देखी गयी। सत्याग्रह करने वाली परिचारिकाएं कहती हैं कि हमलोग मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। सरकार पर दबाव बनाने के लिए दो दिन काला बिल्ला लगा रहे हैं। शनिवार को पीएमसीएच में आंशिक हड़ताल रहेगी। उस दिन हड़ताल को चलने नहीं देंगे। परिचारिकाओं की एक सूत्री मांग है कि सभी संविदा में बहाल को स्थायी कर दिया जाए। इसके इतर मानने वाले नहीं हैं।
परिचारिकाओं ने कि कहा हमलोग मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं

आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment