Wednesday, 7 January 2015

पानी से भरा गड्ढा के बगल में आशियाना

पटना। पूर्व मध्य रेल कार्य करने के दरम्यान विस्थापित होने वाले 15 लोगों को अस्थायी तौर से बसाया गया है। इन दिनों दीघा से सोनपुर तक रेल-सह-सड़क निर्माण जोरशोर से जारी है। रेलखंड को मजबूती प्रदान करने के लिए मिट्टी भराई जारी है। इसके जद में दीघा बिन्दटोली के लोग आ रहे थे। यहां के 15 झोपड़ी नसीब लोगों को अस्थायी तौर पर बसाया गया है। बगल में पानी से भरा गड्ढा है। बच्चों को खतरा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।दीघा रेल सह सड़क पुल के एप्रोच ट्रैक व रोड की बाधा दूर हो गई है। जिला प्रशासन ने दीघा तरफ से लोगों की ओर से खड़ी की जा रही समस्याओं को हल कर लिया गया है। एप्रोच रोड व ट्रैक  के लिए अधिग्रहित जमीन में 19 गरीबों का घर बना हुआ था।इनको अलग बसाने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है।डीएम ने भी सहमति दे दी है। एक रूपए की लीज पर मालिकाना हक पर डीएम अभय कुमार सिह ने बताया कि एप्रोच  मार्ग में बसे 19 लोगों अलग बसाने के लिए जमीन चिन्हित कर दी गई है। ये सभी शहरी गरीब है। उन्हें एक रूपए की लीज राशि पर जमीन का स्वामीत्व दिया जाएगा।  
आलोक कुमार

No comments: