Tuesday, 17 March 2015

वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल 18 मार्च से

प्रथम क्वार्टर फाइनल श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच में

पहली बार एशिया के चार टीम क्वार्टर फाइनल में

पटना। यह यकीन करके रख लें। इस बार पहली बार एशिया के चार टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किए हैं। प्रथम क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के साथ भिड़त है। हालिया प्रदर्शन के बल पर श्रीलंका की जीत निश्चित है। तब श्रीलंका धमाकेदार से सेमी फाइनल में में प्रवेश कर लेगा। 18 मार्च को पता चलेगा और श्रीलंका में जीत उत्सव मनाया जाएगा।

इसके बाद द्वितीय क्वार्टर फाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच में टक्कर है। पूल बी में लगातार 6 मैच जीतकर धोनी के शेरों के विश्वास सातवें आसमान पर है। 19 मार्च को बांग्लादेश  को पटकनी देने को आतुर हैं। वैसे तो टीम इंडिया के शेर बांग्लादेश  को मामूली ढंग से नहीं ले रहे हैं। 17 मार्च 2007 में बांग्लादेश  ने टीम इंडिया को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ने नहीं दिया। अगर आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो टीम इंडिया औरबांग्लादेश  के साथ 27 बार भिड़ंत हुई है। इसमें 24 में टीम इंडिया और 3 में बांग्लादेश  विजयी हुए। वर्ल्ड कप में 2 बार भिड़े और एक-एक विजय दर्ज किए। वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को तीसरी बार पराजित करने को टीम इंडिया बेताब हैं। यहां पर टीम इंडिया छलांग लगाकर सेमी फाइनल में पहुंच ही जाएगा। देशवासी एक बार फिर से 19 मार्च को होली और दीवाली मनाने को मूड हैं।

दो क्वार्टर फाइनल होने के बाद 20 मार्च को तीसरे क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ंत है। हार खाने के बाद पाकिस्तान जाग उठा है। लगातार दो मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं। किसी तरह से ऑस्ट्रेलिया को हराकर पाकिस्तान सेमी फाइनल में पहुंचना तय है। इस तरह पाकिस्तान में खुशी का माहौल व्याप्त हो जाएगा। एक बार फिर चिरप्रतिद्वदी सेमी फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच में भिड़ंत होने की संभावना है।

तीन क्वार्टर फाइनल के बाद चौथे क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के साथ मैच 21 मार्च को खेला जाएगा। इसमें निश्चित तौर पर न्यूजीलैंड को जीत मिलना तय है। न्यूजीलैंड ने पूल ए में 6 मैच जीतकर आयी है। मगर वेस्टइंडीज भी कम नहीं है। अगर क्रिस गेल का बल्ला चला तो न्यूजीलैंड चारों खाने चित हो सकता है। फिर भी न्यूजीलैंड की जीत निश्चित है। इस तरह सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड को पहुंचना तय है।


आलोक कुमार


No comments: