इस साल का अंतिम क्रूस रास्ता को खास बनाकर पेश करेंगे
गुड फ्राइडे के अवसर पर उपवास और परहेज
पटना। आज गुड फ्राइडे है। आज ही ईसा मसीह को सलीब पर चढ़ाकर मार डाला गया था।इसको लेकर संपूण संसार में मातम है।खासकर ईसाई समुदाय और अन्य लोग गमगीन है।आज के दिन सार्वजनिक छुट्टी घोषित कर दिया गया है।
ईसा मसीह के शहादत दिवस गुड फ्राइडे के अवसर परः राजधानी के कई हिस्से में गुड फ्राइडे के अवसर पर अनेकानेक कार्यक्रम होने वाला है। माता कलीसिया के आदेश पर आज तमाम ईसाई समुदाय उपवास और परहेज रखेंगे। आदेश के अनुसार सयाने लोग उपवास करेंगे। वहीं बुजुर्ग और बच्चे परहेज रखेंगे।धार्मिक आयोजनों में भाग लेने के बाद संध्या समय में उपवास और परहेज तोड़ा जाएगा।
ईसा मसीह के दुखभोग पर जीवंत झांकीः पहली बार चर्च परिसर के बाहर से क्रूस रास्ता शुरू की जाएगी। कुर्जी पल्ली के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालु लोयला उच्च विघालय में एकत्रित होंगे। सुबह साढ़े पांच बजे से लघु प्रार्थना शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद ईसा मसीह के दुखभोग पर जीवंत झांकी निकाली जाएगी। इस झांकी को देखने के लिए श्रद्धालु रोड पर आगवानी करने के लिए खड़ा रहेंगे। झांकी के अंत में लोग झांकी में मिलते ही चले जाएंगे। प्रेरितों की महारानी ईश मंदिर में पहुंचकर झांकी 14 मुकाम में तब्दील हो जाएगी। यहां पर सुबह साढे़ छह बजे से 14 मुकाम शुरू होगा। इसके बाद दोपहर साढे़ तीन बजे से धर्मविधि शुरू होगी। सेक्रेट हार्ट चर्च,पाटलिपुत्र में तीन बजे से, नोट्रडेम एकेडमी में साढे़ चार बजे से , आईजीआईएमएस में चार बजे से,एक्सटीटीआई में तीन बजे से और संत मेरी , एजी कॉलोनी में भी तीन बजे से धार्मिक कार्यक्रम शुरू होगा। अपने-अपने चर्च में आयोजित धर्मविधि में शामिल होंगे।
सलीब पर लटके ईसा के उत्पन्न घाव पर करेंगे चुम्बनः चालीस दिनों तक दुख तकलीफ सहने वाले ईसा मसीह। इसके बाद साजिश के तहत महायाजकों के द्वारा सलीब पर ईसा मसीह को चढ़ाया गया। सिर पर कांटों का ताज पहनाया। दोनों पैरों को और हाथसलीब लीबसमापन के बाद घर जाकर श्रद्धालु उपवास और परहेज तोड़ेंगे।
सद्भावना प्रार्थना सभाः बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक सिसिल साह ने बताया कि 11 बजे से सद्भावना प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। एंग्लो-इंडियन समुदाय के द्वारा कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल में और सेक्रेट हार्ट चर्च,पाटलिपुत्र के लोगों के द्वारा चर्च में रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगा।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment