Wednesday, 7 January 2015

आखिरकार स्वच्छता अभियान का धज्जिया उड़ाया जा रहा है?


पटना। इन दिनों बांसघाट स्थित विघुत शवगार गृह की मरम्मत किया जा रहा है। इसके कारण यूनिट को बंद कर दिया गया है। एक माह से बंद है। 15 दिनों के अंदर तैयार होने की संभावना है। सिमेंट से निर्मित धूआं निकाले वाले स्तंभ के बदल लोहा से निर्माण किया जा रहा है। इसके कारण मृत शरीर को अंतिम क्रिया गंगा किनारे ही किया जा रहा है। अब आप देख सकते हैं। दाह संस्कार करने के बाद गंदगी प्रसार करके चल जाते हैं। आखिरकार स्वच्छता अभियान का धज्जिया उड़ाया जा रहा है।
आलोक कुमार

No comments: