Tuesday, 17 March 2015

पंजाब के पूर्व डीजीपी जूलियो रिबेरो ने कड़े शब्दों में निंदा किए

पीएमओ ने हरियाणा और पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट पेश करने को कहा


नयी दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी चिन्तित हैं। यह जानना चाहा कि अबतक क्या कार्रवाई सरकार ने की है? वहीं इस मसले पर पीएमओ ने हरियाणा और पश्चिम बंगाल की सरकार से रिपोर्ट पेश करने को कहा है। देखना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद पीएमओ के द्वारा क्या कार्रवाई की जा रही है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कहते हैं कि हिसार के कैमरी गांव के फादर सुभाष चांद के द्वारा धर्मान्तरण कराया जा रहा था। इससे आक्रोशित होकर लोगों ने चर्च को तोड़ दिया है। इस मसले को लेकर फादर सुभाष चांद ने थाने में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी होने की सूचना नहीं है। वहीं पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के रानाघाट गांव में 71 वर्षीया सिस्टर सुपेरियर के साथ सामूहिक बलात्कार करने के मामले में बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस अक्षम साबित हो रही है।

अपने ही घर में बेगाना बन बैठे हैं मुम्बई के पूर्व कमिश्नर 86 वर्षीय जूलियो रिबेरो। पंजाब के पूर्व डीजीपी जूलियो रिबेरो ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद अल्पसंख्यकों पर जुल्म होने लगा है। चर्च और स्कूलों पर निशाना साधा जा रहा है। बहुत दुःख हो रहा है। आगे क्या सोचकर कांप जाते हैं। उन्होंने पीएम से आग्रह करके ठोस निर्णय लेने को कहा है।


आलोक कुमार

No comments: