Thursday, 11 June 2015

पंचायत तकनीकी सहायक संघ, के बैनर तले चार सूत्री मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर

कैमूर। बिहार में संविदा पर बहाल कर्मी आंदोलन के मूड में हैं। राजधानी पटना में बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे हैं। इनका इकलौता माँग है कि सरकार पंचायत रोजगार सेवकों को पंचायत सचिव के पद पर पदोन्नत कर दें। वहीं राज्य स्थायी पंचायत तकनीकी सहायक संघ,बिहार के नेतृत्व में चार सूत्री मांगों को लेकर 10 जून 2015 से सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। आज द्वितीय दिन है।

इसके पहले जिला पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा,भभुआ( कैमूर) को 3 जून 2015 को तारकेश्वर सिंह, विजय कुमार, अजय कुमार विनय बहादूर तिवारी का हस्ताक्षरयुक्त पत्रांक 01 के माध्यम से जानकारी दी गयी। हमलोग पंचायत तकनीकी सहायक संघ,जिला इकाई-कैमूर अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर जाएंगे।इस बाबत तारकेश्वर सिंह कहते हैं कि बाजाप्ता 4 जून 2015 कार्यालय में पत्र देकर प्राप्ति पत्र प्राप्त कर लिए। इस ओर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर हमलोग सामूहिक अवकाश पर चले गए।

विजय कुमार कहते हैं कि हमलोगों की चार सूत्री माँग है। अव्वल योग्यता के अनुरूप स्थायी समायोजन किया जाय।समय पर मानदेय का भुगतान किया जाय। अन्य कल्याणकारी सरकारी योजनाओं जैसे इपीएम चिकित्सा बीमा कराना का समुचित लाभ दिया जाय। जांच सुधारात्मक और भयादोहन मुक्त हो।

अब देखना है कि चुनावी मौसम में सरकार के द्वारा क्या कदम उठाया जा रहा है?यह तो आने वाले कल में ही पता चल सकेगा।


आलोक कुमार

No comments: