Tuesday, 31 March 2015

बटाईदारों ने मुख्यमंत्री से कहा कि हमलोग भी हैं


पटना.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ध्यान देंगे। आप मुआवजा देने की घोषणा करने वाले हैं। इस बार भी किसानों को ओलावृष्टि,वज्रपात,ठंडक आदि का नाम देकर फसल की बर्बादी का मुआवजा देंगे। आपको स्मरण होगा कि किसानों की जमीन मालगुजारी पर लेकर खेती करने वाले बटाईदारों को भी मुआवजा देने की सुनिश्चित व्यवस्था करनी चाहिए। इस बार चुनाव भी होना है। इसके आलोक में किसान के साथ बटाईदारों को भी खुश करने का प्रबंध करना चाहिए।

दीघा में बिन्दटोली है। यहां पर दीघा-सोनपुर रेलखंड सह सड़क निर्माण हो रहा है। यहां के गरीब लोग मालगुजारी पर खेत लेकर खेती करते हैं। पटना दियारा और सोनपुर दियारा क्षेत्र में खेती करते हैं। इन बटाईदार किसानों को भी जरूर से मुआवजा मिलना चाहिए। इसी तरह कई जगहों पर महिलाएं भी सामूहिक खेती करती हैं। इनको भी खोज निकालने की जरूरत है। इनको भी मुआवजा जरूर मिलना चाहिए।


आलोक कुमार

No comments: